RRB/RRC Group D Exam 2022: इस तारीख तक दूर हो सकता है CBT परीक्षा का कन्फ्यूजन
भारतीय रेलवे में ग्रुप D के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए 23 फरवरी से शुरू होने वाली लिखित परीक्षा स्थगित करने के बाद रेलवे द्वारा बनाई गई कमिटी ने काम करना शुरू कर दिया है और अभ्यर्थी इसके समक्ष 16 फरवरी 2022 तक अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। इस भर्ती में रेलवे द्वारा एक नए चरण की परीक्षा (CBT 2) जोड़े जाने के बाद अभ्यर्थियों ने देश भर में कई जगह विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद अभ्यर्थियों के भारी विरोध को देखते हुए रेलवे ने इस परीक्षा को स्थगित करते हुए छात्रों की समस्याओं का समाधान करने के लिए एक उच्चस्तरीय कमिटी का गठन किया है।
जान लें CBT के आयोजन से जुड़ी ये जरूरी बात
रेलवे द्वारा गठित कमिटी को अभ्यर्थियों की सभी समस्याओं पर विचार करके उसे हल करने में कितना समय लगेगा, इस बात की जानकारी अभी नहीं दी गई है। हालांकि, अभ्यर्थी 16 फरवरी 2022तक अपनी समस्याएं इस कमिटी तक भेज सकते हैं और यह कमिटी अभ्यर्थियों की शिकायतों और सुझावों की समीक्षा के बाद 4 मार्च 2022 तक आरआरबी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इसी आधार पर यह उम्मीद जताई जा रही है कि शायद 4 मार्च के बाद रेलवे इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कितने फेज में आयोजित होगी इसकी घोषणा कर सकती है।
लिखित परीक्षा के बाद दो तरह की दौड़ में भी होना होगा शामिल :
इस भर्ती के लिए कितने चरण की लिखित परीक्षा होगी, यह तो अभ्यर्थियों को बाद में पता चलेगा। लेकिन नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थियों को दो तरह के दौड़ की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। दरअसल लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) से भी गुजरना होगा और इस दौरान उन्हें 2 तरह की दौड़ में हिस्सा होना होगा। पुरुष अभ्यर्थियों को पहले चरण की दौड़ में 35 किलोग्राम का वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करनी होगी और महिला अभ्यर्थियों को इस चरण में 20 किलोग्राम का वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करनी होगी। इस दौरान अभ्यर्थियों को कहीं भी वजन को नीचे नहीं रखना होगा और उन्हें इसके लिए एक ही मौका मिलेगा। दूसरे चरण की दौड़ में पुरुष अभ्यर्थियों को बिना कोई वजन उठाए 4 मिनट 15 सेकंड में 1000 मीटर की दूरी तय करनी होगी। वहीं, महिला अभ्यर्थियों को इस चरण में बिना कोई वजन उठाए 5 मिनट 40 सेकंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें