RRB/RRC Group D Exam 2022: इस भर्ती में होने जा रहे हैं शामिल तो रेलवे से जुड़े इन रोचक प्रश्नों का जरूर कर लें अभ्यास, जानें कब शुरू हो सकती है परीक्षा
भारतीय रेलवे में ग्रुप D के 1.03 लाख पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरा हुए जल्द ही तीन साल हो जाएगा लेकिन इस भर्ती के लिए अभी तक पहले चरण की परीक्षा आयोजित नहीं हुई है जिससे अभ्यर्थी काफी निराश हैं। इस भर्ती के लिए मार्च 2019 में अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए थे और इसमें शामिल होने के लिए 1.15 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए पहले चरण की परीक्षा 2019 में ही होनी थी लेकिन पहले परीक्षा एजेंसी के चयन में देरी और बाद में कोरोना महामारी तथा इसकी चयन प्रक्रिया को लेकर हुए विवाद की वजह से इसके आयोजन में काफी विलंब हुआ है।
कब तक हो सकती है परीक्षा :
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अब बेसब्री से परीक्षा की तारीख तथा चयन प्रक्रिया के बारे में आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि,अभ्यर्थियों को इन जानकारियों के लिए चार मार्च तक का इंतजार करना होगा। दरअसल रेलवे द्वारा इस मुद्दे पर गठित की गई कमिटी अपने सुझाव चार मार्च को रेलवे भर्ती बोर्ड को सौंपेगी। इसलिए इस बारे में स्पष्ट जानकारी चार मार्च के बाद ही सामने आ पाएगी। वहीं,विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कमिटी द्वारा चार मार्च को सुझाव सौंपे जाने के बाद रेलवे जल्द ही परीक्षा का आयोजन कर सकती है।
रेलवे से जुड़े इन प्रश्नों का जरूर कर ले अभ्यास :
अगर आप ग्रुप D भर्ती या रेलवे की अन्य किसी भर्ती में हिस्सा लेने जा रहे हैं तो परीक्षा में शामिल होने से पहले आप रेलवे से जुड़े इन रोचक प्रश्नों का जरूर अभ्यास कर लें :
1. स्वतंत्र भारत के प्रथम रेल मंत्री कौन थे?
उत्तर : जॉन मथाई
2. भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?
उत्तर : 1950
3. भारतीय रेल का " व्हील एंड एक्सल " प्लांट कहाँ स्थित है?
उत्तर : बैंगलोर में
4. भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा किस नगर में आरम्भ की गई?
उत्तर : कोलकाता
5. भारत में सबसे लंबी दूर तय करने वाली रेल कौन सी है?
उत्तर : विवेक एक्सप्रेस (डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी)
6. स्वतंत्र भारत का पहला रेल बजट किन्होंने प्रस्तुत किया था?
उत्तर : जॉन मथाई
7. भारत में पहली बार कंप्यूटरीकृत रेलवे रिजर्वेशन सिस्टम कब और कहाँ चालू हुआ?
उत्तर : नई दिल्ली (1986 में)
8. जीवन रेखा एक्सप्रेस (लाइफ लाइन एक्सप्रेस) किस वर्ष आरम्भ हुई?
उत्तर : 1991 में
9. भारत और बाँग्लादेश के बीच चलने वाली रेल कौन सी है?
उत्तर : मैत्री एक्सप्रेस
10. भारतीय रेलवे का स्थायी शुभंकर क्या है?
उत्तर : भोलू ( गार्ड के रूप में गज हरी बत्ती वाली लालटेन उठाए)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें