Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022

SSC CHSL Exam 2021-22: CHSL परीक्षा में होगी नेगेटिव मार्किंग और लागू होगी नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था, इस भर्ती से जुड़े इन नियमों को जान लें आप



 SSC CHSL Exam 2021-22: CHSL परीक्षा में होगी नेगेटिव मार्किंग और लागू होगी नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था, इस भर्ती से जुड़े इन नियमों को जान लें आप

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) भर्ती प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के बीच काफी लोकप्रिय है और आयोग ने CHSL भर्ती 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन प्रक्रिया एक फरवरी से शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सात मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। आयोग इस भर्ती का आयोजन तकरीबन हर साल करती है और इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को भारत सरकार के विभिन्न विभागों तथा मंत्रालयों में नियुक्त किया जाता है।

परीक्षा में लागू होंगे ये नियम :

CHSL भर्ती 2021 के लिए SSC द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती में नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था लागू होगी। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के टियर 1 की परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए अभ्यर्थियों का 0.50 मार्क्स काट लिया जाएगा। साथ ही नोटिफिकेशन के पैरा 14.5.3 के मुताबिक इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था भी लागू की जाएगी। गौरतलब है कि अलग अलग शिफ्ट्स में आयोजित की जाने वाली परीक्षा के किसी शिफ्ट में कठिन प्रश्न आते हैं, तो किसी शिफ्ट में आसान प्रश्न आते हैं और ऐसी स्थिति में मार्क्स के असमान वितरण को रोकने के लिए परीक्षाओं में नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू की जाती है।

क्या है एग्जाम पैटर्न :

इस भर्ती के लिए आयोजित होने वाली पहले चरण की परीक्षा में अभ्यर्थियों से इंग्लिश, जनरल इंटेलिजेंस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड तथा जनरल अवेयरनेस से 200 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा और अभ्यर्थियों को पूरा पेपर हल करने के लिए एक घंटे का समय मिलेगा। वहीं, दूसरे चरण की परीक्षा डिस्क्रिप्टिव पेपर होगी और इसे पेन पेपर मोड में आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा 100 अंको की होगी और इसे हल करने के लिए अभ्यर्थियों को एक घंटे का समय मिलेगा। तीसरे और आखिरी चरण की परीक्षा में अभ्यर्थियों को पद की जरूरत के अनुसार स्किल टेस्ट या टाइपिंग टेस्ट में हिस्सा लेना होगा।

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें