21 March 2022 Current Affairs in Hindi | Gk Today Current Affairs
प्रश्न- हाल ही में किस राज्य ने भूमि अभिलेखों तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए “दिशांक ऐप” लॉन्च किया है ?
उत्तर – कर्नाटक
प्रश्न- हाल ही में किस देश ने अगले 5 वर्षों में भारत में 3.2 लाख करोड़ रुपए की निवेश की घोषणा की है ?
उत्तर – जापान
प्रश्न -हाल ही में किस राज्य के सरकार ने महिलाओं के लिए सुषमा स्वराज पुरस्कार की घोषणा की है ?
उत्तर – हरियाणा
प्रश्न- अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस किस तारीख को मनाया जाता है ?
उत्तर – 21 मार्च
प्रश्न-20 मार्च 2022 को विश्व गौरैया दिवस मनाया गया। इस वर्ष की थीम क्या है ?
उत्तर – I Love Sparrows
प्रश्न- पहली बार विश्व गौरैया दिवस किस वर्ष मनाया गया था ?
उत्तर – वर्ष 2010 में
प्रश्न-हाल ही में 19 मार्च 2022 को CRPF का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया है ?
उत्तर – 83वाँ
प्रश्न- हाल ही भारत की यात्रा पर किस देश के प्रधानमंत्री आए है ?
उत्तर – जापान
प्रश्न- हाल ही में SAFF U-18 महिला चैंपियनशिप 2022 का आयोजन कहाँ हुआ है ?
उत्तर – झारखंड
प्रश्न- हाल ही में किस देश में कोवीड 19 वायरस के नए सब-वेरिएंट BA.1 और BA.2 मिले है ?
उत्तर – इजराइल
प्रश्न- वैश्विक खुशहाली रिपोर्ट ( World Happiness Report 2022 ) के अनुसार शीर्ष 5 देश इस प्रकार है –
- फिनलैंड
- डेनमार्क
- आइसलैंड
- स्विट्जरलैंड
- निदरलैंड
प्रश्न- आईसीसी की ओर से फरवरी 2022 के लिए किसे मेल प्लेयर ऑफ द मंथ मैन एवं फीमेल प्लेयर ऑफ द मंथ प्रदान किया गया है?
उत्तर: श्रेयस अय्यर (भारत) एवं एमिला कौर (न्यूजीलैंड).
प्रश्न- राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर: अजय भूषण पांडे (Ajay Bhushan Pandey) को 3 साल की अवधि के लिए राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (National Financial Reporting Authority – NFRA) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.
प्रश्न- कजाखस्तान के अल्माटी में खेली गयी एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप में किस टीम ने पहली बार स्वर्ण पदक जीत लिया है?
उत्तर: भारतीय महिला हैंडबाल टीम.
प्रश्न- रूस की गोलीबारी में किस अमेरिकी स्वतंत्र फोटो पत्रकार एवं फिल्मकार की मौत हो गई है?
उत्तर: पिछले सप्ताह पत्रकार और फिल्मकार ब्रेंट रेनॉड की भी मौत हो गई थी.
प्रश्न- भारतीय रिजर्व बैंक ने किस बैंक को नए ग्राहकों के ऑनबोर्डिंग को रोकने का आदेश दिया है?
उत्तर: पेटीएम पेमेंट्स बैंक.
प्रश्न- हाल ही किस मंत्री द्वारा देश के 49 शिक्षकों को राष्ट्रीय आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
उत्तर: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी.
प्रश्न- रिलायंस रिटेल ने बिग बाजार की जगह अब किसे लॉन्च करने की घोषणा की है?
उत्तर: बिग बाजार की जगह रिलायंस रिटेल का स्मार्ट बाजार लेने वाला है. इसमें कहा गया है कि रिलायंस रिटेल एक नया स्टोर ब्रांड स्मार्ट बाजार शुरू करने जा रही है
प्रश्न- एयर इंडिया का नया चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर: टाटा संस के चीफ एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) को एयर इंडिया (Air India) ने बड़ी जिम्मदारी सौंपी है.
प्रश्न- टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव (30 गेंद) का रिकॉर्ड तोड़कर 28 गेंदों पर अर्द्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं?
उत्तर: ऋषभ पंत.
प्रश्न- नेपाल की किस ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता को इंटरनेशनल वूमेन ऑफ करेज पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
उत्तर: नेपाल (Nepal) की ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता भूमिका श्रेष्ठ (Bhumika Shrestha) को एलजीबीटीआई समुदाय के जीवन में सुधार के वास्ते उनके समर्पण के लिए अमेरिकी विदेश विभाग का प्रतिष्ठित ‘इंटरनेशनल वूमेन ऑफ करेज’ (International Women of Courage) पुरस्कार 2022 दिये जाने की घोषणा की गई है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें