मायावती ने भाजपा पर साधा निशाना, अजीब राजनीति, रोजगार छीनकर दिया मुफ्त राशन
बसपा सुपीमो मायावती ने भाजपा पर निशाना साधा है। कहा है कि यह कैसी राजनीति है कि रोजगार छीनकर मुफ्त राशन दे रहे हैं। ट्विटर के जरिए मायावती ने कहा कि भाजपा कोरोना वैक्सीन व पीड़ितों को राशन देने को यूपी में भुनाने में लगी हुई है।
चुनावी स्वार्थ की खातिर वह ऐसा कर रही है जबकि यह उसकी संवैधानिक जिम्मेदारी बनती है कि वह बेसहारा नागरिकों की मदद करे। यह कर्तव्य नहीं अहसान है किंतु रोजी रोजगार छीनकर मुफ्त राशन व टीका, यह कैसी अजब राजनीति है।
भाजपा कोरोना वैक्सीन व पीड़ितों को राशन देने को यूपी में चुनावी स्वार्थ की खातिर भुनाने में लगी हुई है, जबकि यह उसकी संवैधानिक जिम्मेदारी बनती है कि वह बेसहारा बने नागरिकों की मदद करे। यह कर्तव्य है एहसान नहीं, किन्तु रोजी-रोजगार छीनकर मुफ्त राशन व टीका यह कैसी अजब राजनीति?
— Mayawati (@Mayawati) March 4, 2022
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें