कल से शुरू होंगी बेसिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं, पांच दिन में निपटेंगी परीक्षाएं, देखें कितने बजे से होंगे पेपर
Basic Education Council Exam 2022 : बेसिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं 22 मार्च से शुरू हो रही हैं। परीक्षा कार्यक्रम जारी हो चुका है। पूरे प्रदेश में एक एक ही समय सारिणी और माडल प्रश्न पत्रों से वार्षिक परीक्षाएं होंगी। 22 से 26 मार्च तक परीक्षाएं बिना छुट्टियों के पांच दिन में खत्म हो जाएंगी। एक तो पूरे साल कोरोना के कारण सबसे ज्यादा परिषदीय स्कूलों की पढ़ाई चौपट हुई थी। दूसरा अब परीक्षा कार्यक्रम में एक दिन की छुट्टी नहीं रखी गई है। गरीब परिवारों के पास स्मार्ट फोन न होने के कारण आन लाइन पढ़ाई नहीं हो पाई थी। बीच-बीच में कुल मिलाकर दो महीने भी पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाई।
फरवरी में स्कूल खुलने के बाद चुनाव ड्यूटी में शिक्षक लग गए। जिससे पढ़ाई प्रभावित हुई। इस समस्या को देखते हुए सरल प्रश्न पत्र बनाने पर जोर दिया गया है, जिससे बच्चों को कठिनाई न हो। परिषदीय स्कूलों में कोरोना संक्रमण के दौरान मुहल्ला पाठशाला के तहत शिक्षकों को पढ़ाने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन, कहीं जगह का अभाव तो कहीं शिक्षकों की लापरवाही के कारण मुहल्ला पाठशाला प्रभावी नहीं हुई। घर-घर जाकर बच्चों को काम देने की योजना भी सफल नहीं हो पाई थी। अब बिना पढ़े ही जिले के एक लाख 75 हजार बच्चे परीक्षा देंगे।
दो पालियों में परिषदीय स्कूलों की परीक्षाओं का कार्यक्रमः कक्षा एक से आठवीं तक पहली पाली सुबह 9.30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली 12:30 बजे से 2:30 बजे तक होगी। 22 मार्च को कक्षा एक से पांचवीं तक सभी विषयों की मौखिक परीक्षा होगी। 22 मार्च ही को पहली पाली में कक्षा छह से आठवीं तक बेसिक क्राफ्ट, संबंधित कला, कृषि व गृह शिल्प और दूसरी पाली में कक्षा छह से आठवीं तक खेल एवं शारीरिक शिक्षा व स्काउटिंग की परीक्षाएं होंगी।
23 मार्च को पहली पाली में कक्षा दो व तीन की गणित, कक्षा चार से छह तक हिंदी और कक्षा सात व आठवीं की विज्ञान परीक्षा होगी। 23 मार्च को ही दूसरी पाली में 12:30 बजे से कक्षा तीन से आठवीं तक की संस्कृत व उर्दू परीक्षा होगी। 24 मार्च को प्रथम पाली 9:30 बजे से कक्षा तीन की हिंदी, कक्षा चार से आठवीं तक सामाजिक विषय की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में 12:30 बजे से कक्षा दो से आठवीं तक अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। 25 मार्च को पहली पाली में कक्षा दो हिंदी, कक्षा तीन की सामाजिक विषय, कक्षा चार से आठवीं तक गणित की परीक्षा होगी।
इसी दिन दूसरी में दूसरी पाली में कक्षा तीन से आठीवं तक कला एवं संगीत की परीक्षा होगी। 26 मार्च को पहली पाली में कक्षा तीन से पांचवीं तक कार्यानुभव-भौतिक शिक्षा की परीक्षा होगी। पहली पाली में ही कक्षा छह विज्ञान और कक्षा सातवीं और आठवीं की हिंदी की परीक्षा होगी। इसी दिन दूसरी पाली में कक्षा छह से आठवीं तक पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा होगी। मूल्यांकन कार्य एवं परीक्षाफल 28 से 30 मार्च तक आयोजित होगा।
परीक्षाफल की घोषणा एवं प्रगति रिपोर्ट का वितरण 31 मार्च को होगा। बीएसए बुद्धप्रिय सिंह ने बताया कि कोरोना के कारण बेसिक स्कूलों की पढ़ाई सबसे ज्यादा प्रभावित हुई। इसको ध्यान में रखते हुए प्रश्न पत्र सरल बनाने की कोशिश की गई है। दो पालियों में 22 मार्च से संचालित होंगी। 31 मार्च को परीक्षाफल बटेंगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें