Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 22 मार्च 2022

CUET 2022: 12वीं पास छात्र इन 7 प्वाइंट में समझें कैसे मिलगा सेंट्रल यूनिवर्सिटिज में एडमिशन


 

CUET 2022: 12वीं पास छात्र इन 7 प्वाइंट में समझें कैसे मिलगा सेंट्रल यूनिवर्सिटिज में एडमिशन

इस साल 45 सेंट्रल यूनिवर्सिटिज में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में सेंट्रल यूनिवर्सिटी कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) या सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के माध्यम से एडमिशन होगा।यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने घोषणा की, कि इस परीक्षा का आयोजन जुलाई के पहले सुप्ताह में किया जाएगा।

आइए जानते हैं क्या है CUET?

कॉमन यूनिवर्सिटी टेस्ट यानी CUET को विभिन्न यूनिवर्सिटी में एडमिशन की नई व्यवस्था कहा जा सकता है। जिन छात्रों ने 12वीं पास की हैं या करने वाले हैं, उनके लिए ये जानना जरूरी है।आपको बता दें, यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने बताया है कि, CUET की शुरुआत देश के सभी छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखकर ही की गई है। उन्होंने कहा, यह CUET परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाएगी। इस एंट्रेंस परीक्षा के माध्यम से  सभी यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन किए जाएंगे। हालांकि, इस साल केवल केंद्रीय यूनिवर्सिटी इस परीक्षा के दायरे में आएंगे।

बता दें, परीक्षा के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट cucet.nta.nic.in पर आयोजित किया जाएगा। वहीं परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की ओर से किया जाएगा।

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक

जानें- कैसे होगी परीक्षा क्या होगा पैटर्न

1- CUET नोटिफिकेशन

सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET 2022) या कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, CUET 2022 नोटिस जारी किया गया है। आधिकारिक नोटिस में, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, यूजीसी ने CUET 2022 के लिए व्यापक दिशानिर्देश साझा किए हैं। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए अंडरग्रेजुएट (UG)के साथ-साथ पोस्टग्रेजुएट (PG) में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगी। विस्तृत संरचना और परीक्षा पैटर्न nta.ac.in पर जारी किया जाएगा।

2- CUCET परीक्षा का पैटर्न

सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) प्रवेश परीक्षा CBT (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) के रूप में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी और लगभग होगी।  जिसमें 100 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होंगे। सही उत्तर के लिए आवेदकों को 1 अंक  दिया जाएगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नुकसान होगा। परीक्षा का समय 3 घंटे का होगा।

3- CUCET 2022: सिलेबस

CUCET परीक्षा को तीन सेक्शन में विभाजित किया जाएगा, अर्थात, सेक्शन-A, B और C, जिसमें शामिल हैं। परीक्षा में इंग्लिश लैग्वेंज, जनरल अवेयनेस, मैथेमेटिकल एप्टीट्यूट और डोमेन नॉलेज के  साथ एनालिटिकल स्किल में से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसी के साथ NCERT की पाठ्यपुस्तकों पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। बता दें, CUCET 2022 को 27 डोमेन के लिए आयोजित किया जाएगा, जिसमें अकाउंटेंसी, बायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, परफॉर्मिंग आर्ट्स जैसे डांस, थिएटर, म्यूजिक, आर्ट्स और बहुत कुछ शामिल हैं।

4- CUET इन भाषाओं में होगी परीक्षा

CUET 2022 यूजी कोर्सेज में 13 भाषाओं- हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, उर्दू, असमिया, बंगाली, पंजाबी, ओडिया और अंग्रेजी में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाएगा।

5- CUET के लिए कब से कर सकते हैं आवेदन

CUET UG और CUET PG का आयोजन NTA की ओर से अलग-अलग किया जाएगा। परीक्षा के लिए आवेदन अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू होगा।

6- CUET के लिए कैसे करना होगा आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2- 'application process' लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अपना  डिटेल्स दर्ज करें और आवश्यक क्रेडेंशियल सबमिट करें।

स्टेप 4- एक बार हो जाने के बाद, CUCET  आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें, भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।

7- CUCET 2022: जानें- भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों की लिस्ट

- दिल्ली विश्वविद्यालय

-जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली

-असम विश्वविद्यालय, सिलचरी

-सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ आंध्र प्रदेश

-सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा

-सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात

-सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू

-सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड

-सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कर्नाटक

-सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ केरल

-सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब

-सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान

-सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार

-सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ तमिलनाडु

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें