Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 3 मार्च 2022

JEE Main 2022 : जेईई मेन परीक्षा पैटर्न में बदलाव, पसंद नहीं बल्कि छात्रों को इस आधार पर मिलेगा परीक्षा केंद्र



 JEE Main 2022 : जेईई मेन परीक्षा पैटर्न में बदलाव, पसंद नहीं बल्कि छात्रों को इस आधार पर मिलेगा परीक्षा केंद्र

JEE Main 2022 : देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए जेईई मेन 2022 का शेड्यूल जारी हो गया है। शेड्यूल जारी होने के बाद से परीक्षा पैटर्न के बारे में भी जानकारी दे दी गयी है। जेईई मेन परीक्षा में प्रत्येक विषय के दो सेक्शन होंगे। सेक्शन ए में भौतिकी, रसायन व गणित के 20-20 प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे। वहीं सेक्शन बी में प्रत्येक विषय से 10-10 प्रश्न न्यूमेरिक वैल्यू बेस्ड से पूछे जाएंगे।

सेक्शन बी में 10 में से कोई पांच प्रश्न छात्रों को हल करने होंगे। इस प्रकार 90 प्रश्नों में से 75 प्रश्न छात्रों को हल करने होंगे। सही उत्तर देने पर विद्यार्थियों को चार अंक एवं गलत उत्तर देने पर एक अंक की निगेटिव मार्किंग होगी। इस वर्ष निगेटिव मार्किंग प्रणाली प्रत्येक प्रश्न पर लागू होगी, जबकि पिछले वर्ष तक न्यूमेरिकल वैल्यू बेस्ड प्रश्नों पर निगेटिव मार्किंग नहीं होती थी। इसकी जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है। इस बार जेईई मेन की परीक्षा पैटर्न में बदलाव भी कर दिया गया है।

छात्रों को अपनी मर्जी से नहीं मिलेगा परीक्षा केंद्र

एनटीए ने कहा है कि इस बार जेईई मेन परीक्षार्थी अपनी पसंद के परीक्षा केंद्र नहीं चुन सकते हैं। एनटीए ने कहा है कि आवेदन पत्र में दिये गये पता के आधार पर ही परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा। पिछले दो सालों से कोरोना के कारण एनटीए ने छात्रों को परीक्षा केंद्र चुनने का विकल्प दिया था। आवेदन के दौरान आधार की जानकारी भी मांगी जा रही है। वहीं, परीक्षा केंद्रों पर एडमिट कार्ड वाली फोटो की रियल टाइम क्रॉस चेकिंग होगी।

अभ्यर्थियों को तीन चरणों में भरना होगा फॉर्म

जेईई मेन आवेदन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। पहले चरण में विद्यार्थी को अपनी समस्त जानकारी देनी होगी।इसके बाद दूसरे चरण में छात्रों को अपना फोटो, हस्ताक्षर व कैटेगरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे। इसके बाद तीसरे चरण में आवश्यक फीस का भुगतान करना होगा। वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार छात्रों को इस वर्ष एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई में प्रवेश के लिए बोर्ड पात्रता में रियायत दी गयी है। कोविड-19 के चलते पिछले दो वर्षों से बोर्ड पात्रता में रियायत दी गयी थी, जो इस बार हटा ली गई है।

बी आर्क परीक्षा हाइब्रिड मोड में

इस बार जेईई बीआर्क परीक्षा हाईब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी। बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर पेपर में सीबीटी के अलावा पेन-पेपर मोड में भी परीक्षा देनी होगी। इसमें गणित, एप्टीट्यूड परीक्षण आदि के कुल 82 प्रश्न पूछे जायेंगे। साथ ही ए-4 आकार की ड्राइंगशीट पर पेन और पेपर मोड में भी कुछ सवाल हल करने होंगे। वहीं, बैचलर ऑफ प्लानिंग की परीक्षा सीबीटी आधारित होगी। इसमें गणित, एप्टीट्यूड व प्लानिंग विषयों पर आधारित कुल 105 प्रश्न पूछे जायेंगे।

बिहार के 35 शहरों में होगी जेईई मेन की परीक्षा

पहली बार बिहार के 35 जिलों में जेईई मेन का सेंटर बनाया गया है। इसमें बिहार के पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरंभगा, पूर्णिया, आरा, अरवल, अररिया, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, बेतिया, भभूआ, बक्सर, गोपालगंज, हाजिपुर, जमुई, जहानाबाद, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, मोहितारी, मुंगेर, नालंदा, नवादा, समस्तीपुर, सासाराम, शेखपुरा, समस्तीपुर, सिवान, सुपौल, वैशाली में सेंटर बनाये गये हैं।



शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें