Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 30 मार्च 2022

LU Exam 2022 : नई शिक्षा नीति के मुताबिक तैयार हुआ प्रश्न पत्र, आसान सवाल पाकर छात्रों के खिले चेहरे



 LU Exam 2022 : नई शिक्षा नीति के मुताबिक तैयार हुआ प्रश्न पत्र, आसान सवाल पाकर छात्रों के खिले चेहरे

लखनऊ विश्वविद्यालय और सम्बद्ध चार जिलों के नए कॉलेजों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने पहली बार एनईपी मानकों पर तैयार प्रश्न पत्र हल किया। लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक में एनईपी लागू करने के बाद प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हुईं। प्रश्न पत्र को लेकर छात्र-छात्राओं में असमंजस की स्थिति थी। प्रश्न पत्र देखने के बाद ही छात्रों का असमंजस दूर हुआ। परीक्षा देने वाले छात्रों में प्रश्न पत्र सरल होने की वजह से खुशी थी।

पहले दिन मुख्य रूप से बीए के छात्र-छात्राओं ने सुबह की पाली में उर्दू, संस्कृत, पाली, फ्रेंच और फंक्शनल संस्कृत प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा दी। सबसे ज्यादा छात्र उर्दू में शामिल रहे। छात्रों को तीन घंटे का समय मिला और दस में पांच प्रश्न हल करने थे। एक प्रश्न हल करने के लिए छात्रों को 30 मिनट से अधिक का समय मिला। छात्रों को 75 अंकों के प्रश्न पत्र हल करने थे।दूसरी पाली में बीएससी होम सांइस प्रथम सेमेस्टर में छात्र-छात्राओं ने फंडामेंटल ऑफ फूड्स, न्यूट्रीशियन बायेकेमिस्ट्री का पर्चा हल किया। वहीं बीएससी प्रथम सेमेस्टर की जियोलॉजी (मेजर-माइनर) की भी परीक्षा हुई। परीक्षा नियंत्रक प्रो. विद्यानन्द त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं पहले दिन शांतिपूवर्क हुईं।

191 केन्द्रों पर परीक्षा

स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए लखनऊ समेत हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर और रायबरेली में 191 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। सुबह की पाली में 3420 एवं शाम की पाली में 6875 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। पहली पाली में 70 वहीं दूसरी में 79 अनुपस्थित रहे।

छात्र बोले: जो पढ़ाया गया था वही आया

एनईपी लागू होने के बाद प्रश्न पत्र काफी आसान आया। जितना पाठ्यक्रम पढ़ाया गया उसमें से ही प्रश्न पूछे गए थे। 10 प्रश्न में से पांच प्रश्नों के ही उत्तर देने थे। इस कारण भी परीक्षा देना काफी आसान रहा और कोई परेशानी नहीं हुई।- हुसैन अब्बास जैदी, बीए छात्र

हमारे लिए उर्दू का पेपर काफी आसान रहा

उर्दू का प्रश्न पत्र काफी आसान रहा। 30 मिनट से ज्यादा का समय एक प्रश्न पत्र हल करने के लिए मिला। इसलिए उम्मीद है कि नम्बर अच्छे आएंगे। परीक्षा पूर्व असमंजस में थे। अब कोई असमंजस नहीं है।- मो. अहमद, बीए छात्र

परेशानी: प्रवेश पत्र नहीं डाउनलोड हुए

बुधवार से शुरू होने वाली बीकॉम की परीक्षाओं के प्रवेश पत्र नहीं डाउनलोड हो पा रहे हैं। मुख्य रूप से सम्बद्ध डिग्री कॉलेजों के छात्रों को समस्या हो रही है। वहीं परीक्षा नियंत्रक प्रो. विद्यानन्द त्रिपाठी ने कहा कि सभी छात्रों के प्रवेश पत्र अपलोड हो गए हैं। समस्या नहीं होगी।

आज से दोपहर की पाली में बीकॉम की परीक्षा

स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं के अन्तर्गत बीकॉम की परीक्षा आज से होगी। बीकॉम की परीक्षा दोपहर दो से पांच बजे की पाली में होगी। बीए प्रथम पाली में बुधवार को फ्रेंच, फंक्शनल संस्कृत, संस्कृत, उर्दू ,पालि विषय का द्वितीय प्रश्न पत्र हल करना होगा।



शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें