लविवि में स्नातक के 15 पाठ्यक्रमों के लिए होगी दाखिला परीक्षा
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक कक्षाओं में दाखिले के लिए 90 मिनट की प्रवेश परीक्षा होगी। इसमें छात्रों को 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होगा और माइनस मार्किंग नहीं रखी गई है। लविवि 15 स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा कराएगा।
दोखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया दो अप्रैल से ही शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई है। प्रवेश प्रक्रिया की पूरी जानकारी लविवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिन विषयों की प्रवेश परीक्षा होगी उनमें बीए, बीएससी मैथ्स, बीएससी बायोलॉजी व बीकॉम शामिल हैं। इन पाठ्यक्रमों को नईपी के अनुसार तैयार किया गया है। इनके अलावा बीकॉम ऑनर्स, बीएनवाईएस, एलएलबी पांच वर्षीय, बीबीए, बीसीए, डीफार्म, बीएससी योगा, बीजेएमसी, बीएलईडी, बीवोक, बीएससी एग्रीकल्चर के लिए प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। प्रवेश परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न इंटरमीडिएट के पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे। किन विषयों से प्रश्न पूछे जा सकते हैं, इसकी जानकारी भी प्रॉस्पेक्टस में मौजूद रहेगी।
अब अंग्रेजी के साथ पढ़ सकेंगे हिंदी भी
अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में नए सत्र के दाखिले के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नए सत्र से छात्राओं को विषय चयन को लेकर नई सुविधा प्रदान की जा रही है। प्राचार्या प्रो. बीना राय ने बताया कि अब हिंदी के साथ अंग्रेजी विषय भी ले सकेंगे। वहीं बीए राजनीति विज्ञान के साथ मानव शास्त्र विषय के चयन की भी सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि बीए में भूगोल के साथ शारीरिक शिक्षा और मनोविज्ञान के साथ शिक्षा शास्त्र विषय नहीं ले सकते। उन्होंने बताया कि कॉलेज में बीए की 400 और बीकॉम की 240 स्ववित्तपोषित सीटें हैं। प्रवेश संबंधी संपूर्ण जानकारी कॉलेज की वेसबाइट से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकरण ऑनलाइन हो रहे हैं, लेकिन प्रवेश प्रक्रिया ऑफलाइन होगी। प्रवेश मेरिट के आधार पर दिए जाएंगे। पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 जून प्रस्तावित है।
नवयुग कन्या में भी दाखिले के आवेदन शुरू
नवयुग कन्या महाविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां बीए की 700 सीटें, बीएससी की 190, बीकॉम की 240 सीटों समेत एमकॉम के लिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। महाविद्यालय की वेबसाइट www.nkmv.org.in पर प्रवेश संबंधी जानकारी उपलब्ध है। प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय ने बताया कि बीए में छात्राओं को आर्ट्स के 15 विषयों में से दो मेजर व एक माइनर विषय का चयन करना होगा। बीएससी के पीसीएम, जेडबीसी व एसपीएम विषय समूहों में प्रवेश ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार कोकरिकुलर विषय भी पाठ्यक्रम का हिस्सा होगा। प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में छात्राओं के लिए मान्यता प्राप्त कंप्यूटर कोर्स, टेलरिंग व ड्रेस डिजाइनिंग, हार्डवेयर समेत अनेक व्यवसायपरक प्रशिक्षण कोर्स की व्यवस्था की गई है। वहीं महाविद्यालय में बैंक परीक्षा की कोचिंग भी प्रस्तावित है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें