लखनऊ विश्वविद्यालय एडमिशन 2022 : नामांकन शुल्क 50 और परीक्षा शुल्क 40 प्रतिशत घटाया
लखनऊ विश्वविद्यालय ने नए सत्र 2022-23 में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को राहत देते हुए नामांकन शुल्क में 50 फीसदी कमी कर दी है। इसके साथ ही नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को परीक्षा शुल्क में 40 फीसदी की राहत दी जाएगी। विवि में सत्र 2022-23 की स्नातक की प्रवेश प्रक्रिया दो अप्रैल से ऑनलाइन शुरू हो गई है। स्नातक और परास्नातक के छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय द्वारा दी जाने वाली छूट का फायदा मिलेगा।
नामांकन शुल्क अभी तक साल भर में 500 रुपए भरना होता है। जो कि अब आधा हो जाएगा। वहीं परीक्षा शुल्क कोर्स में अलग-अलग है। जिसमें छात्रों को 40 फीसदी की राहत मिलेगी। विवि ने दो वर्ष पूर्व प्रांरभ हुई केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया में महाविद्यालयों को भी शामिल करने का फैसला लिया है। विवि ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की जानकारी के लिए एक एकीकृत ब्रॉशर अंडर ग्रेजुएट एडमिशन इंफार्मेशन विवि की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर जारी किया है। जहां से अभ्यर्थियों को संपूर्ण जानकारी एक ही जगह पर मिलेगी। उधर, प्रवेश के लिए विवि के मोबाइल एप पर भी सूचना डाली गई हैं।
ईडब्लूएस प्रमाण पत्र देना होगा आवेदन के समय
प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव किया गया। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र आवेदन के समय ही देना होगा। प्रवेश नियंत्रक प्रो. पंकज माथुर ने बताया कि अभी तक वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर भरना होता था और काउंसिलिंग के समय में प्रमाण पत्र देना होता था।
प्रवेश परीक्षा, काउंसलिंग के लिए नहीं भटकेंगे छात्र
विवि ने स्नातक के सभी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्र के बारे में अपने ब्रॉशर में पूरी जानकारी दी है। इसमें अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने से लेकर प्रवेश परीक्षा की तैयारी तक की सभी जानकारियां दी गई हैं। प्रवेश फॉर्म के साथ प्रवेश परीक्षा, परीक्षा परिणाम, ऑनलाइन काउंसलिंग की संभावित तिथियां भी जारी हैं जिसके अनुसार छात्र तैयारियां पहले से कर सकेंगे।
पांच वर्षीय नए कोर्स की शुरुआत
विवि नए सत्र से एक नया पांच वर्षीय कोर्स शुरू करने जा रहा है। इसमें फैकल्टी ऑफ योग एवं अल्टरनेटिव के अंतर्गत पांच वर्षीय बैचलर ऑफ नैचुरोपैथी एंड यौगिक साइंस का नया पाठ्यक्रम शुरू होगा। उत्तर प्रदेश सरकार और नई शिक्षा नीति के अंतर्गत योग एवं योग शिक्षा के महत्व को समझाने वाला यह पाठ्यक्रम स्वस्थ समाज के निर्माण में भूमिका निभाएगा।
बार कोड और हेल्पलाइन से भी ले सकेंगे सूचनाएं: विवि ने छात्रों को प्रवेश संबंधित सूचनाएं प्रदान करने के लिए बार कोड और हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। अभ्यर्थी अंडर ग्रेजुएट एडमिशन इंफार्मेशन ब्रॉशर के अंतिम पेज पर सोशल मीडिया जैसे ट्विटर, यूट्यूब, फेसबुक के बार कोड को स्कैन कर प्रवेश संबंधित सूचनाएं प्राप्त कर सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें