Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 25 अप्रैल 2022

25 April 2022 Current Affairs in Hindi । Today's Current Affairs in Hindi । अप्रैल 2022 करंट अफेयर्स

 


25 April 2022 Current Affairs in Hindi ।   Today's Current Affairs in Hindi  । अप्रैल 2022 करंट अफेयर्स  


1). 24 अप्रैल 2022 को किसे लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

उत्तर – श्री नरेंद्र मोदी

2). राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर अमृत सरोवर पहल की शुरुआत नरेंद्र मोदी ने कहाँ की है ?

उत्तर – जम्मू कश्मीर

3). अप्रैल 2022 में नीति आयोग का नया उपाध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर – सुमन के. बेरी

4). हाल ही में “DefConnect 2.0” का आयोजन कहाँ किया गया है ?

उत्तर – नई दिल्ली

5). हाल ही में उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 का उद्घाटन कहाँ किए है ?

उत्तर – बेंगलुरु, कर्नाटक

6). प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर – 24 अप्रैल

7). हाल ही में चर्चा में रहा “साँस अभियान” किस रोग से संबंधित है ?

उत्तर – निमोनिया

8). हाल ही में चर्चा में रहा “इंडिया आउट कैंपेन” किस देश से संबंधित है ?

उत्तर – मालदीव

9). अप्रैल 2022 में, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन कहाँ किया है ?

उत्तर – भोपाल

10). हाल ही में नेक्सो किसके सहयोग से विश्व का पहला “क्रिप्टो समर्थित” भुगतान कार्ड लॉन्च किया है ?

उत्तर – मास्टरकार्ड


साँस अभियान 2022 

20 अप्रैल 2022 को कर्नाटक राज्य सरकार ने निमोनिया के कारण शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से एक जागरूकता अभियान “साँस ( SAANS ) की शुरुआत की है। SAANS का मतलब ( Social Awareness and Action to Neutralise Pneumonia Successful ) निमोनिया को सफलतापूर्वक बेअसर करने के लिए सामाजिक जागरूकता और कार्रवाई है।

साँस एक अभियान है जिसे 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में निमोनिया की शीघ्र पहचान और अधिक जागरूकता सुनिश्चित करने के लिए शुरू किया गया है। पिछले साल फरवरी 2021 में मध्य प्रदेश ने इस अभियान की शुरुआत की थी। निमोनिया फेफड़ों का संक्रमण है जो वायरल, बैक्टीरियल या फंगल संक्रमण के कारण होता है।


राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 2022 

भारत में 24 अप्रैल 2022 को 13वाँ राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया गया है। पहली बार राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस वर्ष 2010 में मनाया गया था। तभी से भारत में प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है। पंचायती राज को 73वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 1992 द्वारा संवैधानिक पहचान मिली। 73वां संविधान संशोधन द्वारा संविधान में भाग 9 जोड़ा गया था। मूल संविधान में भाग 9 के अंतर्गत पंचायती राज से संबंधित उपबंधों की चर्चा ( अनुच्छेद 243 ) में की गई है।

भारतीय संविधान के भाग 9 में पंचायतें नामक शीर्षक के तहत अनुच्छेद 243 से 243ण ( 243 – 243O ) तक पंचायती राज से संबंधित उपबंध है। 73वें संविधान संशोधन द्वारा संविधान में 11वीं अनुसूची जोड़ी गई थी, जिसके तहत पंचायतों के अंतर्गत 29 विषयों की सूची की व्यवस्था की गई थी। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 40 में पंचायतों का उल्लेख किया गया है और अनुच्छेद 246 में राज्य विधानमंडल को स्थानीय स्वशासन से संबंधित किसी भी विषय के संबंध में कानून बनाने का अधिकार दिया गया है।



शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें