यूपी: नवरात्र के बाद पुलिस महकमे में फेरबदल की तैयारी, आधा दर्जन से अधिक अफसरों पर गिर सकती है गाज
आधा दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारी शासन के रडार पर हैं। इसमें वे अधिकारी शामिल हैं जिनकी शिकायत स्थानीय स्तर पर नेताओं ने की है और शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंची है। ऐसी शिकायतों को शासन सत्यापित करा रहा है। जल्द ही इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। माना जा रहा है कि एमएलसी चुनाव और नवरात्र के बाद बड़े पैमाने पर अधिकारियों को इधर से उधर किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार जिन अधिकारियों पर नजर रखी जा रही है उसमें गोरखपुर व लखनऊ जोन में तैनात अधिकारी भी शामिल हैं। वहीं, पश्चिमी यूपी के जिलों में हाल के दिनों में बढ़े अपराध से भी शासन नाराज है। आगरा, सहारनपुर, गाजियाबाद और बुलंदशहर में लूट की वारदातों ने पुलिस को बैक फुट पर ला दिया है। कुछ ऐसे अफसर भी रडार पर हैं जिनकी लापरवाही से चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हुई थी।
सूत्रों का कहना है कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह के अंत तक जो तबादले होंगे उसमें वे जिले भी शामिल होंगे जहां तैनात अफसरों का प्रमोशन के बाद स्थानांतरण नहीं हुआ है। ऐसे आठ जिले हैं जहां एसपी या एसएसपी की जगह डीआईजी तैनात हैं।इसमें बुलंदशहर, आगरा, सीतापुर, सुल्तानपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी ग्रामीण और देवरिया शामिल हैं। देवरिया में तैनात डीआईजी श्रीपति मिश्रा जून में रिटायर हो जाएंगे। ऐसे में संभव है कि तबादलों में उनका नाम शामिल न हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें