CUET : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के पुराने पैटर्न में बदलाव
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में इस बार बीकॉम की प्रवेश परीक्षा के पैटर्न में अहम बदलाव किया गया है। अब से पहले तक बीकॉम में प्रवेश के लिए छात्रों को सिर्फ वाणिज्य विषय का चयन करना पड़ता था। इस बार प्रवेश परीक्षा के लिए छात्र को वाणिज्य के अलावा विज्ञान से जुड़े विषयों से प्रश्न चुनने का विकल्प मिलेगा।
यदि इंटर कॉमर्स वर्ग का अभ्यर्थी वाणिज्य का विकल्प चुनेगा तो उसे एकाउंटिंग और बुक-कीपिंग में से किसी एक के 40 प्रश्नो का उत्तर देना होगा। विज्ञान वर्ग के छात्र बीकॉम प्रवेश परीक्षा के लिए वाणिज्य विषय का चयन नहीं करना चाहते हैं तो उन्हें भौतिक, गणित, रसायन तथा जीव विज्ञान में से कम से कम दो विषयों का चयन करने का विकल्प मिलेगा। इंही दो विषयों से 40 प्रश्नों के जवाब छात्र को देने होंगे।
शैक्षिक सत्र 2022-23 में बीकॉम में दाखिले के लिए यदि अभ्यर्थी वाणिज्य विषय से जुड़े सवालों का जवाब नहीं देना चाहता है तो वह कम से कम गणित और भौतिक विज्ञान के प्रश्नों को हल करके दाखिला पा सकता है। जबकि पूर्व में इविवि द्वारा आयोजित की जाने वाली बीकॉम प्रवेश परीक्षा में छात्रों को वाणिज्य से जुड़े 100 सवालों के उत्तर देने होते थे। इसके अलावा सामान्य ज्ञान के 25 और भाषा के 25 प्रश्नों के भी सवालों को भी हल करना पड़ता था।
सीयूईटी ने इविवि प्रवेश परीक्षा के पुराने पैटर्न में बदलाव किया है। अब बीकॉम प्रवेश परीक्षा में 150 की जगह कुल 140 प्रश्न पूछे जाएंगे। सेक्शन-1 में भाषा के 40, सेक्शन-2 विषय (वाणिज्य अथवा विज्ञान के किन्हीं दो विषय) से 40 और सेक्शन-3 से सामान्य ज्ञान से जुड़े 60 प्रश्न पूछे जाएंगे।
बीकॉम में दाखिले के लिए छात्र को डोमेन विषय में वाणिज्य अथवा विज्ञान विषय के कम से कम दो विषयों का चुनाव करना होगा। वाणिज्य का विकल्प भरने पर डोमेन में से एकाउंटिंग और बुक-कीपिंग में से किसी एक से प्रवेश परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे।-प्रो. जेके पति, यूजीएटी के चेयरमैन, इविवि।
- सीयूईटी ने इविवि प्रवेश परीक्षा के पुराने पैटर्न में किया अहम बदलाव
- वाणिज्य अथवा विज्ञान के दो विषयों के जुड़े सवाल करने होंगे हल
- पहले बीकॉम प्रवेश परीक्षा में पूछे जाते थे सिर्फ कामॅर्स से जुड़े 100 प्रश्न
भाषा के 40 सवाल हल करने होंगे
सीयूईटी द्वारा आयोजित बीकॉम प्रवेश परीक्षा में एक भाषा (अंग्रेजी या हिन्दी) का विकल्प भरने वाले छात्रों को 140 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्र में तीन खंड (सेक्शन) होंगे। पहला खंड भाषा का होगा, जिसमें हिन्दी व अंग्रेजी भाषा के 50-50 प्रश्न होंगे। इनमें से 40 का उत्तर देना होगा। दूसरे खंड में वाणिज्य अथवा विज्ञान के किन्हीं दो विषयों से 50 प्रश्न होंगे जिनमें से परीक्षार्थी को 40 के उत्तर देने होंगे। तीसरे खंड में सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, मानसिक योग्यता, संख्यात्मक क्षमता और मात्रात्मक तर्क से जुड़े 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। 75 में से 60 प्रश्नों का उत्तर परीक्षार्थी को देना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें