Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 25 अप्रैल 2022

RRB Group D Recruitment: रेलवे ग्रुप डी पदों पर चयन और अप्रेंटिसशिप को लेकर अहम सूचना जारी



 RRB Group D Recruitment: रेलवे ग्रुप डी पदों पर चयन और अप्रेंटिसशिप को लेकर अहम सूचना जारी

RRB Group D Recruitment: रेलवे ग्रुप डी के एक लाख से ज्यादा पदों (103769) के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया में इन पदों पर चयन के नियमों को लेकर रेलवे ने अहम नोटिस जारी किया है। आरआरबी इलाहाबाद की वेबसाइट rrbald.gov.in पर जारी सूचना के अनुसार, सेंट्रलाइज्ड रोजगार नोटिस (CEN) संख्या -01/2019 (Level-1 Posts) को प्रकाशित विज्ञापन में निम्नलिखित बदलाव किए गए हैं-

ग्रुप डी पदों के चयन में बदलाव:

1- ग्रुप डी भर्ती विज्ञापन के पैरा-12, पेज 17, 18 में रेलवे एक्ट अप्रेंटिस के संबंध में दिया गया है। इन नियम के तहत अब रेलवे में अप्रेंटिस ट्रेनिंग पूरी कर चुके अभ्यर्थियों को नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) के अंकों का वेटेज दिया  जाएगा। सीबीटी के बाद अभ्यर्थियों  की फाइनल लिस्ट तैयार करने में एनसीवीटी के अंक भी  जोड़े जाएंगे। इस प्रकार से अप्रेंटिस ट्रेनिंग पूरी कर चुके अभ्यर्थियों को चयन में वरीयता मिलेगी।

RRB RRC Group D Posts Notice

2- इस प्रकार सीईएन 01/20219 भर्ती विज्ञापन के पैरा-12, पेज 19, 20 के तहत अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) कराने की बात कही गई है। लेकिन जो अभ्यर्थी अप्रेंटिस कोर्स पूरा कर चुके हैं उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा से छूट दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में रेलवे ग्रुप डी व एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के परिणाम  को लेकर उठे विवाद में रेलवे ने कई बातें स्पष्ठ की थीं। रेलवे ने ग्रुप डी भर्ती को लेकर जो कथा उसकी प्रमुख बातें इस प्रकार हैं-

-आरआरबी ग्रुप डी सीईएन आरआरसी-01/2019 (लेवल-1) में सिंगल स्टेज परीक्षा होगी। सीबीटी का कोई दूसरा चरण नहीं होगा।

- लेवल -1 के लिए आरआरसी के अनुसार सीबीटी आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक आरआरसी में पाली की संख्या को कम करने और परीक्षा प्रक्रिया को तेज करने के लिए अधिकतम उपलब्ध क्षमता का उपयोग करने की भी सिफारिश की जाती है।

- पर्सेंटाइल आधारित सामान्यीकरण, जो सरल और समझने में आसान है, का उपयोग उन जगहों पर किया जाएगा जहां पालियों की संख्या एक से अधिक है।

- ग्रुप डी के विभिन्न पदों के लिए भारतीय रेलवे चिकित्सा नियमावली (आईआरएमएम) में निर्धारित चिकित्सा मानकों का उपयोग किया जाएगा।

- आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कोई भी उपलब्ध आय और संपत्ति प्रमाणपत्र मान्य माना जाएगा।


शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें