Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022

RRB NTPC 2022: डॉक्यूमेंट्स वेरफिकेशन में बुलाए जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में किया गया है बदलाव, जानें अब हर चरण में कितने अभ्यर्थी होंगे पास



 RRB NTPC 2022: डॉक्यूमेंट्स वेरफिकेशन में बुलाए जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में किया गया है बदलाव, जानें अब हर चरण में कितने अभ्यर्थी होंगे पास

भारतीय रेलवे में नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के 35,277 पदों के लिए CBT 1 की परीक्षा साल 2020 और 2021 के बीच आयोजित की गई थी। रेलवे भर्तीबोर्ड (RRB) ने इस परीक्षा का रिजल्ट 2022 की शुरुआत में जारी किया था। हालांकि अभ्यर्थी इस परीक्षा के रिजल्ट से खुश नहीं थे और अभ्यर्थियों की मांगों को देखते हुएइसका एडिशनल रिजल्ट भी जारी किया जाना है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि इसका एडिशनल रिजल्ट अप्रैल 2022 के पहले सप्ताह में घोषित किया जा सकता है। अभ्यर्थी इस संबंध में ज्यादा जानकारी RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके देख सकते हैं।  

डॉक्यूमेंट वेरफिकेशन में अब इतने ही अभ्यर्थियों को बुलाएगी रेलवे:

रेलवे ने इस भर्ती से जुड़ी अभ्यर्थियों की समस्याओं का समाधान करने में लिए अभी हाल ही में एक शुद्धिपत्र जारी किया है। इस शुद्धिपत्र के जरिये रेलवे ने इस भर्ती केनोटिफिकेशन में एक चौकाने वाला बदलाव किया है। दरअसल इसके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) में रेलवे अब कुल रिक्तियों की संख्या के बराबर अभ्यर्थियों को ही बुलाएगी।गौरतलब है कि नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के DV में कुल रिक्तियों की संख्या के डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाना था। अभ्यर्थी इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके रेलवे द्वारा जारी की गई नई सूचना देख सकते हैं।

हर चरण में कितने अभ्यर्थी होंगे पास:

इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन CBT 1, CBT 2 और स्किल टेस्ट (टाइपिंग स्किल टेस्ट या कंप्यूटर-आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट) के आधार पर किया जाना है। रेलवे द्वारा जारीकी गई सूचना के मुताबिक CBT 1 में कुल पदों की संख्या के 20 गुना अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जाएगा। जबकि, CBT 2 में कुल पदों की संख्या के आठ गुनाअभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट के लिए सफल घोषित किया जा सकता है। इन सभी टेस्ट्स के बाद अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा और इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या कुल पदों की संख्या के बराबर होगी।

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें