University Jobs 2022: सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में भरे जाएंगे 21 हजार से ज्यादा पद! टीचिंग और नॉन टीचिंग भर्ती पर शिक्षा मंत्री ने क्या कहा, जानिए यहां
Central University Recruitment 2022: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Education Minister Dharmendra Pradhan) ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के खाली पड़े पदों को लेकर अहम घोषणा की है. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि, खाली पड़े पदों पर आने वाले 6 से 8 महीनों में भर्तियां पूरी कर ली जाएगी. इन पदों को भरने के लिए विशेष भर्ती प्रक्रिया चलाई जा रही है, जिसके तहत इन खाली पदों को भरने का काम छह से आठ महीने में पूरा हो जाएगा. हाल ही में, प्रधान ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों (Central University) में 6,558 शिक्षण और 15,227 गैर-शिक्षण पद खाली हैं. 4,000 से ज्यादा शिक्षण पदों की भर्ती के लिए पहले ही जारी किया जा चुका है.
विश्वविद्यालयों में सरकारी नौकरी (Government Job 2022) की तैयारी कर रहे युवाओं का इंतजार जल्द खत्म हो जाएगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सभी रिक्त पदों को भरने को लेकर जानकारी साझा की है. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि शिक्षक भर्ती में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. राज्य शिक्षक भर्ती नियम को लेकर सचेत रहें.
शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
धर्मेंद्र प्रधान ने टीचिंग और नॉन टीचिंग भर्ती पर जानकारी देते हुए कहा है कि भविष्य की पीढ़ी को बनाने वाले शिक्षक नियुक्ति में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. ऐसा करने वाली सभी को सजा का प्रावधान हो. साथ ही यदि शिक्षक नियुक्ति में लापरवाही बरती जा रही है तो राज्य सरकार को इस की चिंता करनी चाहिए.
संसद में जताई गई चिंता
संसद के कई सदस्यों ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों में खाली पड़े पदों को लेकर अपनी चिंता जताई है. राज्यसभा में 6 अप्रैल के सत्र में बीजू जनता दल के सांसद सुजीत कुमार ने ओडिशा के कोरापुट के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के खाली पड़े पदों को लेकर होने वाली भर्ती पर अपनी चिंता व्यक्त की थी.
सुजीत कुमार ने बताया कि ओडिशा के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के 154 पदों में से 137 पद खाली पड़े हैं. शिक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार इन विश्वविद्यालयों में करीब 89 प्रतिशत शिक्षकों के पदों पर नियुक्तियां नहीं की गई है. उन्हेंने कहा कि कोरापुट में स्थित ओडिशा के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कोई पूर्णकालिक कुलपति भी नहीं है. विश्वविद्यालय में कुल 14 डिपार्टमेंट हैं, जिसमें केवल 17 नियमित शिक्षक हैं. ऐसे में हिसाब लगाया जाए, तो 950 छात्रों की संख्या के लिए प्रति विभाग पर केवल एक शिक्षक है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें