BPSC CDPO Admit Card : बीपीएससी सीडीपीओ एडमिट कार्ड जारी, इन अभ्यर्थियों को ले जाना होगा घोषणा पत्र
BPSC CDPO Admit Card : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने बाल विकास परियोजना अधिकारी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। डाक से कोई एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी फोटो व हस्ताक्षर एडमिट कार्ड में धुंधले या अस्पष्ट या फिर खाली हैं, उन्हें परीक्षा वाले दिन 15 मई 2022 को एग्जाम सेंटर पर अपने साथ एक घोषणा पत्र और कुछ डॉक्यूमेंट्स भी लाने होंगे। अभ्यर्थियों को ये डॉक्यूमेंट्स परीक्षा केंद्र पर मौजूद केंद्राधीक्षक को देने होंगे।
सीडीपीओ के पदों पर नियुक्ति के लिए सामान्य ज्ञान की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 15 मई 2022 को एक शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक 21 जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे।
आपको बता दें कि पहले यह परीक्षा 6 फरवरी को आयोजित की जानी थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था। इससे पहले इसे 31 अक्तूबर, 2021 कराया जाना था। तब इसे प्रशासनिक कारणों से परीक्षा टालनी पड़ा था। इस भर्ती के जरिए बिहार लोक सेवा आयोग बाल विकास परियोजना अधिकारी के रिक्त 287 पदों पर भर्ती करेगा।
चयन
इन पदों के लिए चयन पहले प्रारंभिक लिखित परीक्षा, इसके बाद मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू के माध्यम से चयन होगा। प्रारंभिक परीक्षा 150 अंकों की होगी और इसमें 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इसके बाद मुख्य परीक्षा 300 अंकों की होगी और इसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। इसके बाद इंटरव्यू 150 अंकों का होगा।
घोषणापत्र से जुड़ी गाइडलाइंस
अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध घोषणा पत्र को पूरी तरह से भरकर उस पर अपना स्पष्ट फोटो लगाएंगे। साथ ही इसे गैजटेड ऑफिसर से अटेस्ट भी करवाना होगा। दिए गए स्थान पर अपने हस्ताक्षर हिंदी व अंग्रेजी दोनों में करने होंगे।
गैजटेड ऑफिसर से अटेस्टेड दो रंगीन फोटो में से एक फोटो अभ्यर्थी अपने ई-एडमिट कार्ड में दिए गए स्थान के बगल में चिपकाएंगे। दूसरा फोटो ई-एडमिट कार्ड के कार्यालय प्रति में संबंधित परीक्षा पर केंद्राधीक्षक के सामने चिपकाएंगे।
आईडी प्रूफ यथा - पैन कार्ड / आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी कार्ड इत्यादि में किसी एक की फोटोकॉपी, जो गैजटेड ऑफिसर से अटेस्टेड हो, उसे केंद्राधीक्षक को निश्चित रूप से जमा करेंगे। पहचान पत्र की ऑरिजनल कॉपी भी अपने साथ रखेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें