Daily Current Affairs | 10 May Current Affairs 2022
1). हाल ही में चर्चा में रही चक्रवात ‘असानी’ का नामकरण किस देश द्वारा किया गया है ?
उत्तर – श्रीलंका
2). प्रतिवर्ष “विश्व थैलेसीमिया दिवस” कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 8 मई
3). मई 2022 में किस राज्य सरकार ने “ई अधिगम योजना” शुरू की है ?
उत्तर – हरियाणा
4). हाल ही में किस राज्य सरकार ने बेटियों की पढाई को बढ़ावा देने के लिए “लाड़ली लक्ष्मी 2.0 योजना’ की शुरुआत की है ?
उत्तर – मध्य प्रदेश
5). हाल ही में “गोपाल कृष्ण गोखले की जयंती” कब मनाई गई है ?
उत्तर – 9 मई
6). हाल ही में किस राज्य सरकार ने बीमारी को रोकने के लिए “शाईली ऐप” लॉन्च किया है ?
उत्तर – केरल
7). चीन में होने वाले एशियन गेम्स 2022 को कब तक के लिए स्थगित कर दिया गया है ?
उत्तर – वर्ष 2023
8). किस राज्य सरकार ने सभी गाँवो को मुफ्त हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी देने की घोषणा की है ?
उत्तर – उत्तर प्रदेश
9). 10 गीगावाट सौर क्षमता को पार करने वाला पहला राज्य कौन बना है ?
उत्तर – राजस्थान
10). पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना ने 9 मई 2022 को कितने साल पुरे कर लिए है ?
उत्तर – 7 साल
विश्व थैलेसीमिया दिवस 2022
प्रतिवर्ष दुनियाभर में 8 मई को ‘विश्व थैलेसीमिया दिवस’ का आयोजन किया जाता है | इस वर्ष 2022 में इस दिवस की थीम “Be Aware, Share, Care है | इस दिवस के आयोजन का प्राथमिक लक्ष्य थैलेसीमिया जैसे गंभीर आनुवंशिक विकार और इससे पीड़ित रोगियों के संघर्ष के संबंध में जागरूकता बढ़ाना है |
यह दिवस थैलेसीमिया रोग से पीड़ितों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए समर्पित डॉक्टरों और अन्य चिकित्सा कर्मियों तथा इस रोग के उन्मूलन की दिशा में कार्य कर रहे वैज्ञानिकों का भी सम्मान करता है | विश्व थैलेसीमिया दिवस की शुरुआत वर्ष 1994 में थैलेसीमिया इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा की गई थी |
थैलेसीमिया एक आनुवंशिक रक्त विकार है, जिसका संचरण माता-पिता से बच्चों तक पीढ़ी दर पीढ़ी होता है | इस स्थायी रक्त विकार के कारन रोगी के लाल रक्त कणों में पर्याप्त हीमोग्लोबिन नहीं बन पाता है, जिसके कारन एनीमिया हो जाता है | ऐसे रोगियों को जीवित रहने के लिए हर दो से तीन सप्ताह बाद रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है | इस रोग की गंभीरता जीन में शामिल उत्परिवर्तन और उनकी अंतःक्रिया पर निर्भर करती है |
ई अधिगम योजना
हरियाणा सरकार ने मई 2022 में अपनी महत्वकांक्षी ‘ई अधिगम’ योजना शुरू की है | इस योजना के तहत 10वीं और 12वीं कक्षा के सरकारी स्कुल के विद्यार्थियों को करीब 3 लाख टेबलेट बांटे गए है | यह उपकरण ‘पर्सनलाइज्ड और अडैप्टीव लर्निंग सॉफ्टवेर’ के साथ ‘प्री लोडेड कंटेट’ और 2 जीबी मुफ्त डेटा के साथ आता है | इस योजना के तहत 5 लाख टेबलेट का वितरण किया जाएगा |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें