Daily Current Affairs | 13 May Current Affairs 2022
1). 24वें मूक बाधिर ओलंपिक का आयोजन कहाँ हुआ ?
उत्तर – ब्राजील
2). एनडीआरएफ की तर्ज पर बिहार में एसडीआरएफ की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर – वर्ष 2010
3). किस भारतीय वास्तुकार को प्रतिष्ठित रॉयल गोल्ड मेडल 2022 से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर – बालकृष्ण दोषी
4). नाटो साइबर रक्षा समूह में शामिल होना वाला पहला एशियाई देश कौन सा है ?
उत्तर – दक्षिण कोरिया
5). हाल ही में किस राज्य सरकार ने “चारा बिजाई योजना” शुरू की है ?
उत्तर – हरियाणा
6). हाल ही किस खाड़ी देश ने भारत के साथ वरियतामुलक व्यापार समझौता करने की दिशा में कदम बढ़ाया है ?
उत्तर – ओमान
7). संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 15 मई
8). हाल ही में खबरों में रहा “मार्तंड सूर्य मंदिर” किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में स्थित है ?
उत्तर – जम्मू कश्मीर
9). भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति की क्षमादान शक्तियों को सूचीबद्ध किया गया है ?
उत्तर – अनुच्छेद 72
10). अक्सर खबरों में रहने वाली “जीरो एफआईआर” का अर्थ क्या है ?
उत्तर – दूसरे थाने के अधिकार क्षेत्र में दर्ज हुई प्राथमिकी
गुजरात के भरूच में उत्कर्ष समारोह का संबोधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया
12 मई 2022 को गुजरात के भरूच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्कर्ष समारोह को संबोधित किया। उत्कर्ष समारोह का आयोजन जिले में राज्य सरकार की चार प्रमुख योजनाओं की शत प्रतिशत सफलता के उपलक्ष्य में किया गया। ये योजनाएं जरूरतमंद लोगों को समय समय पर वित्तीय सहायता प्रदान करने में मदद करेगी। ये चार प्रमुख योजनाएँ इस प्रकार है –
1). गंगा स्वरूप आर्थिक सहाय योजना
यह योजना महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम के तहत शुरू की गई है। इस योजना का उद्देश्य उन महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, जिन्होंने अपने पति को खो दिया है।
2). इंदिरा गांधी वृद्ध सहाय योजना
यह योजना ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया था। इसका उद्देश्य बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
3). निराधार वृद्ध आर्थिक सहाय
यह निराश्रित बुजुर्गों और निराश्रित विकलांगों के लिए एक वित्तीय सहायता योजना है। इस योजना का लाभ तब मिल सकता है जब किसी व्यस्क का बेटा मानसिक रूप से अस्थिर हो या कैंसर या टिबी जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो।
4). कुटुम्ब सहाय योजना
कुटुम्ब सहाय योजना के तहत कमाने वाले की मृत्यु होने पर परिवार को आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए मृतक की आयु 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।
भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार बने
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 12 मई 2022 को मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में राजीव कुमार को नियुक्त किया है। राजीव कुमार 15 मई 2022 से अपना कार्यभार संभालेंगे। इनकी नियुक्ति के लिए कानून मंत्रालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल 6 साल या 65 वर्ष की आयु ( जो भी पहले हो ), उस वक्त तक होता है। राजीव कुमार का जन्म फरवरी 1960 को हुआ था इसलिए उनका कार्यकाल साल 2025 तक है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें