Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 13 मई 2022

Video Editing Career: बिना 12वीं पास छात्र भी कर सकते हैं वीडियो एडिटिंग कोर्स, होनी चाहिए ये स्किल्स



 Video Editing Career: बिना 12वीं पास छात्र भी कर सकते हैं वीडियो एडिटिंग कोर्स, होनी चाहिए ये स्किल्स

Video Editing Career:  मार्केट में अब मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले क्रिएटिव लोगों के लिए वीडियो एडिटिंग के क्षेत्र में बहुत सारे रास्ते खुल गए हैं। आज आप अच्छी से अच्छी फिल्में देखकर हीरो- हीरोईन और डायरेक्टर की तारीफ जरूर करते होंगे, लेकिन इन सबके पीछे वीडियो  एडिटिंग करने वाले उन लोगों की भी मेहनत छिपी रहती है, जो कभी कैमरे के सामने नहीं दिखते। आज वीडियो एडिटर्स को किसी भी पोस्ट प्रोडक्शन प्रक्रिया की रीढ़ की हड्डी माना जाता है। आइए जानते हैं इस क्षेत्र में कैसे करियर बना सकते हैं।

जानें-क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

इस प्रोफेशन में प्रवेश करने के लिए किसी औपचारिक शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है। अगर आपने 12वीं पास भी नहीं की है, फिर भी इस कोर्स को कर सकते हैं। बता दें, इस कोर्स के लिए सबसे जरूरी स्किल्स ये है कि उम्मीदवार को वीडियो एडिटिंग में रुचि होनी चाहिए। यानी उम्मीदवार को वीडियो एडिट करने में मजा आता हो। क्योंकि ये काम दिमाग का है। ऐसे में इसे जितना मजे से किया जाएगा, रिजल्ट उतना ही अच्छा आएगा।

वीडियो एडिटिंग के लिए होनी चाहिए ये पर्सनल स्किल्स

इस प्रोफेशन के लिए कल्पनाशील और तकनीकी जानकार होना जरूरी है। यानी एडिटिंग करने बाद वह वीडियो कैसे दिखेगा, इसकी पूरी तस्वीर आपके दिमाग में होनी चाहिए। यदि आप क्रिएटिव स्वभाव के नहीं है तो आप बस एक अच्छे वीडियो एडिटर नहीं बन सकते। क्योंकि एत वीडियो एडिटर ही हैं जो किसी भी आम दिखने वाली वीडियो में जान फूंक देते हैं।

इसी के साथ वीडियो एडिटिंग करियर को अपने प्रोफेशन में हो रहे लेटेस्ट टेक्निकल डेवलपमेंट हेपनिंग से तालमेल बिठाने की आवश्यकता है। ताकि वह वक्त के साथ और मार्केट कि डिमांड को समझें।

यहां मिल सकती है नौकरी

वीडियो एडिटिंग की नौकरी की संभावनाएं मीडिया हाउस, बड़े फिल्म स्टूडियो, इलेक्ट्रॉनिक न्यूज चैनल ग्रुप के अलावा, देश भर में फैले विभिन्न प्रोडक्शन हाउसों में भी है। इसी के साथ फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल प्लेटफॉर्म में ऑनलाइन वीडियो क्लिप की बढ़ती लोकप्रियता के कारण भी वीडियो एडिटर की काफी डिमांड बढ़ रही है।

सैलरी

शुरुआत में वीडियो एडिटिंग जानने वाले उम्मीदवार को 5,000 से 10,000 रुपये सैलरी मिल सकती है। वहीं  कुछ वर्षों के अनुभव और विशेषज्ञता के साथ, एक वीडियो एडिटर की सैलरी अच्छी हो जाएगी।

एक बड़े स्टूडियो के लिए काम करने वाला एक क्रिएटिव और अनुभवी वीडियो एडिटर  25, 000 से रुपये से 75,000 हजार रुपये तक एक फर्म में फ्रीलांस के रूप में काम कर सकता है। जहां उसे घंटे के आधार पर सैलरी दी जाएगी।

जानें- वीडियो एडिटिंग के कॉलेज/विश्वविद्यालय

- फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे

- मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर (MCRC)

- YMCA सेंटर फॉर मास मीडिया

- मास कम्युनिकेशन कॉलेज

वैसे तो  ये कोर्स कई इंस्टीट्यूट में भी करवाए जाते है, आप बजट के अनुसार किसी भी इंस्टीट्यूट  का चयन कर सकते हैं।

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें