Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 14 जून 2022

14 June Current Affairs 2022 | Current Affairs Today | Current Affairs in Hindi




  14 June Current Affairs 2022 | Current Affairs Today | Current Affairs in Hindi


 1). हर साल ‘अंतर्राष्ट्रीय एल्बिनिज्म जागरूकता दिवस’ कब मनाया जाता है ?

उत्तर – 13 जून

2). हाल ही में किस देश के पहले राष्ट्रपति लियोनिद क्रावचुक का निधन हुआ है ?

उत्तर – युक्रेन

3). हाल ही में दो वर्ष बाद पुनः भारत और किस देश के बीच बस सेवा शुरू हुई है ?

उत्तर – बांग्लादेश

4). हाल ही में राष्ट्रीय सीमा शुल्क और जीएसटी संग्रहालय का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?

उत्तर – गोवा

5). भारत के 74वें शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बने है ?

उत्तर – राहुल श्रीवास्तव

6). हाल ही में चो सोन हुई किस देश की पहली महिला विदेश मंत्री नियुक्त हुई है ?

उत्तर – उत्तर कोरिया

7). प्रतिवर्ष विश्व रक्तदाता दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर – 14 जून

8). 19वाँ शांगरी-ला डायलोग ( एशिया सुरक्षा शिखर सम्मेलन ) का मेजबान देश कौन सा है ?

उत्तर – सिंगापूर

9). IWF विश्व युवा चैंपियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय भारोत्तोलक कौन बने है ?

उत्तर – गुरुनायडू सनापति

10). जून 2022 में जारी राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सेवा वितरण मूल्याङ्कन 2021 रिपोर्ट के दुसरे संस्करण में कौन सा केन्द्रशासित प्रदेश शीर्ष स्थान पर है ?

उत्तर – जम्मू कश्मीर


प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षु मेला 2022 

अब हर महीने कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षु मेले का आयोजन किया जाएगा. इसी क्रम में 13 जून 2022 को देशभर में 200 से अधिक स्थानों पर इस मेले का आयोजन किया गया. PMNAM ( Pradhan Mantri National Apprenticeship Mela ), का उद्देश्य कॉर्पोरेट जगत में मैदानी प्रशिक्षण देने और रोजगार हासिल करने के युवाओं को अधिक अवसर प्रदान करना है.

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षु मेला का प्राथमिक लक्ष्य, इन शहरों से प्रशिक्षुओं को रोजगार देने की प्रक्रिया को बढ़ावा देना है और प्रशिक्षुओं की क्षमता को पहचानने और प्रशिक्षण तथा कौशल विकास के जरिए उनकी क्षमता में इजाफा करने में नियोक्ताओं की सहायता करना है. इस मेले में 36 से अधिक सेक्टर, 500 से अधिक उद्योग-धंधे और एक हजार से अधिक कंपनियां हिस्सा लेंगी और हिस्सा लेने वाले संगठनों को एक ही मंच पर भावी प्रशिक्षुओं से मिलने का अवसर मिलेगा.

5वीं से 12वीं कक्षा पास करने के प्रमाणपत्र वाले, कौशल विकास प्रमाणपत्र वाले, आईटीआई डिप्लोमाधारी या स्नातक डिग्रीधारी इन धंधों/अवसरों के लिए साक्षात्कार दे सकते है. इनमें वेल्डर्स, इलेक्ट्रीशियन, हाउसकीपर, ब्यूटीशियन, मेकेनिक और अन्य कार्य शामिल है. प्रशिक्षण अवधि पूरी हो जाने पर उम्मीदवारों को राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद् द्वारा मान्यता प्राप्त प्रशिक्षु प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा.

प्रशिक्षण के मद्देनजर क्रेडिट बैंक की अवधारणा को जल्द शुरू किया जाएगा. इन मेलों के जरिए 10 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण में लगाए जाने का लक्ष्य है. इससे उम्मीदवारों को न सिर्फ मौके पर अनुभव मिलेगा बल्कि स्थानीय स्तर पर विस्थापन की चुनौती का भी निराकरण होगा. इस प्रशिक्षण से प्रशिक्षुओं को उद्योगों में पहचान मिलेगी.

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, देशभर में सभी कौशल विकास प्रयासों के समन्वय के लिए जिम्मेदार है. इसका उद्देश्य ‘कुशल भारत’ के दृष्टिकोण को प्राप्त करने हेतु गति और उच्च मानकों के साथ बड़े पैमाने पर कुशल बनाना है. यह अपने कार्यात्मक अंगों-प्रशिक्षण महानिदेशालय, राष्ट्रीय कौशल विकास एजेंसी, राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद् आदि सहायता प्राप्त है.


Whatsapp इंडिया की ‘SMBSaathi उत्सव’ पहल 

हाल ही में व्हाट्सऐप इंडिया ने छोटे व्यवसायियों की मदद करने के लिए ‘SMBSaathi उत्सव’ पहल की घोषणा की है.  इस पहल का प्राथमिक उद्देश्य छोटे बिजनेसमैन को अपना व्यवसाय चलाने के लिए व्हाट्सएप बिजनेस एप जैसे डिजिटल माध्यमों को अपनाने में मदद करना है.

SMBSaathi उत्सव पहल, जोश टॉक्स नामक कंपनी के सहयोग से शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य छोटे व्यवसायियों को शिक्षित करना और व्हाट्सएप के माध्यम से अपने व्यवसाय की क्षमता को अनलॉक करने में मदद करना है. इस पहल को जयपुर के जौहरी बाजार और बापू बाजार में एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया गया है, जहाँ 500 से अधिक छोटे व्यवसायियों को अपने व्यवसाय को ऑनलाइन चलाने के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षित किया जा रहा है.

इस प्रशिक्षण कार्यशालाओं में व्यवसाय के मालिकों को व्हाट्सएप बिजनेस एप पर डिजिटल उपस्थिति बनाने और ऑनलाइन टूल का उपयोग करने हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है. गौरतलब है की भारत में लगभग 6.3 करोड़ MSMEs मौजूद है, जो देश के सकल घरेलु उत्पाद में 30 प्रतिशत से अधिक का योगदान देते है. इसके आलावा भारतीय MSME उद्योग वर्तमान में 110 मिलियन से अधिक लोगों को रोजगार भी प्रदान करता है. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें