एक सप्ताह तक बच्चों के घर जाएंगे परिषदीय शिक्षक
परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक एक सप्ताह तक घर घर घूमकर अभिभावकों से संपर्क करेंगे। उनसे बच्चों को स्कूल भेजने के लिए आग्रह कर विद्यालयों में सौ प्रतिशत उपस्थिति का प्रयास करेंगे। यह अभियान स्कूल खुलने के साथ ही शुरू हो जाएगा। वर्तमान में जिले के सभी 2120 परिषदीय विद्यालयों में 2.82 लाख बच्चों का नामांकन है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी का कार्यालय परिषदीय विद्यालयों में 16 जून से शुरू हो रही कक्षाओं को लेकर तैयारी में जुट गया है। विद्यालयों के संचालन से लेकर बच्चों को कक्षाओं तक लाने की पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। पहले दिन कक्षाएं शुरू होने से लेकर अगले 15 दिन तक शिक्षक और विभिन्न रिसोर्स पर्सन्स को पूरी तरह सक्रिय करने का प्लान तैयार है। 16 जून से लेकर अगले एक सप्ताह तक शिक्षक प्रतिदिन कक्षा में पढ़ाने के बाद विद्यालय से निकलकर गांवों में जाएंगे। हर एक बच्चे के घर जाकर अभिभावकों से संपर्क करेंगे।
उनसे बच्चों को विद्यालय भेजने को कहेंगे। अगर कोई बच्चा स्कूल नहीं आ रहा है, तो उसकी वजह जानेंगे। अभिभावकों से पढ़ाई का महत्व बताएंगे। स्कूल में नव प्रवेशित बच्चों का आधार बीआरसी पर बनवाएंगे। विभाग की योजना है कि हर हाल में एक जुलाई से कक्षाएं पूरी तरह व्यवस्थित होकर गतिमान हो जाएं, जिससे पठन पाठन का बेहतर माहौल बन सके। पूरी कवायद निजी विद्यालयों को टक्कर देने की है। विद्यालय में एमडीएम नियमानुसार पहले दिन से ही बनने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। 19 पैरामीटर के मानक पर विद्यालयों को खरा उतारने की कोशिश इस अवधि में की जाएगी।
पहले दिन से बच्चों को यूनिफार्म में आने पर रहेगा जोर
परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को डीबीटी के जरिए स्कूल यूनिफार्म और जूता मोजा की धनराशि पहले ही खाते में भेज दी गई है। बच्चे पहले दिन से ही यूनिफार्म में स्कूल आएं, इस विभाग का पूरा जोर है। हर बच्चा यूनिफार्म में स्कूल आए इस बात की निगरानी शिक्षकों को रखनी होगी।
बीईओ की तय की जिम्मेदारी
स्कूल शुरू होने से पूर्व बीएसए ने बीईओ की भी जिम्मेदारी तय कर दी है। बीईओ को शिक्षकों के अवकास से संबंधित मामलों के निस्तारण का दायित्व सौंपा गया है। 18 व 20 जून को दो दिनों में प्रत्येक ब्लॉक के प्रधानाध्यापकों की बैठक बुलाकर तैयारी की समीक्षा करनी है। 16 से 25 जून तक एआरपी की बैठक बुलाकर सपोर्टिव सुपरविजन की कार्ययोजना तैयार कर शत प्रतिशत सपोर्टिव सुपरविजन करने का निर्देश दिया है। 16 से 30 जून तक संकुल शिक्षकों को विद्यालय भ्रमण का निर्देश दिया गया है।
16 जून से परिषदीय विद्यालयों में कक्षाएं शुरू हो रही हैं। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। पहले सप्ताह में विद्यालय में शिक्षण कार्य करने के बाद शिक्षक हर बच्चे के घर जाकर अभिभावक से संपर्क करेंगे। उनसे संवाद की बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। सभी 19 पैरामीटर्स समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा कर कमियों से अवगत कराएंगे। पहले दिन से बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति के प्रयास किए जा रहे हैं।-संतोष कुमार राय,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें