Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 27 जुलाई 2022

भारत के राष्ट्रपति का शपथ और उससे संबंधित प्रक्रिया, सभी राष्ट्रपतियों की सूची

 

भारत के राष्ट्रपति का शपथ और उससे संबंधित प्रक्रिया, सभी राष्ट्रपतियों की सूची | 

भारत के राष्ट्रपति देश का प्रथम नागरिक होता है. भारत के राष्ट्रपति, भारत गणराज्य के कार्यपालक अध्यक्ष होते है. संघ ( Union ) के सभी कार्यपालक कार्य उनके नाम से किये जाते है. भारतीय सशस्त्र सेनाओं का सर्वोच्च सेनानायक भी भारत का राष्ट्रपति होता है. सभी प्रकार के आपातकाल को लगाने व हटाने, युद्ध व शांति की घोषणा करने की शक्ति भी राष्ट्रपति के पास होता है. भारतीय राष्ट्रपति का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है. भारत का राष्ट्रपति नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में रहते है, जिसे रायसीना हिल के नाम से भी जाना जाता है.

भारत के राष्ट्रपति पद की चुनाव प्रक्रिया

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 54 में राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया का उल्लेख किया गया है. राष्ट्रपति के इस चुनाव प्रक्रिया के निर्वाचक मंडल में संसद के निर्वाचित सदस्य व राज्यों के विधानसभा व दिल्ली तथा पुदुचेरी केंद्र शासित प्रदेश के विधानसभा के निर्वाचित सदस्य शामिल होते है. वर्तमान में निर्वाचक मंडल में 776 सांसद व 4809 विधायक शामिल है, जिनके मतों का मूल्य 10,98,882 है.

भारत के राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान कैसे होता है

भारतीय राष्ट्रपति के निर्वाचन में अप्रत्यक्ष मतदान होता है यानि जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से मतदान नहीं किया जाता है बल्कि जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि मतदान करते है. इस निर्वाचन पद्धति में एकल-हस्तांतरणीय अनुपातिक विधि का प्रयोग होता है अर्थात मतदान द्वारा मतपत्र पर सभी उम्मीदवारों का वरीयता क्रम अंकित किया जाता है. इस मतपत्र पर कोई चुनाव-चिन्ह नहीं होता है बल्कि उम्मीदवारों के नाम होते है, जिसके आगे मतदाता वरीयता क्रम ( 1, 2, 3, आदि ) अंकित रहता है.

मतदान के बाद, नया राष्ट्रपति कैसे तय होता है

राष्ट्रपति चुनाव में विजयी होने का तरीका MP/MLA के विजयी घोषित होने के तरीके से बिलकुल अलग है. MP/MLA की तरह सबसे अधिक मत पा लेने मात्र से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को विजयी घोषित नहीं किया जाता है, बल्कि जीते जाने वाले उम्मीदवार को कुल वेटेज का आधा से ज्यादा हिस्सा प्राप्त करना होता है.

विजयी राष्ट्रपति का प्रमाण प्रमाण पत्र

राष्ट्रपति चुनाव में विजयी होने की घोषणा निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जाती है. इसके बाद, निर्वाचन अधिकारी विजयी होने का प्रमाण पत्र चुनाव आयोग को सौंपते है, जिस पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त व चुनाव आयुक्त हस्ताक्षर करते है. इसके बाद, यह प्रमाण-पत्र केंद्रीय गृह सचिव को भेजा जाता है, जिसे राष्ट्रपति, शपथ समारोह के दौरान पढ़ते है.

भारत के राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण

भारतीय संविधान की अनुसूची 3 में संवैधानिक पदाधिकारियों के शपथ का उल्लेख है, परंतु राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व राज्यपालों के शपथ का अलग से प्रावधान है. राष्ट्रपति के शपथ के प्रावधान का उल्लेख अनुच्छेद 60 में किया गया है. उपराष्ट्रपति के शपथ के प्रावधान और राज्यपाल के शपथ के प्रावधान का उल्लेख क्रमशः अनुच्छेद 69 और अनुच्छेद 159 में है. परंपरा के अनुसार, राष्ट्रपति को भारत के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शपथ दिलाते है. किसी कारणवश उनकी अनुपस्थिति में सुप्रीम कोर्ट का वरिष्ठतम न्यायाधीश राष्ट्रपति को शपथ दिलाते है.

आपको बता दें की, राष्ट्रपति का पद किसी भी कारणवश जब खाली रहता है तो उस पद पर भारत का उपराष्ट्रपति कार्य करता है लेकिन ऐसा करने से पहले उपराष्ट्रपति को भी भारत के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेना पड़ता है. भारत के संविधान का रक्षक, अभिरक्षक, गार्जियन अथवा कस्टोडियन, भारत का सुप्रीम कोर्ट होता है और भारत के संविधान के किसी भी भाग अथवा अनुच्छेद या संपूर्ण संविधान के व्याख्याता भारत का सुप्रीम कोर्ट ही होता है.

भारत के राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह

परंपरागत रूप से, राष्ट्रपति का शपथ-ग्रहण समारोह संसद के ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल में होता है. इस समारोह में निवर्तमान राष्ट्रपति के साथ-साथ नव-निर्वाचित राष्ट्रपति संसद में समारोह स्थल तक साथ-साथ आते है. राष्ट्रपति के शपथ समारोह में उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कैबिनेट के सदस्य के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होते है. राष्ट्रपति के शपथ लेने के बाद, परंपरागत तरीके से 21 तोपों की सलामी दी जाती है. इसके बाद, राष्ट्रपति देश के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व अन्य कैबिनेट मंत्रियों से मुलाकात करते है. भारतीय नव-निर्वाचित राष्ट्रपति को, राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाता है.

गार्ड ऑफ ऑनर क्या है

सामान्यतः देश के प्रमुख व्यक्ति के सम्मान में सैनिकों की एक टुकड़ी, ( जिसमें कई सैन्य अधिकारी भी शामिल होते है ) की अधिकारिक परेड होती है. भारतीय राष्ट्रपति को दिए जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर में 4 उच्च सैन्य अधिकारी, 20 जूनियर कमीशन अधिकारी और 198 घुड़सवार व पैदल सैनिक शामिल होते है.

राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण 25 जुलाई को क्यों होता है ?

वास्तव में, यह न तो कोई परंपरा है और न ही कोई विधान. दरअसल राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्षों का होता है. ऐसे में पूर्व राष्ट्रपति जिस दिन पदमुक्त होते है, उसी दिन नव-निर्वाचित राष्ट्रपति शपथ लेते है. 26 जनवरी 1950 को भारत के गणतंत्र बनने के साथ ही डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के रूप में भारत को पहला राष्ट्रपति मिला था. 1952 में और 1957 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हुए, जिनका दूसरा कार्यकाल 13 मई 1962 को पूरा हुआ था.

दुसरे राष्ट्रपति के रूप में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपना कार्यकाल पूरा किया लेकिन तीसरे राष्ट्रपति जाकिर हुसैन का निधन पदावधि के दौरान हो गया, जिसके बाद से कार्यवाहक राष्ट्रपति बनने का दौर शुरू हुआ. चूँकि कार्यवाहक राष्ट्रपति बनने तक राष्ट्रपति का शपथ-ग्रहण समारोह भिन्न-भिन्न तारीखों पर होता रहा.

चुनाव संपन्न होने के बाद, नीलम संजीव रेड्डी ने राष्ट्रपति के रूप में 25 जुलाई 1977 को शपथ ग्रहण किया तब से लेकर अभी तक के सभी राष्ट्रपतियों ने अपने 5 साल के कार्यकाल को पूरा किया है. अतः 25 जुलाई की तारीख निश्चित रूप से बनी हुई है. भविष्य में किसी कारणवश इस तारीख में बदलाव संभव है, क्योंकि यह कोई संवैधानिक प्रावधान अथवा परंपरा नहीं है.

भारत का राष्ट्रपति भवन

भारत का राष्ट्रपति भवन रायसीना हिल्स ( पहाड़ियों ) पर अवस्थित है. इस हिल्स पर प्रधानमंत्री कार्यालय समेत अन्य कई मंत्रालय अवस्थित है. राष्ट्रपति भवन के निर्माण में तक़रीबन 19 साल लगे. यह पूरी तरह से 23 जनवरी 1931 को बनकर तैयार हुआ. सरकारी आँकड़ो के मुताबिक, 340 कमरों वाली इस भवन को बनाने में 70 करोड़ ईंटो और 30 लाख पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है. इस भवन को बनाने में 29 हजार कारीगरों ने काम किया है.

राष्ट्रपति भवन प्राचीन भारतीय शैली मुग़ल शैली व पाश्चात्य शैली के मिश्रण का उत्कृष्ट उदाहरण है. जब 1931 में यह भवन बनकर तैयार हो गया तब सर्वप्रथम तत्कालीन वायसराय लॉर्ड इरविन इस भवन में रहने आए. इस भवन को 1950 तक वायसराय हाउस कहा जाता था. भारत का राष्ट्रपति भवन विश्व के किसी भी राष्ट्राध्यक्ष के भवन से विशाल है. इस भवन का वास्तुकार एडविन लुटियंस थे, जिनका दिल्ली शहर के निर्माण में अहम् योगदान है.

राष्ट्रपति भवन के जिस कक्ष में अंग्रेजी वायसराय रहते थे, उस कक्ष में भारत के राष्ट्रपति निवास नहीं करते है. दरअसल, स्वतंत्र भारत के प्रथम वायसराय के रूप जब चक्रवर्ती सी. राजगोपालाचारी यहाँ रहने आये तो उन्हें मुख्य कक्ष रिहायशी लगा, जिसके कारण उन्होंने उस समय अतिथि कक्ष में रहना पसंद किये. तभी से इसी परंपरा के रूप में सभी राष्ट्रपति इसी का निर्वाह कर रहे है. भारत के राष्ट्रपति भवन की खास बात यह है की इसके निर्माण में लोहे का प्रयोग न के बराबर हुआ है.

मुगल गार्डेन

राष्ट्रपति भवन के पीछे की ओर मुग़ल गार्डेन अवस्थित है, जो विभिन्न किस्मों के रंग-बिरंगे फूलों के लिए प्रसिद्ध है. मैसूर के वृन्दावन गार्डेन के आलावा शायद ही कोई और गार्डेन है जो खूबसूरती में इसके बराबर हो. मुगल गार्डेन में एक ही फूल की कई प्रजातियाँ पाई जाती है, जो इसे विशिष्ट बनाती है. इस गार्डेन में गुलाब के 250 से ज्यादा प्रजातियाँ पाई जाती है.

मुग़ल गार्डेन की परिकल्पना लॉर्ड हार्डिंग की बीबी ‘लेडी हार्डिंग‘ ने की थी. जब डॉ. राजेन्द्र प्रसाद राष्ट्रपति बने तब इस गार्डेन को जनता के लिए खोला जाना प्रारंभ किया गया. मुग़ल गार्डेन प्रत्येक वर्ष मध्य फरवरी से मध्य मार्च तक आम जनता के लिए खोला जाता है.

List Of All Presidents Of India

1. डॉ राजेंद्र प्रसाद

ऑफिस टर्म: 26 जनवरी 1950-13 मई 1962

डॉ. राजेंद्र प्रसाद भारत के पहले राष्ट्रपति थे, जिन्होंने दो कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति के रूप में काम किया था। वह संविधान सभा के अध्यक्ष और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख नेता भी थे। 1962 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

2. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन

ऑफिस टर्म: 13 मई 1962-13 मई 1967

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था और इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्हें 1954 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

3. डॉ ज़ाकिर हुसैन

ऑफिस टर्म: 13 मई 1967-3 मई 1969

डॉ. जाकिर हुसैन भारत के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति बने और उनके पद पर ही उनका निधन हो गया। तत्काल उपाध्यक्ष, वी.वी. गिरी को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद हिदायतुल्ला 20 जुलाई 1969 से 24 अगस्त 1969 तक कार्यवाहक राष्ट्रपति बने।

4. वराहगिरी वेंकट गिरी (वी वी गिरी)

ऑफिस टर्म: 3 मई 1969-20 जुलाई 1969 और 24 अगस्त 1969-24 अगस्त 1974

वी वी गिरी भारत के चौथे राष्ट्रपति थे। उनका पूरा नाम वराहगिरी वेंकट गिरि था। वह स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में राष्ट्रपति चुने जाने वाले एकमात्र व्यक्ति बने। 1975 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

5. फ़ख़रुद्दीन अली अहमद

ऑफिस टर्म: 24 अगस्त 1974-11 फरवरी 1977

फखरुद्दीन अली अहमद भारत के पांचवें राष्ट्रपति थे। वह दूसरे राष्ट्रपति थे जिनकी मृत्यु राष्ट्रपति के पद पर हुई थी। बीडी जत्था को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया।

6. श्री नीलम संजीव रेड्डी

ऑफिस टर्म: 25 जुलाई 1977-25 जुलाई 1982

नीलम संजीव रेड्डी भारत के छठे राष्ट्रपति बने। वह आंध्र प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री थे। वे सीधे लोकसभा अध्यक्ष के पद के लिए चुने गए और राष्ट्रपति भवन पर रहने के लिए  राष्ट्रपति पद के लिए दो बार चुनाव लड़ने वाले सबसे कम उम्र के राष्ट्रपति बने।

7. ज्ञानी जैल सिंह

ऑफिस टर्म: 25 जुलाई 1982-25 जुलाई 1987

राष्ट्रपति बनने से पहले, वह पंजाब के मुख्यमंत्री और केंद्र में मंत्री भी थे। उन्होंने इंडियन पोस्ट ऑफिस बिल पर पॉकेट वीटो का भी इस्तेमाल किया। उनकी अध्यक्षता के दौरान, ऑपरेशन ब्लू स्टार, इंदिरा गांधी की हत्या और 1984 के सिख विरोधी दंगों जैसी कई घटनाएं हुईं।

8. श्री आर वेंकटरमन

ऑफिस टर्म: 25 जुलाई 1987-25 जुलाई 1992

आर. वेंकटरमन 25 जुलाई 1987 से 25 जुलाई 1992 तक भारत के राष्ट्रपति के रूप में चुने गए। इससे पहले वे 1984 से 1987 तक भारत के उपराष्ट्रपति थे। उन्हें दुनिया के विभिन्न हिस्सों से कई सम्मान मिले हैं। वह भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान के लिए "ताम्र पत्र" के प्राप्तकर्ता हैं। इसके अलावा, रूसी सरकार ने तमिलनाडु के पूर्व प्रधान मंत्री कुमारस्वामी कामराज पर यात्रा वृत्तांत लिखने के लिए सोवियत भूमि पुरस्कार से सम्मानित किया था।

9. डॉ शंकर दयाल शर्मा

ऑफिस टर्म: 25 जुलाई 1992-25 जुलाई 1997

राष्ट्रपति बनने से पहले वे भारत के आठवें उपराष्ट्रपति थे। 1952 से 1956 तक वे भोपाल के मुख्यमंत्री और 1956 से 1967 तक कैबिनेट मंत्री रहे। कानूनी पेशे में बहु-उपलब्धियों के कारण इंटरनेशनल बार एसोसिएशन ने उन्हें 'लिविंग लीजेंड ऑफ लॉ अवार्ड ऑफ रिकग्निशन' दिया।

10. श्री के आर नारायणन

ऑफिस टर्म: 25 जुलाई 1997-25 जुलाई 2002

के आर नारायणन भारत के पहले दलित राष्ट्रपति और देश के सर्वोच्च पद को प्राप्त करने वाले पहले मलयाली व्यक्ति थे। वह लोकसभा चुनाव में मतदान करने वाले पहले राष्ट्रपति थे और उन्होंने राज्य विधानसभा को संबोधित किया।

11. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम

ऑफिस टर्म: 25 जुलाई 2002-25 जुलाई 2007

डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम को 'भारत के मिसाइल मैन' के रूप में जाना जाने लगा। वह पहले वैज्ञानिक थे जिन्होंने राष्ट्रपति का पद संभाला और भारत के पहले राष्ट्रपति जिन्होंने सबसे अधिक वोट जीते। उनके निर्देशन में रोहिणी-1 उपग्रहों, अग्नि और पृथ्वी मिसाइलों का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया। 1974 के मूल परमाणु परीक्षण के बाद 1998 में भारत में किए गए पोखरण-द्वितीय परमाणु परीक्षणों ने उन्हें एक महत्वपूर्ण राजनीतिक, संगठनात्मक और तकनीकी भूमिका में देखा। उन्हें 1997 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

12. श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल

ऑफिस टर्म: 25 जुलाई 2007-25 जुलाई 2012

राष्ट्रपति बनने से पहले वह राजस्थान की राज्यपाल थीं। 1962 से 1985 तक, वह पांच बार महाराष्ट्र विधान सभा की सदस्य रहीं और 1991 में अमरावती से लोकसभा के लिए चुनी गईं। इतना ही नहीं, वह सुखोई उड़ाने वाली पहली महिला राष्ट्रपति भी थीं।

13. श्री प्रणब मुखर्जी

ऑफिस टर्म: 25 जुलाई 2012-25 जुलाई 2017

प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से पहले केंद्र सरकार में वित्त मंत्री थे। उन्हें 1997 में सर्वश्रेष्ठ संसदीय पुरस्कार और 2008 में भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। 31 अगस्त, 2020 (सोमवार) को 84 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया।

14. श्री रामनाथ कोविंद

ऑफिस टर्म: 25 जुलाई 2017-2022

राम नाथ कोविंद का जन्म 1 अक्टूबर 1945 को उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था। वह एक भारतीय वकील और राजनीतिज्ञ हैं। वह भारत के 14वें और वर्तमान राष्ट्रपति थे। वह 25 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति बने और भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं। वे बिहार के पूर्व राज्यपाल हैं। राजनीतिक समस्याओं के प्रति उनके दृष्टिकोण ने उन्हें राजनीतिक स्पेक्ट्रम में प्रशंसा दिलाई। एक राज्यपाल के रूप में उनकी उपलब्धियाँ विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार की जाँच के लिए एक न्यायिक आयोग का निर्माण करना था।

15. श्रीमती द्रौपदी मुर्मू

ऑफिस टर्म: 25 जुलाई -2022

द्रौपदी मुर्मू 21 जुलाई, 2022 को भारत की 15वीं राष्ट्रपति बनीं। द्रौपदी मुर्मू का जन्म 20 जून, 1958 को ओडिशा के मयूरभंज जिले के उपरबेड़ा गांव में एक संताली आदिवासी परिवार में बिरंची नारायण टुडू के घर हुआ था। वह झारखंड की पूर्व राज्यपाल हैं। 2007 में द्रौपदी मुर्मू को ओडिशा विधानसभा द्वारा सर्वश्रेष्ठ विधायक (विधान सभा सदस्य) के लिए नीलकंठ पुरस्कार मिला। 

राष्ट्रपति चुनाव 2022 के परिणाम ने देश को अपना 15वां राष्ट्रपति दिया। द्रौपदी मुर्मू, जिन्हें भाजपा ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में नामित किया था, ने विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को हराकर राष्ट्रपति चुनाव 2022 जीता। विभिन्न दलों द्वारा दिए गए समर्थन के आधार पर, द्रौपदी मुर्मू ने शुरू से ही राष्ट्रपति चुनाव 2022 में विपक्ष के यशवंत सिन्हा पर स्पष्ट बढ़त हासिल की। चुनाव के लिए मतदान 18 जुलाई को संपन्न हुआ, जिसमें 4,796 पात्र मतदाताओं में से 99 प्रतिशत से अधिक शामिल थे। 771 सांसद और 4,025 विधायक इस प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं।


भारत के राष्ट्रपति का शपथ एवं उससे संबंधित प्रक्रिया का प्रश्न | FAQ related to the President of India

1. भारत का प्रथम नागरिक कौन होता है ?

उत्तर – भारत का राष्ट्रपति

2. भारत का राष्ट्रपति भवन कहाँ अवस्थित है ?

उत्तर – नई दिल्ली

3. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया का उल्लेख है ?

उत्तर – अनुच्छेद 54

4. भारतीय संविधान की किस अनुसूची में संवैधानिक पदाधिकारों के शपथ का उल्लेख है ?

उत्तर – अनुसूची 3

5. भारत के राष्ट्रपति के शपथ के प्रावधान का उल्लेख किस अनुच्छेद में किया गया है ?

उत्तर – अनुच्छेद 60

6. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में उपराष्ट्रपति के शपथ के प्रावधान का उल्लेख है ?

उत्तर – अनुच्छेद 69

7. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्यपाल के शपथ के प्रावधान का उल्लेख है ?

उत्तर – अनुच्छेद 159

8. भारत के राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है ?

उत्तर – भारत के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश

9. भारत के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अनुपस्थिति में राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है ?

उत्तर – सुप्रीम कोर्ट का वरिष्ठतम न्यायाधीश

10. जब राष्ट्रपति का पद खाली रहता है तब उस पद पर कौन कार्य करता है ?

उत्तर – उपराष्ट्रपति

11. भारत के संविधान का रक्षक, अभिरक्षक, गार्जियन अथवा कस्टोडियम कौन होता है ?

उत्तर – भारत का सुप्रीम कोर्ट

12. राष्ट्रपति के शपथ लेने के बाद कितने तोपों की सलामी दी जाती है ?

उत्तर – 21 तोपों

13. भारत कब गणतंत्र हुआ था ?

उत्तर – 26 जनवरी 1950

14. गणतंत्र भारत/स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?

उत्तर – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

15. भारत के राष्ट्रपति भवन के निर्माण में कितने साल लगे ?

उत्तर – 19 साल

16. भारत का राष्ट्रपति भवन कब बनकर तैयार हुआ ?

उत्तर – 23 जनवरी 1931

17. भारत का राष्ट्रपति भवन किस प्राचीनतम शैली में निर्मित है ?

उत्तर – मुग़ल शैली व पाश्चात्य शैली

18. भारत के राष्ट्रपति भवन का वास्तुकार कौन था ?

उत्तर – एडविन लुटीयंस

19. भारत के राष्ट्रपति भवन की खास बात क्या है ?

उत्तर – इसके निर्माण में लोहे का प्रयोग न के बराबर हुआ है.

20. मुग़ल गार्डेन कहाँ अवस्थित है ?

उत्तर – राष्ट्रपति भवन के पीछे, नई दिल्ली

21. मुग़ल गार्डन की परिकल्पना किसने की थी ?

उत्तर – लेडी हार्डिंग ( लॉर्ड हार्डिंग की बीबी )

22. प्रत्येक वर्ष मुग़ल गार्डेन को आम जनता के लिए कब खोला जाता है ?

उत्तर – मध्य फरवरी से मध्य मार्च तक

23. भारत के दुसरे राष्ट्रपति कौन थे ?

उत्तर – डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

24. भारत के प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति कौन थे ?

उत्तर – डॉ. जाकिर हुसैन

25. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद यह उपबंधित करता है की भारत का एक राष्ट्रपति होगा ?

उत्तर – अनुच्छेद 52

26. भारत की दूसरी महिला राष्ट्रपति कौन है?

उत्तर- द्रौपदी मुर्मू 

27. देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति कौन है?

उत्तर- द्रौपदी मुर्मू

28. द्रौपदी मुर्मू किस जनजाति से है? 

उत्तर- संथाल जनजाति

29. द्रौपदी मुर्मू किस गांव से है?

उत्तर- ओड़िशा के मयूरभंज जिले के बैदापोसी गांव से 

30. झारखंड की पहली महिला राज्यपाल कौन थी?

उत्तर- द्रौपदी मुर्मू 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें