Delhi ITI admission 2022: कल से शुरू होंगे दाखिले, पढ़ें डिटेल्स
Delhi ITI admission 2022: दिल्ली में 19 इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) के लिए प्रवेश प्रक्रिया 4 जुलाई यानी कल से शुरू होगी। राज्य सरकार ने इस सप्ताह दाखिले की तारीख की घोषणा की थी। इस साल बड़ी संख्या में आर्थिक क्षेत्रों को कवर करने वाले वोकेशनल/ स्किल ट्रेनिंग कोर्सेज में कुल 11,336 सीटें हासिल की जा सकती हैं। इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट itidelhi.admissions.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
ITI कितने प्रकार के होते हैं
सामान्यतः ITI में दो ट्रेड होते है. इंजीनियरिंग ट्रेड और नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड। दोनों ट्रेड्स डिप्लोमा और ग्रेजुएट लेवल पर मौजूद होते हैं। आप किसी एक कोर्स का चुनाव कर सकते हैं।
ITI में ट्रेनिंग प्रोग्राम स्वरोजगार के लिए एक स्किल्ड या सेमी स्किल्ड तैयार करने के लिए एक विशिष्ट व्यापार में बेसिक स्किल और नॉलेज प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।
19 दिल्ली ITI में कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, इंटीरियर डिजाइन और डेकोरेटर, मैकेनिक ऑटो बॉडी रिपेयर सहित इंजीनियरिंग और नॉन-इंजीनियरिंग ट्रेडों में 50 से अधिक सर्टिफिकेट कोर्स ऑफर किए जा रहे हैं।
जो छात्र ITI में ट्रेनिंग लेते हैं, वह सेल्फ एम्प्लॉयड हो सकते हैं। वह खुद का काम शुरू कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, चुने हुए सर्टिफिकेट कोर्स के आधार पर अपना गैरेज या फैब्रिकेशन शॉप स्थापित कर सकते हैं। जिन लोगों ने क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग प्रोग्राम का विकल्प चुना है, वे आईटीआई में ट्रेनर्स के रूप में काम कर सकते हैं। टेक्निकल ट्रेडों या इंजीनियरिंग डोमेन में ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले छात्र आगे भी अध्ययन कर सकते हैं और डिप्लोमा कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है जबकि ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की समय सीमा 2 अगस्त है।
उम्मीदवार 3 अगस्त को चॉइस फीलिंग ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं जिसके बाद 5 अगस्त को वेबसाइट पर अस्थायी रैंक लिस्ट प्रदर्शित की जाएगी। फाइल रैंक लिस्ट 12 अगस्त को जारी की जाएगी।
Industrialist'sITI Admission
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें