Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 7 जुलाई 2022

UP ITI Admission 2022: यूपी के सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में ITI प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू इस लिंक http://www.scvtup.in से करें आवेदन



UP ITI Admission 2022:  यूपी के सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में ITI प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू इस लिंक http://www.scvtup.in से करें आवेदन

अगर आप भी उत्तर प्रदेश  में राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में प्रशिक्षण सत्र में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं ITI यानी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट संस्थानों में एडमिशन प्रक्रिया आज यानी 7 जुलाई  शुरू हो गयी  है। जो भी स्टूडेंट्स इन कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं वे यूपी आईटीआई आवेदन फॉर्म जारी (UP ITI Registration) होने के बाद आवेदन कर सकते हैं। 

यूपी के 3 हजार से ज्यादा सरकारी और प्राइवेट ITI में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स 7 से 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सत्र अगस्त से शुरू होगा। प्रदेश के कुल 304 सरकारी IIT संस्थानों में करीब 1 लाख 20 हजार सीट हैं। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास के विशेष सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए वेबसाइट http://www.scvtup.in पर जाकर लिंक “Online Submission of Application for Admission for Session 2022-23” for Government@ Private ITI” पर क्लिक कर अपना फार्म भरना होगा। ऑनलाइन आवेदन से पहले OTP से मोबाइल नंबर का वैरिफिकेशन करना होगा। अगर आप से ऑनलाइन आवेदन में यदि कोई गलती हो जाती हैं तो उसे सुधारने के लिए दो दिन (48 घंटे) का समय मिलेगा। यह जानकारी व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास के विशेष सचिव अभिषेक सिंह ने बुधवार को दी है। 



आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार है - 

GENERAL - 250 रूपये
OBC - 250 रूपये
SC - 150 रूपये
ST - 150 रूपये

यूपी आईटीआई के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

एडमिशन के लिए सभी मूल प्रमाण पत्रों, मार्कशीट और उनकी एक एक प्रमाणित फोटो कॉपी और दो पासपोट साइज फोटो के साथ आईटीआई के संबंधित कॉलेज में संपर्क करना है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

जानिए ITI में एडमिशन की खास बातें

  • शैक्षिक योग्यता के आधार पर बनाई गई मेरिट लिस्ट से एडमिशन दिया जाता है।
  • 3 महीने से लेकर 2 साल तक प्रशिक्षण सत्र के कोर्स होते हैं।
  • कोर्स के बाद ऐप्रैंटिसशिप भी करना होता है।
  • इस दौरान अभ्यर्थियों को स्टाइपेंड भी दिया जाता है।

कहां कितने ITI और उनमें कितनी सीटें हैं

राजकीय ITI :

  • कुल संख्या : 304
  • महिला ITI : 59
  • राजकीय ITI में संचालित ट्रेड यानी व्यवसाय : 70
कुल सीट : 1 लाख 20 हजार 275

प्राइवेट ITI :
  • कुल संख्या : 2 हजार 856
  • महिला ITI : 59
  • राजकीय ITI में संचालित ट्रेड यानी व्यवसाय : 51
कुल सीट : 3 लाख 98 हजार 876

हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैं स्टूडेंट्स

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले दी गई सभी जानकारी को ध्यान पढ़ लें. आवेदन करते समय यदि किसी उम्मीदवार को किसी भी तरह की दिक्कत होती है तो वे हेल्प डेस्क नम्बर 0522-4150500, 7897992063 या फोन नंबर 0522-4047658, 9628372929 पर संपर्क कर सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें