Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 17 अगस्त 2022

अब कैसे सिलेगी यूनिफार्म? बैंकों ने बच्‍चों से वसूला मां-बाप का कर्ज, खाते में ड्रेस का पैसा आते ही काट लिया लोन में



 अब कैसे सिलेगी यूनिफार्म? बैंकों ने बच्‍चों से वसूला मां-बाप का कर्ज, खाते में ड्रेस का पैसा आते ही काट लिया लोन में

योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने प्राइमरी स्‍कूलों के बच्‍चों को ड्रेस के लिए अभिभावकों के खातों में रुपए भेजे लेकिन कई अभिभावकों के खाते में ये रुपए जैसे ही क्रेडिट हुए बैंकों ने लोन के बकाए में काट लिए। इस तरह प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत दिए गए 10-10 हजार रुपए गरीब बच्चों पर भारी पड़ रहे हैं। 

इस योजना के तहत दिया गया करीब 80 फीसदी लोन एनपीए हो चुका है और कुछ एनपीए होने की कगार पर है। इन्ही खातों में पहले सत्र में परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की ड्रेस के 1100 रुपए आए थे। दूसरे सत्र में हाल में 1200  रुपए भेजे गए। ये रकम खातों में आते ही स्वनिधि लोन योजना के एनपीए लोन एकाउंट में आटोमेटिक सिस्टम से कट गई। ड्रेस न बनने की एक बड़ी वजह ये भी सामने आई है।  

लीड बैंक के तहत कार्यरत बैंक आफ बड़ौदा के रिकार्ड के मुताबिक कानपुर में 69800 लोगों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10-10 हजार रुपए की राशि लोन के रूप में दी गई। बैंकों ने 69.80 करोड़ रुपए इस योजना के तहत बांट दिया। अब 80 फीसदी से ज्यादा लोन एनपीए हो चुका है या होने की कगार पर है।

स्वनिधि योजना के दूसरे चरण में उन लाभार्थियों को 20 हजार रुपए का लोन दिया जा रहा है, जिन्होंने पहले चरण में लिया गया 10 हजार रुपए का लोन लौटा दिया गया है। बीस हजार रुपए का लोन केवल 5200 लोगों को दिया गया है। इसी से साफ है कि 10 हजार रुपए लेकर न लौटाने वालों की संख्या कितनी ज्यादा है। 

योजना से जुड़े एक बैंक अधिकारी के मुताबिक 55 हजार से ज्यादा लोन डिफाल्ट हैं, इसीलिए 20 हजार रुपए लेने वालों की संख्या बेहद कम है। उन्होंने बताया कि करीब 54 करोड़ की एनपीए रकम की वसूली तो बैंक करेंगे ही। 

ड्रेस का पैसा आते ही बकाया लोन में कट रहा

परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को पहले मुफ्त ड्रेस मिलती थी। लेकिन पिछले सत्र से ड्रेस के एवज में 1100 रुपए बच्चों के मां-बाप के खातों में भेजे जाने लगे। यहीं से समस्या खड़ी हो गई। स्वनिधि लोन की रकम न चुकाने वाले खातों में जैसे ही ये रकम आई, पैसा पिछले लोन के बकाये में एडजस्ट हो गया। कानपुर नगर में लगभग 1.60 बच्चे इन स्कूलों में पढ़ते हैं। पिछले सत्र में लगभग 16 करोड़ रुपए खातों में आया था। इस सत्र में अभी तक करीब 83 हजार खातों में 9.5 करोड़ रुपए आ चुके हैं। अधिकांश रकम स्वनिधि लोन का पैसा न चुकाने की मद में कट गई। ड्रेस न बनवाने की ये भी एक वजह सामने आ रही है।  

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत दिया गया अधिकांश लोन एनपीए हो गया है। बैंक एनपीए खाते की रकम निकालने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। लोन एकाउंट में आटो डिडेक्ट सिस्टम रहता है। यानी खाते में कहीं से भी पैसा आएगा, स्वत: लोन की किस्त में कट जाएगा। बच्चों की ड्रेस के लिए आया पैसा भी इसी सिस्टम के तहत पूर्व में अदा न किए लोन की मद में कट रहा है। -आशीष कुमार मिश्र, नेशनल सेक्रेट्री, वी बैंकर्स

लगभग 1.60 लाख बच्चों के खाते में ड्रेस का पैसा आना है। इस सत्र में अभी तक करीब 83 हजार बच्चों के खाते में ड्रेस का पैसा आ चुका है। ड्रेस पहनकर बच्चे स्कूल क्यों नहीं आ रहे हैं और ड्रेस न बनवाने का क्या कारण है, इसकी वजह जानने के लिए स्कूलों में न केवल जाएंगे बल्कि जागरूक भी करेंगे। -सुरजीत कुमार सिंह, बीएसए

Yogi AdityanathDBTYogi Sarkar


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें