कब मर्ज होंगे JEE Main , NEET और CUET, यूजीसी प्रमुख ने दिया यह बयान
NEET, JEE Main , CUET : यूजीसी अध्यक्ष जगदीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) में आईं तकनीकी खामियां कोई झटका नहीं बल्कि एक सीख है। निकट भविष्य में सीयूईटी की दिक्कतों को दूर कर लिया जाएगा।
सीयूईटी के आयोजन में बीते दिनों में जो खामियां सामने आई हैं उससे इस महत्वपूर्ण परीक्षा का नीट ( NEET ) और जेईई मेन ( JEE Main ) तक विस्तार करने की योजनाओं पर असर नहीं पड़ेगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के प्रमुख जगदीश कुमार ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि यूजीसी की कई प्रवेश परीक्षाएं दे रहे छात्रों पर बोझ कम करने की योजना है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले कुमार ने कहा था कि सरकार जेईई और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं को सीयूईटी में मर्ज करने की संभावना तलाश रही है।
यूजीसी अध्यक्ष जगदीश कुमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत कई प्रवेश परीक्षाएं दे रहे छात्रों पर बोझ कम करने के लिए एक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करने की योजना है। हालांकि हम ये सब चीजें जल्दबाजी में नहीं करेंगे। इस पर अच्छी तरह से योजना बनाने की आवश्यकता है।
यह पूछे जाने पर कि सीयूईटी, नीट और जेईई मेन का विलय कब होने की उम्मीद है, कुमार ने कहा कि तौर-तरीकों पर अभी काम किया जाना बाकी है। इस महीने के अंत तक एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया जाएगा। यह विशेषज्ञ समिति भारत व विदेश में अहम प्रवेश परीक्षाओं का अध्ययन करेगी। अगर हमें अगले वर्ष परीक्षा की शुरुआत करना है, तब इसकी व्यापकता को देखते हुए इसकी तैयारी अभी से शुरू हो जानी चाहिए।'
सीयूईटी-यूजी का पहला संस्करण जुलाई में शुरू हुआ है और इसकी कई तकनीकी गड़बड़ियां सामने आईं जिसके कारण राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को कई केंद्रों पर परीक्षा स्थगित करनी पड़ी । कई छात्रों को परीक्षा से पहले, रात में सूचित किया गया और कई छात्रों को परीक्षा केंद्र से भी लौटना पड़ा ।
यूजीसी के अध्यक्ष ने कहा था कि गड़बड़ियों की खबरों के बाद कुछ केंद्रों पर परीक्षा रद्द कर दी गई थी । सीयूईटी-यूजी के चौथे चरण की परीक्षा बुधवार को शुरू होगी। सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिये सीयूईटी परीक्षा के लिये 14.9 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है।
Neet 2022JEE Main 2022CUET
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें