Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 9 सितंबर 2022

बच्चे ड्रेस, जूता-मोजा पहनकर आएं, यह बताने को खर्च होंगे 12 लाख रुपये



 बच्चे ड्रेस, जूता-मोजा पहनकर आएं, यह बताने को खर्च होंगे 12 लाख रुपये

डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूता-मोजा, स्कूल बैग, स्टेशनरी के लिए 12-12 सौ रुपये भेजे जा रहे हैं। बच्चे स्कूल में यूनिफॉर्म, जूता-मोजा पहनकर आएं, यह बताने के लिए ब्लॉक स्तर पर संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम कराने के आदेश मिले हैं। इस पर 12 लाख रुपये से अधिक का खर्च आएगा। संगोष्ठी में प्रत्येक विद्यालय से प्रधानाध्यापक/इंचार्ज प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधान/स्थानीय प्राधिकारी/जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। जो माता-पिता या अभिभावकों और जनसमुदाय को जागरूक करेंगे।

छात्र-छात्राओं को दो जोड़ी यूनिफॉर्म के लिए 600 रुपये, स्वेटर के लिए 200 रुपये, जूता-मोजा के लिए 125 रुपये, स्कूल बैग के लिए 175 रुपये, स्टेशनरी के लिए 100 रुपये (कुल 1200 रुपये) डीबीटी के माध्यम से भेजे जा रहे हैं। डीबीटी का लाभ पाने के लिए आधार कार्ड जरूरी है। अभिभावकों को निपुण भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प और दीक्षा एप के बारे में भी जागरूक करना है।

संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण का मकसद

-डीबीटी के माध्यम से बच्चों के माता/पिता/अभिभावकों के आधार सीडेड बैंक खातों में यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूता-मोजा, स्कूल बैग एवं स्टेशनरी के लिए 1200 रुपये भेजे जाने के प्रति जनसमुदाय को जागरूक करना।

-निपुण भारत मिशन के अंतर्गत निपुण लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रयासों के बारे में चर्चा करना।

- ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 19 पैरामीटर्स पर ग्राम प्रधानों/स्थानी प्राधिकारियों को विद्यालयों के संतृप्तीकरण के लिए प्रेरित करना।

- अभिभावकों को दीक्षा एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करना। पाठ्य पुस्तकों में उपलब्ध क्यूआर कोड को स्कैन करते हुए एप पर उपलब्ध सामग्री का उपयोग बच्चों के शिक्षण कार्य में करने के लिए प्रेरित करना।

ब्लॉकों में शुरू हो गई संगोष्ठी

ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है। जिला समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता) डॉ. संजीव गुप्ता ने बताया कि बुधवार को सलोन, सतांव, शिवगढ़ व रोहनिया में संगोष्ठी हुई। बाकी ब्लॉकों में बृहस्पतिवार को संगोष्ठी होगी। सलोन के ब्लॉक संसाधन केंद्र में ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापकों की संगोष्ठी हुई। उन्हें डीबीटी के माध्यम से भेजी गई धनराशि का सदुपयोग करने, ऑपरेशन कायाकल्प व निपुण भारत मिशन के बारे में बताया गया। संतोष कुशवाहा, जयशंकर तिवारी, सुधा कुमारी वर्मा, मो. आजम, रमेश बहादुर सिंह, आनंद प्रताप सिंह, सबीहुल हसन, संदीप सिंह, कासिम हुनर व श्याम सुंदर पांडेय आदि मौजूद रहे।

बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार हो चुकी है। किस ब्लॉक में कब कार्यक्रम होना है, इसकी तिथियां घोषित की गई हैं। इस कार्यक्रम को कराने के लिए व्यय होने वाली धनराशि जारी कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें