AKTU, HBTU, MMMTU तीन विश्वविद्यालयों में B.Tech के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन
प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित तीन राज्य विश्वविद्यालय अपने बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए न सिर्फ अलग-अलग पंजीकरण करा रहे हैं, बल्कि अलग-अलग पंजीकरण शुल्क भी ले रहे हैं। यह हाल तब है जब तीनों ही जेईई-मेंस की मेरिट से प्रवेश लेने वाले हैं।
प्रवेश के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए हरकोर्ट बलटर प्राविधिक विश्वविद्यालय कानपुर (एचबीटीयू) में पंजीकरण कराने पर 2500 रुपये, मदन मोहन मालवीय प्राविधिक विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमएमएमटीयू) में 2000 रुपये और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ (एकेटीयू) में 1000 रुपये जमा कराया जा रहा है। एकेटीयू में हो रहे पंजीकरण के माध्यम से प्रदेश के ऐसे सभी सरकारी व गैर सरकारी तकनीकी संस्थानों में प्रवेश मिलेगा, जो एकेटीयू से संबद्ध हैं।
जेईई मेंस की मेरिट के आधार पर बीटेक में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों को अलग-अलग पंजीकरण की व्यवस्था से न सिर्फ आर्थिक क्षति हो रही है, बल्कि एक ही प्लेटफार्म पर आकर मेरिट के आधार पर संस्थान चुनने की आजादी भी नहीं मिल पा रही है। वे ‘च्वायस लॉक’ के विकल्प को लेकर भी चिंतित हैं। किसी एक विश्वविद्यालय में सीट आवंटित होने पर उसके सामने दूसरे विश्वविद्यालय में अपनी पसंद की ब्रांच में सीट के लिए इंतजार करने में भी दिक्कत आ सकती है। अभिभावकों का कहना है कि जब तीनों ही विश्वविद्यालय जेईई मेंस की मेरिट से प्रवेश ले रहे हैं तो उन्हें छात्रों को ज्वाइंट काउंसिलिंग का मौका देना चाहिए था। वे तीन हजार पंजीकरण शुल्क जमा कराकर उसे आपस में एक-एक हजार रुपये बांट सकते थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें