Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 19 अक्टूबर 2022

लखनऊ विश्वविद्यालय एडमिशन 2022 : रेगुलर सीट में अपग्रेड होने पर नहीं मिलेगी बची फीस

 

लखनऊ विश्वविद्यालय एडमिशन 2022 : रेगुलर सीट में अपग्रेड होने पर नहीं मिलेगी बची फीस

लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक प्रवेश प्रक्रिया जारी है। स्नातक में बीते कुछ दिनों में सीटों में बदलाव हो रहा है। जिसे छात्र समझ नहीं पा रहे हैं। सीट आवंटन के दौरान दर्जनों छात्रों को सेल्फ फाइनेंस की सीट मिली थी जो रेगुलर में अपग्रेड हो गई है। बीए में सेल्फ फाइनेंस सीट के लिए शुल्क 6527 और रेगुलर सीट के लिए शुल्क 3527 रुपए है। सेल्फ फाइनेंस से रेगुलर सीट होने पर अभ्यर्थियों की रसीद तो कम शुल्क में अपग्रेड हो गई लेकिन बचे हुए पैसे अकाउंट में वापस नहीं आए। छात्र बचे शुल्क की वापसी की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने विश्वविद्यालय के एडमिशन ऑफिस में भी सम्पर्क किया।

एलयू प्रवेश समन्वयक प्रो. पंकज माथुर ने कहा कि सीटों के खाली होने पर स्वत ही सेल्फ फाइनेंस की सीट रेगुलर में अपग्रेड हो जाती है। इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है। बीए, बीएससी, बीकॉम या किसी पाठ्यक्रम में सीट रेगुलर सीट में अपग्रेड होती है तो बचा हुआ शुल्क वापस नहीं होगा बल्कि दूसरे सेमेस्टर के शुल्क में समायोजित कर लिया जाएगा।

पीजी एलएलबी समेत नौ विषयों की मेरिट जारी

लखनऊ विश्वविद्यालय की पीजी प्रवेश प्रक्रिया के अन्तर्गत नौ कोर्स का पहला सीट आवंटन मंगलवार को दोपहर तीन बजे जारी कर दिया गया। एजुकेशन, अंग्रेजी, होम साइंस, एलएलबी, जर्नलिज्म एण्ड मास कॉम, समाजशास्त्रत्त्, एमकॉम (कामर्स), बॉटनी-माइक्रोबायोलॉजी एवं इकोनॉमिक्स का सीट आवंटन एलयू की वेबसाइट पर है। चयनित अभ्यर्थियों को 21 अक्तूबर तक सीट कन्फर्मेशन शुल्क जमा करना होगा। जिन अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय की जगह महाविद्यालय में सीट आवंटित हुई है। वे स्वतअपग्रेडेशन में विवि में रहेंगे।

एमबीए की काउंसलिंग शुरू, नहीं खुले विकल्प

एलयू ने एमबीए-एमटीएम, बीपीएड और एमपीएड की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंगलवार को इन कोर्स में च्वाइस फिलिंग शुरू की गई। हालांकि एमबीए अभ्यर्थियों ने शिकायत की देर शाम तक एमबीए-एमटीएम में च्वाइस फिलिंग का विकल्प नहीं खुला।

तीन कोर्स में दूसरी मेरिट जारी

पीजी प्रवेश प्रक्रिया में मास्टर की दूसरी मेरिट के तहत सीट आवंटन जारी किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को सीट कन्फर्मेशन शुल्क 20 अक्तूबर तक जमा करना होगा।




Lucknow University


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें