बेटियों की पढ़ाई नहीं रुकेगी, हर ब्लाक से जाएगी शिक्षा के लिए किए गए प्रयासों की रिपोर्ट
बेटियों की शिक्षा के लिए किए गए प्रयासों की रिपोर्ट अब हर ब्लाक से दी जाएगी। इस वर्ष बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों से कक्षा आठवीं पास करने वाली छात्राओं की आगे की पढ़ाई की व्यवस्था करने की पहल की गई थी। इसके तहत आठवीं पास छात्राओं को कक्षा नौवीं में राजकीय विद्यालयों में दाखिला दिलाना था। ये काम सिर्फ बेसिक शिक्षा विभाग ही नहीं बल्कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ पूरा किया जाना था। अब हर ब्लाक से आठवीं पास छात्राओं को नौवीं में प्रवेश दिलाने संबंधी रिपोर्ट मांगी जा रही है। सभी खंड शिक्षाधिकारियों को इस संबंध में रिपोर्ट देनी है।
छात्राओं के नामांकन बढ़ाने की प्रक्रिया जारी
माध्यमिक शिक्षा परिषद की व्यव्स्था के तहत जिले में पांच राजकीय आवासीय बालिका इंटर कालेजों का निर्माण भी किया जा चुका है। अब यहां छात्राओं के नामांकन बढ़ाने की प्रक्रिया भी चल रही है। दौरऊमोड़, सहनौल, दत्ताचोली, गोधा व कलाई में राजकीय आवासीय बालिका विद्यालयों का निर्माण किया जा चुका है। अब यहां डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने का प्रयास भी किया जा रहा है। इन विद्यालयों में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों से आठवीं पास करने वाली छात्राओं को प्रमुखता से प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही आधुनिकता के साथ शिक्षित भी किया जाएगा। अब इन विद्यालयों में फाइबर इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
शिक्षा को मजबूती देने को शुरू हुई आनलाइन पढ़ाई
कोविड-19 दौर में आनलाइन माध्यम पर आश्रित हुई शिक्षा व्यवस्था को मजबूती देने के लिए ये कदम उठाया गया है। परिषद की ओर से सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से उनके यहां उपलब्ध इंटरनेट सुविधा का ब्योरा मांगा गया है। हालांकि जिले में अभी तक लगभग किसी भी कालेज में हाईस्पीड फाइबर इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा नहीं है। इन कालेजों को इस सुविधा से लैस करने को सूचना मांगी गई है। जिले में 94 एडेड, 34 राजकीय व करीब 779 वित्तविहीन कालेज हैं। कालेजों में इंटरनेट की सुविधा बेहतर होने से विद्यार्थियों को आनलाइन टीचिंग मैटीरियल भी उपलब्ध हो सकेगा। इसके लिए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास व सूचना एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निवेश के लिए ब्राडबैंड रेडीनेस इंडेक्स के आकलन के संबंध में सूचना मांगी गई है। बीएसए सतेंद्र कुमार ढाका ने बताया कि सभी खंड शिक्षाधिकारियों से ब्लाकवार रिपोर्ट मांगी जा रही है। इसमें सूचना दी जाएगी कि किस ब्लाक से कितनी आठवीं पास छात्राओं को नौवीं कक्षा में राजकीय विद्यालय में प्रवेश दिलाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें