SSC GD Constable 2022: जानें- कैसे होगा सिलेक्शन और क्या है PET-PST क्राइटेरिया
SSC GD Constable 2022 Selection Proces: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) के पद के लिए और बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, और आईटीबीपी जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में कांस्टेबल जीडी की भर्ती के लिए आवेदन लिंक सक्रिय कर दिया है। NCB में सिपाही का पद 10वीं उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है।आयोग ने कुल 24369 रिक्तियों को अधिसूचित किया है। बता दें, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 है।
वहीं एसएसएफ और एनसीबी में कांस्टेबल (जीडी) की रिक्तियां अखिल भारतीय आधार पर भरी जाएंगी, जबकि अन्य सभी सीएपीएफ में रिक्तियां विभिन्न राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में उपलब्ध रिक्तियों के अनुसार भरी जाएंगी।
SSC GD Constable Online Application Link
SSC GD Constable Notification PDF Link
आइए जानते हैं भर्ती के लिए क्या है चयन प्रक्रिया
भर्ती प्रक्रिया में निम्न प्रक्रियाएं शामिल होंगी।
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई)
-शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)
-मेडिकल परीक्षा (डीएमई/आरएमई)
-डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
ऐसे होगी परीक्षा
- परीक्षा का तरीका ऑनलाइन होगा
- परीक्षा की अवधि 1 घंटे है
- नेगेटिव मार्किंग 0.50 अंक की होगी
यहां से पूछे जाएंगे प्रश्न
सब्जेक्ट
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग
जनरल नॉलेज एंड जनरल अवेयरनेस
एलिमेंट्री मैथेमेटिक्स
इंग्लिश/हिन्दी
प्रश्नों की संख्या और कुल अंक- हर सब्जेक्ट में से 40 अंकों के 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल मिलाकर परीक्षा में 160 अंकों के 80 प्रश्न पूछे जाएंगे।
दौड़
पुरुष - 24 मिनट में 5 किलोमीटर (लद्दाख क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए साढ़े छह मिनट में 1.6 किलोमीटर)
महिला - साढ़े आठ मिनट में 1.6 किलोमीटर (लद्दाख क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए 4 मिनट में 800 मीटर)
एसएससी जीडी कांस्टेबल शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) 2022
- ऊंचाई (सामान्य, एससी और ओबीसी)- 170 (पुरुष), 157 (महिलाएं)
- ऊंचाई (एसटी)- 162.5 पुरुष), 150 (महिलाएं)
- छाती (सामान्य, एससी और ओबीसी)- 80/ 5 पुरुष), N/A (महिलाएं)
- छाती (एसटी)- 76 / 5 पुरुष), N/A (महिलाएं)
कब जारी होंगे परीक्षा के एडमिट कार्ड
प्रवेश पत्र सात दिनों में आयोग की क्षेत्रीय वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। परीक्षा के किसी भी चरण के लिए प्रवेश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सुविधा आयोग के क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइट्स के साथ-साथ सीआरपीएफ की वेबसाइट यानी crpf.gov.in पर भी उपलब्ध कराई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें