Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 1 नवंबर 2022

कामकाजी बच्चों को कक्षा10वीं तक मिलेगी फ्री एजुकेशन, ऐसे करना है आवेदन


 

कामकाजी बच्चों को कक्षा10वीं तक मिलेगी फ्री एजुकेशन, ऐसे करना है आवेदन

अब जनपद के कामकाजी बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए श्रम विभाग की ओर से अभियान चलाया जाएगा, जिसको लेकर श्रम विभाग के अधिकारियों ने प्लान तैयार कर लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बाल श्रमिक विद्या योजना का शुभारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत पढ़ने की उम्र में काम करने वाले बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाएगी। योजना में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ कक्षा 8, 9, 10 उत्तीर्ण करने पर प्रतिवर्ष छह हजार रुपए की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

उक्त धनराशि बच्चों के अभिभावकों के बैंक खातों में सीधे सरकार द्वारा भेजी जाएगी, हालांकि जनपद में अभी तक शासन से कोई लक्ष्य नहीं भेजा गया है। फिर भी श्रम विभाग ने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों मे कल कारखाने, दुकानों पर काम करने वाले बच्चों को चिन्हीकरण के लिए टीमें लगा दी हैं।

कौन होगा पात्र

इस योजना में कामकाजी बच्चों, किशोर-किशोरियों की श्रेणी 8-18 वर्ष के बीच रखी गई है। ऐसे बच्चे जो परिवार की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण नौकरी कर रहे हैं। साथ ही ऐसे परिवार जहां माता-पिता अथवा दोनों की मृत्यु हो चुकी है या माता-पिता दोनों दिव्यांग हैं। भूमिहीन व बीमार माता-पिता के बच्चों को भी योजना में शामिल किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन

बाल श्रमिक विद्या योजना में नजदीकी जनसेवा केंद्र या निगोही रोड स्थित श्रम विभाग जाकर विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कराया जा सकता है।

लड़कों को एक हजार, लड़कियों को मिलेंगे 1200 मिलेंगे

लड़कों, लड़कियों के लिए अलग-अलग धनराशि दी जाएगी। सरकार द्वारा बाल श्रमिक विद्या योजना में लड़कों के लिए एक हजार रुपये व लड़कियों के लिए 1200 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे।सहायक श्रमायुक्त नासिर खान ने बताया कि ऐसे बच्चों को चिन्हित किया जाएगा, जो कि कामकाजी हैं और उनके मां-बाप नहीं है। या अगर है तो वह दिव्यांग है। कोई काम नहीं कर पा रहे हैं। उनको कक्षा दस तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें