तिमाही- छमाही का झंझट खत्म, अब सिर्फ निपुण असिस्मेंट टेस्ट से होगा आंकलन, ये है टेस्ट की तारीख
बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय स्कूलों में अब तिमाही व छमाही परीक्षा व्यवस्था खत्म होने जा रही है। इसकी जगह अब तीन-तीन महीने में निपुण असिसमेंट टेस्ट लिया जाएगा, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया जाएगा। जिले में पहले निपुण असिसमेंट टेस्ट 22 नवंबर को होगा।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रवीन कुमार तिवारी ने बताया कि पहले निपुण असिसमेंट टेस्ट को कराने की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। सभी खंड शिक्षाधिकारियों को आदेश दिए गए हैं वह शिक्षकों निर्देशित कर दें कि कि बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा के सेंपल पेपर से विद्यार्थियों को अच्छी तरह परिचित करा दिया जाए। जिले में 22 नवंबर को परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट व कस्तूरबा गांधी कन्या आवासीय विद्यालयों में निपुण असिस्टमेंट टेस्ट होगा। इसमें कक्षा एक से तीसरे तक के विद्यार्थियों का आंकलन निपुण लक्ष्य के आधार पर और कक्षा चौथी से आठवीं तक के विद्यार्थियों का आंकलन लर्निंग आउटकम के आधार पर होगा।
2.44 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल
जिले में कक्षा एक से पांचवीं तक 187525 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जबकि कक्षा छठवीं से आठवीं तक 57092 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। जिले के कुल 244617 विद्यार्थी इस टेस्ट में शामिल होंगे।
डायट को सौंपी जिम्मेदारी
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था (डायट) प्राचार्य डा. इंद्र विक्रम सिंह सोलंकी ने बताया कि निपुण असिस्मेंट टेस्ट कराने की जिम्मेदारी डायट को सौंपी गई। परीक्षा के लिए शासन ने डायट को सीधा बजट आवंटित किया है। इसमें परीक्षा का प्रश्न पत्र तैयार कराने से लेकर उसके मूल्यांकन तक की जिम्मेदारी डायट प्रशासन संभालेगा।
सिर्फ एक होगा प्रश्न
टेस्ट में सिर्फ एक ही प्रश्नपत्र होगा, जिसमें भाषा और गणित विषय के सवाल पूछे जाएंगे। मूल्यांकन के लिए उत्तर कुंजी सरल एप पर अपलोड की जाएगी, जिसके आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। एप पर उत्तर पुस्तिका स्कैन करते ही परिणाम उपलब्ध हो जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें