Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 8 नवंबर 2022

एसीएफ/आरएफओ का रिजल्ट संशोधित



 एसीएफ/आरएफओ का रिजल्ट संशोधित

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) सेवा 2021 मुख्य परीक्षा के परिणाम में संशोधन किया है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी की ओर से पांच नवंबर को जारी विज्ञप्ति के अनुसार तकनीकी कारणों से एसीएफ/आरएफओ 2021 के परिणाम में आंशिक संशोधन किया गया है।

चार नवंबर को घोषित मुख्य परीक्षा के परिणाम में एसीएफ के एक पद पर तीन और आरएफओ के 15 पदों पर 46 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया था। लेकिन पांच नवंबर को संशोधित परिणाम में कई अभ्यर्थियों के रोल नंबर बदल गए हैं। एसीएफ के लिए तीन और आरएफओ के लिए 46 की बजाय 45 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि कितने अभ्यर्थियों को पूर्व की चयन सूची से बाहर किया गया है और कितने नए अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है।

साक्षात्कार के लिए चयन प्रक्रिया पर आपत्ति

 एसीएफ/आरएफओ के परिणाम पर अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताई है। दरअसल, आयोग ने अभी से एसीएफ के एक पद के लिए तीन और आरएफओ के 15 पदों के लिए 45 अभ्यर्थियों को अलग-अलग कर दिया है। इसी को लेकर आपत्ति है। अभ्यर्थियों का कहना है कि जिस प्रकार पीसीएस में अंतिम परिणाम के आधार पर एसडीएम या डिप्टी एसपी आदि पदों पर चयन होता है। उसी प्रकार इसमें भी साक्षात्कार के बाद मेरिट बनाते हुए मेरिट के अनुसार एसीएफ या आरएफओ के पद आवंटित होने चाहिए। एसीएफ का पे स्केल 15600 से 39100 रुपये और पे मैट्रिक्स लेवल 10 की है। जबकि आरएफओ का पे स्केल 9300 से 34800 रुपये और पे मैट्रिक्स लेवल 8 की है। 150 नंबर के साक्षात्कार में मेरिट में काफी उतार-चढ़ाव की गुंजाइश है। ऐसे में मुख्य परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों को छांटना गलत होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें