22 December 2022 Daily Current Affairs 22 दिसंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स + प्रश्नोत्तरी
सशस्त्र सीमा बल का 59वां स्थापना दिवस
सशस्त्र सीमा बल ने अपना 59वां स्थापना दिवस 20 दिसंबर 2022 को मनाया है. यह बल नेपाल और भूटान से लगी सीमा की निगरानी पर तैनात है, जो 5 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक है और यह गृह मंत्रालय की देखरेख में कार्य करता है.
1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद भारतीय सीमाओं की निगरानी के लिए सेना, नौसेना और वायुसेना के साथ-साथ एक अतिरिक्त सेना की भी जरुरत महसूस की गई, जिसके तहत इस संगठन की स्थापना हुई थी. नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल के 474 बॉर्डर आउट पोस्ट एवं भूटान सीमा पर 131 आउट पोस्ट है.
सशस्त्र सीमा बल की स्थापना वर्ष 1963 में ‘विशेष सेवा ब्यूरो’ के रूप में की गई थी. इसे 15 जनवरी 2001 को गृह मंत्रालय के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल घोषित किया गया तथा 15 दिसंबर 2003 को इसका नाम बदलकर सशस्त्र सीमा बल कर दिया गया था.
सशस्त्र सीमा बल को 19 जून 2001 को भारत-नेपाल सीमा ( 1751 किमी ), 12 मार्च 2004 को भारत-भूटान सीमा ( 699 किमी ) की सुरक्षा का दायित्त्व सौंपा गया था तथा इसे उस क्षेत्र की ख़ुफ़िया एजेंसी घोषित किया गया था. वर्तमान में यह उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की रक्षा करता है.
सशस्त्र सीमा बल का उद्देश्य :
- सीमापारीय अपराध, तस्करी और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोकना
- भारतीय भू-भाग से किसी भी प्रकार के अनधिकृत प्रवेश और निष्कासन को रोकना
- सीमाओं की सुरक्षा और सीमा क्षेत्रों में रह रहे लोगों के मध्य सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देना
- सीमा क्षेत्रों में असैन्य कार्यवाई कार्यक्रम का संचालन करना
- केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल
संयुक्त वित्त और स्वास्थ्य कार्यबल की पहली बैठक
भारत की जी-20 अध्यक्षता में जी-20 के फाइनेंस ट्रैक के तहत पहली संयुक्त वित्त और स्वास्थ्य कार्यबल की बैठक का आयोजन 20 दिसंबर 2022 को किया गया है. यह बैठक वर्चुअल मोड में आयोजित की गई है. इस बैठक की सह-अध्यक्षता इटली और इंडोनेशिया ने की है. इस बैठक में जी-20 और आमंत्रित देशों के अलावा अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के वित्त और स्वास्थ्य प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया है.
संयुक्त वित्त और स्वास्थ्य कार्यबल का गठन 2021 में रोम में जी-20 लीडर्स शिखर सम्मेलन में किया गया. इसका उद्देश्य महामारी की रोकथाम, तैयारी और प्रतिक्रिया से संबंधित मुद्दों पर संवाद और वैश्विक सहयोग को बढ़ाना है. यह वित्त और स्वास्थ्य मंत्रालयों के बीच अनुभवों और सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान और समन्वय को बढ़ावा देता है.
1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक जी-20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है. भारत की जी-20 प्रेसीडेंसी की थीम “वसुधैव कुटुम्बकम ( One Earth, One Family, One Future )” है. जी-20 प्रेसिडेंसी एक वर्ष के लिए जी-20 एजेंडा चलाती है और शिखर सम्मेलन की मेजबानी करती है. जी-20 में दो समानांतर ट्रैक होते है –
1. फाइनेंस ट्रैक : फाइनेंस ट्रैक का नेतृत्व सदस्य देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों द्वारा किया जाता है.
2. शेरपा ट्रैक : शेरपा ट्रैक का नेतृत्व शेरपा द्वारा किया जाता है.
मोढेरा का सूर्य मंदिर :
मोढेरा का सूर्य मंदिर सूर्य देव को समर्पित है. यह ऐसे मंदिरों में सबसे पहला मंदिर है, जो सोलंकी शैली का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्त्व करते हुए वास्तुशिल्प और सजावटी विवरणों में रुझान स्थापित करता है. यह मंदिर पुष्पावती नदी के तट पर स्थित है.
इस मंदिर का निर्माण 1026-27 CE के बाद सोलंकी वंश के भीम प्रथम के शासनकाल में हुआ था. वर्तमान में इस मंदिर में कोई पूजा नहीं की जाती है और यह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित स्मारक है.
करेंट अफेयर्स – 22 दिसंबर 2022
प्रश्न 1 - भारत के पहले और विश्व के दूसरे इंफेंट्री संग्रहालय का उद्घाटन कहां किया गया है?
उत्तर- इंदौर
प्रश्न 2 - किसने भारत का ग्रीन स्टील ब्रांड "कल्याण फेरेस्टा" लांच किया है?
उत्तर - ज्योतिरादित्य सिंधिया
प्रश्न 3 - किसने पहली बार "जनजातीय शीतकालीन मोहोत्सव" की मेजबानी की है?
उत्तर - जम्मू कश्मीर
प्रश्न 4 - किसे "GOC KILO Force" का कार्यभार सौंपा गया है?
उत्तर - मोहित सेठ
प्रश्न 5 - किस राज्य सरकार ने अपने पर्यटन क्षेत्र को उद्योग का दर्जा देने की घोषणा की है?
उत्तर - असम
प्रश्न 6 - किसे राज्य सभा में उपाध्यक्ष के पैनल के लिए नामित किया गया है?
उत्तर - पीटी ऊषा
प्रश्न 7 - किस देश की अंतिम राजकुमारी "अबीगैल कवानानकोआ" का निधन हुआ है?
उत्तर - हवाई
प्रश्न 8 - हाल ही में NAAC से A ग्रेड पाने वाला एकमात्र भारतीय विश्वविद्यालय कौन सा बना है?
उत्तर- गुरुनानक देव विश्वविद्यालय
प्रश्न 9 - किसने दूसरी बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब जीता है?
उत्तर - जयपुर पिंक पैंथर्स
प्रश्न 10 - किसके द्वारा नई किताब "फिट एट एनी एज" लांच की गई है?
उत्तर - पीवी अय्यर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें