Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 26 दिसंबर 2022

26 December 2022 Daily Current Affairs 26 दिसंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स + प्रश्नोत्तरी



 26 December 2022 Daily Current Affairs 26 दिसंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स + प्रश्नोत्तरी


सुशासन दिवस

हर साल 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री ‘अटल बिहारी वाजपेयी’ की जयंती के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य भारत के नागरिकों को ‘सरकार की जवाबदेहिता’ के प्रति जागरूक करना है.

शासन क्या है ?

शासन निर्णय लेने की प्रक्रिया है अथवा वह प्रक्रिया जिसके द्वारा निर्णय लागू किया अथवा नहीं किया जाता है. शासन का उपयोग कॉर्पोरेट शासन, अंतर्राष्ट्रीय शासन, राष्ट्रीय शासन और स्थानीय शासन में किया जा सकता है.

विश्व बैंक ने 1992 में ‘शासन और विकास’ नामक रिपोर्ट में सुशासन अर्थात ‘गुड गवर्नेंस’ को ‘विकास के लिए देश के आर्थिक एवं सामाजिक संसाधनों के प्रबंधन में शक्ति का प्रयोग करने के तरीके’ के रूप में परिभाषित किया था.

सुशासन की 8 प्रमुख विशेषताएँ है –

भागीदारी

आम सहमती

जवाबदेही

पारदर्शी

उत्तरदायी

प्रभावी एवं कुशल

न्यायसंगत और समावेशी

कानून का शासन

सुशासन सूचकांक ( Good Governance Index, GGI ) देश में शासन का अवलोकन करता है. यह सूचकांक कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ( भारत सरकार ) द्वारा जारी किया जाता है.

सुशासन सूचकांक राज्य और केंद्रशासित प्रदेश द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में किए गए विभिन्न प्रयासों के प्रभाव का आकलन करता है.

सुशासन सूचकांक 2020-21

सुशासन सूचकांक 2020-21, 10 शासन क्षेत्रों और 58 शासन संकेतकों के साथ जारी किया गया था. इसमें राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 4 समूहों में बाँटा गया था, जो है –

अन्य राज्य – समूह A

अन्य राज्य – समूह B

उत्तर-पूर्वी राज्य और पहाड़ी राज्य

केंद्र शासित प्रदेश

सुशासन सूचकांक 2020-21 के इन चारों समूह में क्रमशः गुजरात, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली सर्वश्रेष्ठ राज्य और केंद्रशासित प्रदेश रहे थे.

अटल बिहारी वाजपेयी के बारें में :

अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर रियासत ( मध्यप्रदेश ) में हुआ था. वे एक प्रखर राजनीतिज्ञ, निःस्वार्थ समाजसेवी, सशक्त वक्ता, कवी, साहित्यकार, पत्रकार और बहुआयामी व्यक्तित्त्व वाले व्यक्ति थे.

वे महिलाओं के सशक्तिकरण और सामाजिक समानता के समर्थक थे, जो भारत को विश्व में एक दूरदर्शी, विकसित, मजबूत और समृद्ध राष्ट्र के रूप में देखना चाहते थे. इन्होने अपना कैरियर एक पत्रकार के रूप में शुरू किया. उन्होंने वर्ष 1947 में राष्ट्रधर्म, पांचजन्य, दैनिक स्वदेश और वीर अर्जुन समाचार-पत्रों के लिए एक पत्रकार के रूप में काम करना शुरू किया. वे लोकसभा में 9 बार और राज्य सभा में 2 बार सांसद चुने गए है.

वर्ष 1994 में सर्वश्रेष्ठ सांसद के लिए अटल बिहारी वाजपेयी को ‘पंडित गोविंद वल्लभ पंत पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था. उन्हें 1994 में पदम् विभूषण और 2015 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त 2018 को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली में एक लंबी बीमारी के बाद हो गया.

उमंग ऐप ( UMANG ) के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी :

UMANG का पूर्ण रूप Unified Mobile Application for New-age Governance है. यह ऐप भारत सरकार का एक निःशुल्क मोबाइल ऐप है. यह एक बहुद्देशीय ऐप है, जहाँ यूजर्स कई तरह की सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकता है. भारत में मोबाइल गवर्नेंस की दृष्टि से यह एक सर्वोत्तम ऐप है. उमंग ऐप के माध्यम से भारतीय नागरिकों को केंद्र से लेकर स्थानीय सरकारी निकायों तक की अखिल भारतीय ई-गवर्नेंस सेवाओं का उपयोग करने के लिए एकल मंच प्रदान किया गया है.

इस ऐप के द्वारा डिजिटल पेमेंट से लेकर कई तरह की योजनाओं जैसे की इनकम टैक्स रिटर्न, आधार कार्ड सर्विसेज, EPFO ‘जीवन प्रमाण’ सहित कई सरकारी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है. उमंग ऐप को इलेक्ट्रॉनिक और सुचना प्राद्यौगिकी मंत्रालय और नेशनल ई-गवर्नेंस डिविजन द्वारा विकसित किया गया है. इसके माध्यम से भारत के नागरिक विभिन्न सेवाओं को एक प्लेटफार्म पर प्राप्त कर सकते है.

इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन iNCOVACC

भारत बायोटेक की इंट्राजेनल कोविड वैक्सीन iNCOVACC को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंजूरी दी है, जो 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के उपयोग के लिए है. इस वैक्सीन को जल्द ही राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा.

इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन को भारत बायोटेक और अमेरिका के वाशिंगटन विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है. उपयोग के लिए स्वीकृत विश्व की पहली इंट्रानेजल वैक्सीन iNCOVACC है. इसका प्राथमिक और बूस्टर डोज दोनों के रूप में किया जा सकता है.


कुछ महत्त्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर

1. सुशासन दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर: 25 दिसंबर

2. इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन किसने विकसित की है ?

उत्तर: भारत बायोटेक और वाशिंगटन विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से

3. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म कब हुआ था ?

उत्तर: 25 दिसंबर 1924

4. अटल बिहारी वाजपेयी का निधन कब हुआ ?

उत्तर: 16 अगस्त 2018


करेंट अफेयर्स – 26 दिसंबर 2022

प्रश्न - 'लोहसार मोहोत्सव' कहां मनाया गया है?

उत्तर-  लद्दाख

प्रश्न - श्रीलंका और कौन सा देश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए भारतीय रुपये का उपयोग करने के लिए सहमत हुए हैं?

उत्तर- रूस

प्रश्न- किस राज्य सरकार ने राशन कार्ड धारकों को 1000 रुपये पोंगल उपहार के रूप में देने की घोषणा की है?

उत्तर - तमिलनाडु

प्रश्न - फोर्ब्स द्वारा जारी दुनिया की टॉप 25 सबसे अधिक भुगतान पाने वाली महिला एथलीटों में किस भारतीय एथलीट ने जगह बनाई है?

उत्तर - पीवी सिंधु

प्रश्न - किस बैंक ने 'शून्य शुल्क बैंकिंग बचत खाता' लांच किया है?

उत्तर -IDFC First Bank

प्रश्न - फिजी का नया राष्ट्रपति किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर - सीत्विनी राबुक

प्रश्न - किसे दक्षिण एशिया में 2024 पेरिस ओलंपिक प्रसारण का अधिकार मिला है?

उत्तर- Viacom 18

प्रश्न - भारत की सर्वश्रेष्ठ वैश्विक प्रतिस्प्रधी विद्युत कंपनी का पुरस्कार किसने जीता है?

उत्तर- NHPC

प्रश्न - किस फिल्म को कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'बेस्ट फिल्म' का अवॉर्ड मिला है?

उत्तर - द गोल्डन विंग्स ऑफ वाटरकॉक्स

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें