Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 27 दिसंबर 2022

27 December 2022 Daily Current Affairs 27 दिसंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स + प्रश्नोत्तरी

 

 27 December 2022 Daily Current Affairs 27 दिसंबर 2022 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स + प्रश्नोत्तरी

देश भर में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया गया है. गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 9 जनवरी 2022 को किया था. पहले इस दिवस को ‘शहादत दिवस’ के रूप में मनाया जाता था.

साहिबजादा जोरावर सिंह और फतेह सिंह दोनों सिख धर्म के सबसे सम्मानित शहीदों में से एक है. 1704 में मुग़ल सैनिकों ने सम्राट औरंगजेब के आदेश पर आनंदपुर साहिब को घेर लिया और गुरु गोविंद सिंह के दोनों पुत्रों को पकड़ लिया गया और उन्हें मौत की सजा दी गई और जिंदा ईंटों से दीवार में चिपका दिया गया था. इनके शहीद स्थल को आज फ़तेहगढ़ साहिब के नाम से जाना जाता है.

साहिबजादा जोरावर सिंह जी केवल 7 वर्ष और फतेह सिंह जी केवल 5 वर्ष के थे. भारत में पहली बार 26 दिसंबर 2022 को जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह की शौर्य एवं शहादत की 318वीं वर्षगाँठ को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया गया है.

पंडित मदनमोहन मालवीय की जयंती 2022

हर साल 25 दिसंबर को पंडित मदनमोहन मालवीय की जयंती मनाई जाती है. इस वर्ष 2022 में इनकी 161वीं जयंती मनाई गई है. पंडित मदन मोहन मालवीय का जन्म 25 दिसंबर 1861 को इलाहाबाद में हुआ था. वे एक प्रसिद्ध विद्वान, शिक्षा सुधारक और राष्ट्रवादी नेता थे. उन्हें महामना भी कहा जाता है. उनकी प्रारंभिक शिक्षा संस्कृत पाठशाला में हुई थी.

उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1886 के कलकत्ता अधिवेशन से राजनीतिक सफर शुरू किया था. वे चार बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे और वर्ष 1924 से 1946 तक हिंदुस्तान टाइम्स के अध्यक्ष भी रहे थे. पंडित मदन मोहन मालवीय ने एनी बेसेंट के सहयोग से वाराणसी में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ( BHU ) की स्थापना की.

वे 1919 से 1938 तक बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति रहे थे. उन्होंने कई पत्र/पत्रिकाओं का भी शुभारंभ किया है, जैसे – वर्ष 1907 में अभ्युदय, वर्ष 1909 में द लीडर ऑफ इलाहाबाद, और वर्ष 1910 में मर्यादा. इनका निधन 12 नवंबर 1946 को हुआ था. इन्हें मरणोपरांत वर्ष 2014 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया.


इस लेख से संबंधित FAQ

1. वीर बाल दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर: वीर बाल दिवस 26 दिसंबर को मनाया जाता है.

2. गुरु गोविन्द सिंह का जन्म कहाँ हुआ था ?

उत्तर: गुरु गोविन्द सिंह का जन्म पटना में हुआ था.

3. गुरु गोविन्द सिंह कौन थे ?

उत्तर: गुरु गोविन्द सिंह सिखों के 10वें गुरु थे.

4. पंडित मदन मोहन मालवीय का जन्म कब हुआ था ?

उत्तर: पंडित मदन मोहन मालवीय का जन्म 25 दिसंबर 1861 को हुआ था.

5. महामना किसे कहा जाता है ?

उत्तर: पंडित मदन मोहन मालवीय को महामना कहा जाता है.


27 दिसंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स


प्रश्न 1 - प्रधानमंत्री मोदी कहां 'राष्ट्रीय युवा सम्मेलन' का उद्घाटन करेंगे?

उत्तर - कर्नाटक

प्रश्न 2 - हाल ही में '30वां एकलव्य पुरस्कार' किसे मिला है?

उत्तर -स्वस्ति सिंह

प्रश्न 3 - 'पीएन वासुदेवन' किस बैंक के MD & CEO बने हैं?

उत्तर - इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक

प्रश्न 4 - 'जूनियर इंटरनेशनल बेडमिंटन चैम्पियनशिप' किसने जीती है?

उत्तर - गेटो सोरा

प्रश्न 5 - किसे UNESCO-TWAS के फेलो के रूप में चुना गया है?

उत्तर- प्रो. के एस रंगप्पा

प्रश्न 6 - 'पुष्प कमल दहल प्रचंड' किस देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं?

उत्तर - नेपाल

प्रश्न 7 - किसने 'राइट टू रिपेयर पोर्टल' का अनावरण किया है?

उत्तर - पीयूष गोयल

प्रश्न 8 - IWF वर्ल्ड चैंपियनशिप में 49 किलो महिला वर्ग में 'मीराबाई चानू' ने कौन सा पदक जीता है?

उत्तर - रजत पदक

प्रश्न 9 - 'इंटरनेशनल स्पेस रजिस्ट्री' ने किसके नाम पर एक तारे का नामकरण किया है?

उत्तर - अटल बिहारी वाजपेयी

प्रश्न 10 - किसे 'काला पानी' के लिए साल 2022 का साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया है?

उत्तर - एम राजेंद्रन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें