Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 17 दिसंबर 2022

Daily Current Affairs 17 December 2022: देखें 17 दिसंबर 2022 की दैनिक समसामयिकी



 Daily Current Affairs 17 December 2022: देखें 17 दिसंबर 2022 की दैनिक समसामयिकी

नमामि गंगे कार्यक्रम

भारत सरकार के नमामि गंगे कार्यक्रम को संयुक्त राष्ट्र ने दुनिया के 10 पुनर्जीवित प्राकृतिक कार्यक्रमों में शामिल किया है। जल शक्ति मंत्रालय ने एक बयान में कहा है की नमामि गंगे कार्यक्रम को दुनिया के 70 देशों की ऐसी 150 से अधिक पहलों में से चुना गया है, जो अब संयुक्त राष्ट्र का समर्थन, वित्त पोषण या तकनीकी विशेषज्ञता प्राप्त करने का पात्र हो गया है।

नमामि गंगे कार्यक्रम का प्रारंभ जून 2014 में केंद्र सरकार द्वारा “फ्लैगशिप कार्यक्रम” के रूप में किया गया था, ताकि राष्ट्रीय नदी गंगा के संरक्षण एवं कायाकल्प व प्रदूषण के प्रभावी उन्मूलन द्वारा दोहरे उद्देश्यों को पूरा किया जा सके। यह कार्यक्रम जल संसाधन मंत्रालय, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग तथा जल शक्ति मंत्रालय के तहत संचालित किया जा रहा है।

कुछ प्रमुख पहल :

1. गंगा एक्शन प्लान :

गंगा एक्शन प्लान को वर्ष 1985 में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा लाई गई थी। इसका उद्देश्य जल अवरोधन, डाइवर्जन और घरेलू सीवेज के उपचार द्वारा पानी की गुणवत्ता में सुधार करना तथा विषाक्त एवं औद्योगिक रासायनिक कचरे को नदी में प्रवेश करने से रोकना था।

2. राष्ट्रीय नदी गंगा बेसिन प्राधिकरण :

राष्ट्रीय नदी गंगा बेसिन प्राधिकरण को भारत सरकार द्वारा वर्ष 2009 में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 के तहत गठित किया गया था। इसने ही गंगा नदी को भारत की राष्ट्रीय नदी घोषित किया।

3. स्वच्छ गंगा कोष :

वर्ष 2014 में स्वच्छ गंगा कोष का गठन गंगा की सफाई, अपशिष्ट उपचार संयंत्रों की स्थापना तथा नदी की जैविक विविधता के संरक्षण के लिए किया गया था।

4. भुवन-गंगा वेब ऐप :

यह ऐप गंगा नदी में होने वाले प्रदूषण की निगरानी में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करता है।

5. अपशिष्ट निपटान पर प्रतिबंध :

वर्ष 2017 में, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा गंगा नदी में किसी भी प्रकार के कचरे के निपटान पर प्रतिबंध लगा दिया गया।

6. अर्थ गंगा परियोजना :

इस परियोजना द्वारा वर्ष 2022 में पर्यटन मंत्रालय द्वारा गंगा के किनारे पर्यटन सर्किट विकसित करना, आर्थिक गतिविधियों पर ध्यान देना, प्रदर्शनियों और मेलों का आयोजन, जैविक खेती और प्राकृतिक खेती के गलियारों का निर्माण आदि करना है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ( World Health Organization )

विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना वर्ष 1948 में किया गया था. इसका मुख्यालय जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड में है. वर्तमान में 194 देश विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) के सदस्य है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 7 अप्रैल 1948 से कार्य आरंभ किया था, इसलिए 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है.

WHO वैश्विक स्वास्थ्य मामलों पर नेतृत्व प्रदान करते हुए स्वास्थ्य अनुसंधान संबंधी एजेंडा को आकार देता है तथा विभिन्न मानदंड एवं मानक निर्धारित करता है व देशों को तकनीकी सहायता प्रदान करता है तथा स्वास्थ्य संबंधी रुझानों की निगरानी और मूल्यांकन करता है.

विश्व स्वास्थ्य सभा, सदस्य राष्ट्रों के प्रतिनिधियों से बनी होती है और प्रत्येक सदस्य द्वारा अधिकतम तीन प्रतिनिधियों को नामित किया जाता है. भारत, WHO का सदस्य 12 जनवरी 1948 को बना. दक्षिण-पूर्व एशिया का क्षेत्रीय कार्यालय नई दिल्ली में स्थित है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन और भारत सरकार के समन्वित प्रयास से वर्ष 1977 में चेचक का उन्मूलन किया गया. पोलियो अभियान 2012 के परिणामस्वरूप वर्ष 2014 में भारत को एंडेमिक देशों की सूचि से बाहर रखा गया है. दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए WHO क्षेत्रीय निदेशक का पद ग्रहण करने वाली पहली महिला डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह बनीं.

विजय दिवस 2022

भारत में हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है. यह दिवस 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारतीय सशस्त्र बलों की जीत का सम्मान और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देता है. इस दिवस को बांग्लादेश में ‘विजॉय दिवोस’ के रूप में मनाया जाता है, जो पाकिस्तान से देश की औपचारिक स्वतंत्रता का प्रतिक है.

भारत सरकार ने 3 दिसंबर 1971 को बंगाली हिन्दू एवं मुस्लिमों की रक्षा के लिए पाकिस्तान के साथ युद्ध लड़ने का निर्णय लिया. यह युद्ध भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच 13 दिनों तक चला था. 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तानी सेना के प्रमुख ने 93,000 सैनिकों के साथ ढाका में भारतीय सेना एवं मुक्ति वाहिनी के सामने बिना शर्त आत्म-समर्पण कर दिया था.

मुक्ति वाहिनी, उस सशस्त्र संगठन को संदर्भित करती है, जो बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के दौरान पाकिस्तान सेना के विरुद्ध लड़ा था. इसी दिन बांग्लादेश को स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी. बांग्लादेश प्रत्येक वर्ष 16 दिसंबर को स्वतंत्रता दिवस ( बिजोय दिवोस ) मनाता है.


सूर्य-किरण अभ्यास 2022

16 दिसंबर से 29 दिसंबर 2022 तक सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘सूर्य-किरण’ का आयोजन किया जा रहा है. इस साल इस अभ्यास का 16वाँ संस्करण है. यह अभ्यास भारत और नेपाल की सेनाओं के बीच होने वाला संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास है.

सूर्य-किरण अभ्यास के 16वें संस्करण का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र के शासनादेश के तहत पहाड़ी इलाकों में जंगल युद्ध तथा आतंकवाद रोधी अभियानों में मानवीय सहायता एवं आपदा राहत कार्यों में अंतर-क्षमता बढ़ाना है. यह अभ्यास रक्षा सहयोग के स्तर को बढ़ाएगा जो दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा देगा.


सूर्य किरण अभ्यास के बारे में :

सूर्य किरण अभ्यास भारत और नेपाल की सेनाओं के बीच होने वाला एक वार्षिक अभ्यास है. यह अभ्यास पहली बार वर्ष 2011 में शुरू हुआ था. इस अभ्यास का 15वां संस्करण सितंबर 2021 में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हुआ था.


दैनिक समसामयिकी ( Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी

1. भारत द्वारा 16 दिसंबर को ‘विजय दिवस’ किस देश को स्वतंत्र कराने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है ?

उत्तर: बांग्लादेश

2. संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास ‘सूर्य किरण’ किन देशों के मध्य आयोजित होता है ?

उत्तर: भारत और नेपाल

3. किस राज्य द्वारा ‘वनीकरण योजना’ प्रारंभ की गई है ?

उत्तर: केरल

4. नमामि गंगे कार्यक्रम की शुरुआत कब हुई थी ?

उत्तर: जून 2014 में

5. विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर: 7 अप्रैल



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें