Daily Current Affairs 18 December 2022: 18 दिसंबर के अति महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
वनीकरण परियोजना
केरल वन विभाग ने राज्य की नूलपुझा ग्राम पंचायत के सहयोग से वनीकरण परियोजना शुरू की है. इस परियोजना के द्वारा सेन्ना स्पेक्टेबिलिस जैसे आक्रामक पौधों को जड़ से ख़त्म करने का लक्ष्य रखा है.
वायनाड वन्यजीव अभ्यारण्य के सुल्तान बाथरी वन रेंज के 30 हेक्टेयर वनभूमि पर यह परियोजना चलाई जा रही है. इस क्षेत्र में सेना स्पेक्टैबिलिस, युपेटोरियम परफोलिएटम, मिकानिया माइक्रांथा और वाइल्ड सेज जैसे आक्रामक पौधे वन्यजीवों और स्थानीय प्रजातियों के लिए गंभीर समस्या पैदा कर रहे है.
वनीकरण परियोजना के तहत श्रमिकों ने 3.5 हेक्टेयर वन भूमि पर तीन हजार बाँस के पौधे और एक हजार फलों के पौधे लगाए है. अधिकारी पौधें लगाने के अलावा परियोजना के तहत अगले 5 वर्षों तक पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित करते है.
श्रमिकों ने पौधों के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए वर्षा जल संचयन के लिए मिट्टी के बांध और गड्ढे भी बनाए है. विभाग ने आने वाले वर्षों में अभ्यारण्य के तहत सुल्तान बाथेरी, कुरिच्यद और मुथंगा वन रेंज में 200 हेक्टेयर में परियोजना के विस्तार का प्रस्ताव दिया है.
Satcom Spectrum नीलामी करने वाला दुनिया का प्रथम देश भारत
दूरसंचार नियामक ट्राई द्वारा उपग्रह संचार के लिए सेटकॉम स्पेक्ट्रम की नीलामी करने की घोषणा की है. ऐसा करने वाला भारत पहला देश होगा. इस क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिए डिज़ाइन बनाने का भी कार्य प्रारंभ किया जाएगा.
उपग्रह संचार के बारे में :
उपग्रह संचार किसी भी संचार लिंक को संदर्भित करता है, जिसमें इसके प्रसार पथ में एक कृत्रिम उपग्रह का उपयोग शामिल होता है. यह आधुनिक जीवन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते है.
पृथ्वी पर विभिन्न स्थानों के बीच संचार लिंक प्रदान करने के लिए कृत्रिम उपग्रहों का उपयोग करना ही ‘उपग्रह संचार तकनीक’ कहलाता है. उपग्रह संचार वैश्विक दूरसंचार प्रणाली में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
उपग्रह संचार उच्च आवृति संकेतों का उपयोग करते है. वे उपग्रह भूस्थैतिक, मोलनिया, अंडाकार और पृथ्वी की निचली कक्षाओं में पाए जाते है और पारंपरिक पॉइंट-टू-पॉइंट संचार, मोबाइल एपलिकेशन और टीवी और रेडिओ कार्यक्रमों के वितरण के लिए उपयोग किए जाते है.
रिसीव ऑनली टर्मिनल्स के बारे में :
यह ऐसा उपकरण है, जिसके द्वारा डेटा को स्वीकार किया जा सकता है परन्तु ये स्वयं डेटा निर्माण में अक्षम होते है. इस प्रकार के उपकरणों के माध्यम से दूर-दराज के क्षेत्रों में विभिन्न जानकारियाँ पहुँचाने में सहायता मिलती है.
सैटेलाईट इंटरैक्टिव टर्मिनल्स :
यह एक छोटे प्रकार का ‘सैटेलाईट डिश’ होता है, जो सैटेलाईट टेलीविजन के समान होता है, परन्तु इसमें एक रेडियो फ्रीक्वेंसी मोड्यूलर लगा होता है, जो रेडियो तरंगों को प्राप्त करता है तथा उन्हें वापस भी भेजता है.
दैनिक समसामयिकी ( Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी :
1. हाल ही में किस देश ने दुनिया में पहली बार सैटकॉम स्पेक्ट्रम की नीलामी करने की घोषणा की है ?
उत्तर: भारत
2. अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल जिसका ओड़िशा में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है, जिसकी मारक क्षमता कितनी है ?
उत्तर: 5000 किमी
3. टेस्ट कैरियर में 50 विकेट व 10,000 रन बनाने वाला दुनिया का तीसरा खिलाड़ी कौन बना है ?
उत्तर: जो रूट
4. गति शक्ति विश्वविद्यालय, बड़ोदरा का प्रथम चांसलर किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर: अश्निवी वैष्णव
5. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा नियुक्त की गई पहली अश्वेत और दूसरी महिला अध्यक्ष का नाम क्या है ?
उत्तर: क्लाउडीन गे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें