Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 10 जनवरी 2023

UPSC Current Affairs Revision 2022 | Current Affairs Recap 2023



 UPSC Current Affairs Revision 2022 | Current Affairs Recap 2023

UPSC Current Affairs Revision 2022 : वर्ष 2022 की महत्त्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय घटनाओं का विश्लेषण आज के इस लेख में किया गया है. यह लेख आपके करंट अफेयर्स को रिवीजन कराने के लिए है. इस लेख की सभी अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय घटनाओं से संबंधित फैक्ट्स आगामी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है –

ओरुनोदोई 2.0 योजना, असम राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई है. इसकी शुरुआत असम राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने की. इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से वंचित परिवारों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है. इस योजना के तहत महिलाओं को 1,250 रूपये की राशि प्रतिमाह दी जा रही है.

  • एक विधायक एक पेंशन योजना की शुरुआत पंजाब में हुई.
  • एक जिला एक उत्पाद योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश राज्य में हुई.
  • मुख्यमंत्री मितान योजना की शुरुआत छतीसगढ़ राज्य में हुई.
  • काशी यात्रा योजना की शुरुआत कर्णाटक राज्य में शुरू हुई.
  • हिम प्रहरी योजना की शुरुआत हिमाचल प्रदेश में हुई.

IPL के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम कर्रेन बने है, जिन्हें 18.50 करोड़ रूपये में ख़रीदा गया है. सैम कर्रेन इंग्लैंड के क्रिकेट खिलाड़ी है. इन्हें पंजाब किंग्स ने ख़रीदा है. इससे पहले तक दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे, जो 16.25 करोड़ रूपये में बिका था.

हाल ही में इजरायल ने संयुक्त अरब अमीरात के साथ एक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किया है, जो अरब देश के साथ उसका पहला बड़ा व्यापार समझौता है. इजरायल की राजधानी जेरूसेलम है और इसकी मुद्रा इजरायली नई शेकेल है. इजराइल देश का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ( जुलाई, 2017 में ) है.

हाल ही में चीन में कोरोना संक्रमण की नई लहर के लिए कोरोना का BF.7 वैरिएंट जिम्मेदार है. BF.7 को ओमिक्रोन का सब-वैरिएंट माना जा रहा है. डेल्टा और ओमिक्रोन, कोरोना वायरस का वैरिएंट है. आपको बता दें की, वायरस में बदलाव की प्रक्रिया को तकनीकी शब्दों में म्युटेशन कहा जाता है.

केरल हाई कोर्ट, भारत का पहला कागज रहित ( Paperless ) कोर्ट बना है. इसका उद्घाटन 1 जनवरी 2022 को स्मार्ट कोर्ट रूम के रूप में सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस डी वाई चंद्रचूड ( DY Chandrachud ) ने किया. केरल उच्च न्यायालय की स्थापना 01 नवंबर 1956 को किया गया था.

बहुराष्ट्रीय नौसैनिक अभ्यास मिलन 2022 का आयोजन विशाखापट्टनम में किया गया है. मिलन एक द्विवार्षिक बहुपक्षीय नौसैनिक अभ्यास है. इसकी शुरुआत वर्ष 1995 में भारतीय नौसेना ने अंडमान और निकोबार कमान में चार देशों इंडोनेशिया, सिंगापुर, श्रीलंका और थाईलैंड की भागीदारी के साथ की.

हॉकी पुरुष विश्व कप, 2023 में अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने भारतीय निजी कंपनी टाटा स्टील लिमिटेड को अपना आधिकारिक भागीदार बनाया है. हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 का आयोजन भारत के ओड़िशा राज्य में किया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ की स्थापना 7 जनवरी 1924 को हुआ तथा इसका मुख्यालय लुसाने, स्विट्ज़रलैंड में स्थित है.

    भारत के पहले पनडुब्बी रोधी जहाज का नाम INS अर्नाला है, जो चेन्नई में लॉन्च किया गया है. इस जहाज पर 7 अधिकारीयों के साथ 57 नौसैनिक तैनात हो सकते है. यह जहाज चेन्नई के कट्टुपल्ल में L&T जहाज निर्माण कंपनी में बनी है, जो 77.6 मीटर लंबे और 10.5 मीटर चौड़े है.

    भारत के पहले ओपन रॉक संग्रहालय का उद्घाटन हैदराबाद में 6 जनवरी 2022 को केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने किया. भारत में पाई जाने वाली विभिन्न भूगर्भिक चट्टानों के नमूने और उनसे जुड़ी जानकारियों को इस संग्रहालय में दिखाया गया है. यहाँ भारत के विभिन्न भागों से एकत्रित की गई 35 अलग-अलग प्रकार की चट्टानों को प्रदर्शित किया गया है.

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा गति शक्ति विश्वविद्यालय, वड़ोदरा ( गुजरात ) के प्रथम चांसलर के रूप में नियुक्त किया गया है. नेशनल रेल एंड ट्रांसपोर्टेशन इंस्टिट्यूट ( NRTI ) को ही गति शक्ति विश्वविद्यालय के रूप में जाना जाता है. इसका पहला कुलपति डॉ. मनोज चौधरी को नियुक्त किया गया.

    26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 9 जनवरी 2022 को की. पहली बार वीर बाल दिवस 26 दिसंबर 2022 को मनाया गया है. यह दिवस सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह के सुपुत्र फ़तेह सिंह तथा जोरावर सिंह के शहादत की स्मृति में मनाया जाता है.

    टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया की पहली महिला अध्यक्ष मेघना अहलावत है. टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया की स्थापना वर्ष 1926 में हुई तथा इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है. मेघना अहलावत, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की पत्नी है.

    भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2021 ( ISFR-2021 ) के अनुसार वन क्षेत्रफल में वृद्धि वाला शीर्ष राज्य आंध्रप्रदेश है. यह रिपोर्ट केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु मंत्रालय द्वारा जारी की गई है. वर्ष 2021 में भारतीय वन स्थिति रिपोर्ट का 17वां प्रकाशन जारी किया गया है. भारतीय वन स्थिति रिपोर्ट पहली बार वर्ष 1987 में प्रकाशित हुआ था.

    भारत में निर्मित मिसाइल ‘ब्रह्मोस मिसाइल’ खरीदने के लिए भारत के साथ 375 मिलियन अमेरिकी डॉलर का अनुबंध फिलीपिंस ने किया है. यह मिसाइल DRDO और रूस ने मिलकर तैयार किया है. ब्रह्मोस मिसाइल का नाम भारत की ब्रह्मपुत्र नदी और रूस की मोसक्का नदी को मिलाकर रखा गया है. मनीला, फिलीपिंस की राजधानी है.

    जैव-विविधता पर कनाडा के मॉन्ट्रियल में ‘Conference of Party ( COP ) के 15वें सम्मेलन का आयोजन किया गया है. दुनिया भर में हर साल 22 मई को विश्व जैव विविधता संरक्षण दिवस ( अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस ) मनाया जाता है.

    प्रसिद्द नर्तक पंडित बिरजू महाराज का निधन 17 जनवरी 2022 को हुआ था. वे कत्थक शास्त्रीय नृत्य से संबंधित थे. पंडित बिरजू महाराज का असली नाम बृजमोहन नाथ मिश्रा था. उनके पिता अच्छन महाराज ही उनके गुरु थे.

    ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनरी द्वारा वर्ष 2022 के लिए चर्चित शब्द ‘गोब्लिन मोड’ को चुना गया है. यह शब्द पहली बार वर्ष 2009 में ट्विटर पर देखा गया था, जो 2022 में लोकप्रिय हुआ. ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी ने वर्ष 2021 के लिए VAX को चर्चित शब्द चुना था.

    वर्ष 2022 के क्रिकेट की विजय हजारे ट्रॉफी का विजेता सौराष्ट्र है. इस ट्रॉफी की शुरुआत वनडे क्रिकेट के तर्ज पर शुरू किया गया था. इस ट्रॉफी का नाम महाराष्ट्र के प्रसिद्ध खिलाड़ी विजय हजारे जी के नाम पर रखा गया है. विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट खेल 50-50 ओवर का होता है.

    मॉरिशस देश ने महात्मा गाँधी के नाम पर एक मेट्रो स्टेशन का नाम रखने की घोषणा जनवरी 2022 में की है. मॉरीशस, हिंद महासागर में स्थित एक द्वीपीय देश है. इसकी राजधानी पोर्ट लुईस है और मुद्रा मॉरिशियाई रुपया है.

    • महात्मा गाँधी समुद्री राष्ट्रीय उद्यान अंडमान-निकोबार में स्थित है.

    भारत की पहली यूएनडीपी युवा जलवायु चैंपियन ( UNDP Youth Climate Champion ) प्राजक्ता कोली बनी है. प्राजक्ता कोली एक कंटेंट क्रिएटर है. वह YouTube, Instagram आदि सोशल प्लेटफ़ॉर्म पर कंटेंट बनाकर महिलाओं को सशक्त करती है.

    भारत की पहली पैरा-बैडमिंटन अकादमी लखनऊ, उत्तर प्रदेश में स्थापित की गई है. इस अकादमी को भारतीय पैरा-बैडमिंटन टीम के मुख्य राष्ट्रीय कोच गौरव खन्ना ने एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के सहयोग से लॉन्च की है.

    • इंडोनेशिया का राष्ट्रीय खेल बैडमिंटन है.

    एक ओवर में सात छक्के लगाने वाला लिस्ट-ए क्रिकेट में दुनिया का पहला बल्लेबाज ऋतूराज गायकवाड़ बन गया है. इसने 6 गेंद में 6 छक्के और इसी बीच एक नो गेंद हो गई थी, जिसमें भी उसने छक्के लगा दिए थे. महाराष्ट्र की ओर से खेल रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में सात छक्के उत्तर प्रदेश के खिलाफ लगाया था.

    • 5जी सेवाएँ प्राप्त करने वाला भारत का पहला राज्य गुजरात है.

    IDFC First Bank ने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ( NPCI ) के सहयोग से भारत का पहला स्टीकर आधारित डेबिट कार्ड ‘FIRSTAP’ लॉन्च किया है. इस बैंक की स्थापना 1 अक्टूबर 2015 में हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है.

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान ने 26 नवंबर 2022 को भूटान के नैनो सेटेलाईट-2 ( INS-2B ) को PSLV-C54 रॉकेट से लॉन्च किया है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का गठन 15 अगस्त 1969 में हुआ तथा इसका मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है. डॉ. विक्रम साराभाई इसके संस्थापक है.

    राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने घर ( GHAR ) वेब पोर्टल लॉन्च किया है. इसकी शुरुआत 20 नवम्बर को विश्व बाल दिवस के अवसर पर किया गया है. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की स्थापना मार्च 2007 में हुई थी और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है.

    इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री की पंजाब यात्रा के दौरान हुई सुरक्षा चूक की जाँच के लिए एक समिति का गठन किया गया है. इंदु मल्होत्रा एक भारतीय न्यायाधीश है. वे देश की पहली ऐसी महिला अधिवक्ता है, जो अधिवक्ता से सीधे उच्चतम न्यायालय की न्यायाधीश बनी है.

    अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन ( ISA ) में शामिल होने वाला 102वां देश एंटीगुआ और बारबुडा है. एंटीगुआ और बारबुडा की राजधानी सेंट जॉन्स है और इसकी मुद्रा पूर्वी कैरेबियाई डॉलर है. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की शुरुआत वर्ष 2015 में भारत और फ़्रांस द्वारा संयुक्त रूप से हुई.

    • नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, कस्तूरी रंगन समिति की सिफारिश पर तैयार की गई है.
    • फियरलेस गवर्नेंस पुस्तक के लेखक डॉ. किरण बेदी है.

    मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2022 से शरत कमल अचंता को सम्मानित किया गया है. इस पुरस्कार में 25 लाख रूपये नकद, एक पदक और सम्मान पत्र दिया जाता है. इस पुरस्कार से सबसे पहले शतरंज के ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद को सम्मानित किया गया था.

    प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 05 फरवरी 2022 को हैदराबाद में ‘स्टेच्यु ऑफ इक्वलिटी’ प्रतिमा का उद्घाटन किए है. यह प्रतिमा संत रामानुजाचार्य की है. इस प्रतिमा की ऊंचाई 216 फीट यानि 66 मीटर है. दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा स्टेच्यु ऑफ यूनिटी है, जो सरदार वल्लभभाई पटेल की है.

    हाल ही में भोपाल रेलवे स्टेशन को ‘4 स्टार इट राईट स्टेशन‘ प्रमाणन से सम्मानित किया गया है. ‘इट राईट स्टेशन’ सर्टिफिकेट/प्रमाणन भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण द्वारा उन रेलवे स्टेशनों को प्रदान किया जाता है, जो यात्रियों को सुरक्षित और पौष्टिक भोजन प्रदान करने में मानक स्थापित करते है.

    दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 11 नवंबर 2022 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ट्रेन चेन्नई और मैसूर के बीच चलती है. भारत की पहली वन्दे भारत ट्रेन नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलती है.

    बेली के. एश्फोर्ड मेडल से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय वैज्ञानिक डॉ. सुभाष बाबू है. यह मैडल उन्हें उनके उत्कृष्ट शोध और ट्रॉपिकल मेडिसिन में योगदान के लिए दिया गया है.

    प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 19 फरवरी 2022 को एशिया के सबसे बड़े बायो-सीएनजी संयंत्र ( Bio-CNG Plant ) का उद्घाटन इंदौर, मध्यप्रदेश में किया गया है. इंदौर, भारत का सबसे स्वच्छ शहर है. इंदौर का प्राचीन नाम इंद्रपुर था.

    103वां संविधान को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी 12 जनवरी 2019 को मिली. यह संशोधन सरकारी नौकरियों एवं शैक्षणिक संस्थानों में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को आरक्षण देने के लिए किया गया.

    जल जीवन मिशन के तहत मध्यप्रदेश का चंबा जिला 100वां ‘हर घर जल जिला’ बना है. हर घर जल योजना भारत सरकार द्वारा वर्ष 2019 में 2024 तक हर ग्रामीण घर में नल का जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया था.

    श्याम सरण नेगी, स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता है, जिन्होंने अपने घर से पहली बार बैलेट पेपर से मतदान किया है. श्याम सरण नेगी हिमाचल प्रदेश के निवासी है.

    अक्सर चर्चा में रहने वाली विश्व की सबसे बड़ी प्रवाल भित्ति प्रणाली ‘ग्रेट बैरियर रीफ’ ऑस्ट्रेलिया में स्थित है. ऑस्ट्रेलिया, दुनिया का सबसे छोटा महाद्वीप और सबसे बड़ा द्वीप है, जो प्रशांत महासागर और हिन्द महासागर से घिरा हुआ है.

    भारतीय प्रतिभूत और विनिमय बोर्ड ( SEBI ) की पहली महिला अध्यक्ष माधबी पूरी बुच बनी है. सेबी की स्थापना सेबी अधिनियम 1992 के तहत 12 अप्रैल 1992 को हुआ था. इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है. इसका क्षेत्रीय कार्यालय नई दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और अहमदाबाद में है.

    अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट की पहली अश्वेत महिला न्यायाधीश केतांजी ब्राउन बनी है. अमेरिका सुप्रीम कोर्ट की 116वीं न्यायाधीश केतांजी ब्राउन बनी है.

    भारत का 53वां टाइगर रिजर्व रानीपुर टाइगर रिजर्व है. रानीपुर टाइगर रिजर्व उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में स्थित है. भारत का 52वां टाइगर रिजर्व रामगढ़ टाइगर रिजर्व है, जो बूंदी (राजस्थान) में स्थित है.

    वनडे क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी झूलन गोस्वामी है. झूलन गोस्वामी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज है. इसने 250वां विकेट इंग्लैंड के जैमी ब्योमोंट को आउट कर पूरा की.

    NASA अंतरिक्ष एजेंसी ने कैपस्टोन ( CAPSTONE ) अंतरिक्ष यान लॉन्च किया है. मिशन CAPSTONE का पूर्ण रूप है – सिस्लुनर ऑटोनोमस पोजिशनिंग सिस्टम टेक्नोलॉजी ऑपरेशंस एंड नेविगेशन एक्सपेरिमेंट ( Cislunar Autonomous Positioning System Technology Operations and Navigation Experiment ).

    हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार ने राज्य की महिलाओं के लिए ‘नारी को नमन’ योजना शुरू की है. इस योजना के तहत हिमाचल प्रदेश की महिला यात्रियों को साधारण बसों के किराए में 50% छुट मिलेगी. इस योजना की शुरुआत हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की.

    प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 12 जुलाई 2022 को झारखंड राज्य में स्थित देवघर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया है. यह हवाई अड्डा 654 एकड़ यानि 265 हेक्टेयर में फैला हुआ है, जिसमें 2500 मीटर लंबा रनवे है.

    प्राथमिक स्तर पर नई शिक्षा नीति 2020 लागू करने वाला देश का पहला राज्य उत्तराखंड है. नई शिक्षा नीति को भारत सरकार द्वारा 29 जुलाई 2020 को घोषित किया गया था. यह शिक्षा नीति अंतरिक्ष वैज्ञानिक के. कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट पर आधारित है.

    टाइम पत्रिका ने ‘वर्ष 2022 में विश्व के सबसे सर्वश्रेष्ठ स्थानों’ की सूची में दो भारतीय शहर, अहमदाबाद और केरल को शामिल किया है. अहमदाबाद शहर साबरमती नदी के किनारे के बसा हुआ है. केरल राज्य की सबसे लंबी और बड़ी नदी पेरियार नदी है.

    यूरो ( EURO ) को मुद्रा के रूप में अपनाने वाला 20वां देश क्रोएशिया है. क्रोएशिया की राजधानी जागरेब है. यह देश युगोस्लाविया से 25 जून 1991 को स्वतंत्र हुआ था.

    आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस संचालित भारत के पहले डिजिटल लोक अदालत का शुभारंभ जयपुर, राजस्थान में किया गया है. जयपुर शहर को गुलाबी शहर कहा जाता है. हवा महल, जयपुर में स्थित है.

    राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-2, सादिया से धुबरी तक जाता है. सादिया से धुबरी तक ब्रहमपुत्र नदी 891 किमी की दुरी को राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-2 घोषित किया गया है.

    नशा मुक्त भारत अभियान ( NMBA ) को 15 अगस्त 2020 को लॉन्च किया गया था. इसे सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय ने लॉन्च किया था. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नशा मुक्ति के लिए जनता तक पहुँचाना और जागरूकता फैलाना है.

    भारत का भूकंपीय जोनिंग मानचित्र भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा तैयार किया जाता है. भारत का लगभग 59 प्रतिशत भूभाग, भूकंप के प्रति संवेदनशील है. भूकंपीय जोनिंग मानचित्र के अनुसार भारत को चार क्षेत्रों ( II, III, IV और V ) में विभाजित किया गया है.

    वरदा वन्यजीव अभयारण्य, गुजरात में स्थित है. यह अभयारण्य एशियाई शेरो के प्रमुख स्थान गिर राष्ट्रीय उद्यान से 100 किमी दूर तटीय शहर पोरबंदर के पास स्थित है. वरदा क्षेत्र को फरवरी 1979 में अभयारण्य घोषित किया गया था.

    भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार की स्थापना 11 मार्च 1891 को कोलकाता में इम्पीरियल रिकॉर्ड विभाग के रूप में की गई थी. इसमें भारत सरकार के अभिलेखों का भंडारण किया जाता है. यह संस्कृति मंत्रालय के अधीन कार्य करता है.

    हर साल 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है. यह दिवस उपभोक्ता अधिकारों और उपभोक्ता की शक्ति के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 24 दिसंबर 1986 को पारित किया गया था.

    रामप्पा मंदिर, तेलंगाना राज्य में स्थित है. इस मंदिर को रुद्रेश्वर मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. यह मंदिर यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में शामिल है. इस मंदिर का निर्माण काकतीय वंश के महाराजा गणपति देव के आदेश पर उनके एक सेनापति रेचारला रूद्र ने कराया था.

    सिखों के दसवें गुरु ‘गुरु गोविंद सिंह’ का जन्म 22 दिसंबर 1666 को पटना में हुआ था. गुरु गोविन्द सिंह सिखों के नौवें गुरु तेगबहादुर के पुत्र थे. उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि 1699 में खालसा पंथ की स्थापना थी.

    राष्ट्रीय गोकुल मिशन की शुरुआत 28 जुलाई 2014 को किया गया था. इस मिशन का उद्देश्य स्वदेशी गायों के संरक्षण और उनकी नस्ल के विकास को वैज्ञानिक विधि से प्रोत्साहित करना है. इस योजना को देशभर में पशुपालन और डेयरी विभाग लागु कर रहा है.

    राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) की स्थापना मार्च 2007 में बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 2005 के तहत की गई थी. इस आयोग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है की सभी कानून, नीतियों, कार्यक्रम और प्रशासनिक प्रणालियों बच्चों के अधिकारों की दृष्टि के अनुरूप हो.

    काले प्रवाल की प्रजातियों की खोज ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने की है. काले प्रवाल उथले जल से लेकर 26,000 फीट से अधिक की गहराई तक में पाया जाता है. कुछ प्रवाल ऐसे होते है, जो चार हजार से अधिक वर्षो तक जीवित रह सकते है.

    हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है. वर्ष 2022 में विश्व एड्स दिवस की थीम “Equalize ( समानता )” है. इस दिवस की शुरुआत वर्ष 1988 में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा की गई थी. एड्स के बारे में जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है.

    हेमजेनिक्स, दुनिया की सबसे महँगी दवा है, जिससे हिमोफिलिया रोग का उपचार संभव है. इस दवा की एक डोज की कीमत 35 लाख डॉलर यानि 28.84 करोड़ रूपये है. यह दवा सीएसएल बेहरिंग कंपनी द्वारा बनाई गई है.

    भारतीय नौसेना का 51वां स्थापना दिवस 4 दिसंबर 2022 को मनाया गया है. भारतीय नौसेना की 50वीं वर्षगांठ को ‘स्वर्णिम विजय वर्ष’ थीम के साथ मनाया गया है. भारतीय नौसेना की अध्यक्षता सर्वोच्च कमांडर के रूप में भारत के राष्ट्रपति करते है.

    दुनिया का पहला गोल्ड ए.टी.एम. भारत के हैदराबाद शहर में स्थापित किया गया है. यह ए.टी.एम. गोल्डसिक्का कंपनी द्वारा लगाया है, जो सोने के सिक्के देता है. इस ए.टी.एम. के जरिए लोग अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से सोने के सिक्के खरीद सकते है.

    दिव्यांग विभाग गठित करने वाला भारत का पहला राज्य महाराष्ट्र है. हर साल 3 दिसंबर को विकलांग व्यक्तियों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई है. मुंबई को पहले बॉम्बे के नाम से जाना जाता था.

    प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात राज्य में देश का सबसे बड़ा भूलभुलैया उद्यान और मियावाकी वन का उद्घाटन किया है. भूलभुलैया उद्यान और मियावाकी वन, स्टेचू ऑफ यूनिटी के चारों ओर विकसित किए गए है. दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा स्टेचू ऑफ यूनिटी है.

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख में श्योक पुल का उद्घाटन किया है. लद्दाख क्षेत्र में प्रवाहित होने वाली नदियाँ, ( श्योक-नुब्रा, चांग चेनमो, हानले, जांसकर और सुरु नदियाँ ) सिंधु नदी की प्रमुख सहायक नदियाँ है. लद्दाख को ‘लैंड ऑफ पासेस‘ के रूप में भी जाना जाता है.

    सऊदी अरब में पहली बार हैलोवीन त्योहार मनाया जाता है. यह त्योहार ईसाईयों का एक पर्व है, जो पश्चिमी देशों में प्रमुखता से मनाया जाता है. इस पर्व में लोग डरावने कपड़े पहनते है.

    भारत का पहला डॉ. राजेंद्र प्रसाद पुरस्कार प्रो. रमेश अरोड़ा को दिया गया है. यह पुरस्कार उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा दिया गया. पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के क्षेत्र में सर्वोच्च योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया जाता है.

    संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो. बिडेन ने समलैंगिक विवाह कानून पर हस्ताक्षर किए है. एक ही लिंग के दो लोगों के विवाह को समलैंगिक विवाह कहते है. वर्ष 2022 तक अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन, स्वीडन, स्विट्ज़रलैंड, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका सहित 33 देशों में समलैंगिक विवाह को क़ानूनी रूप से मान्यता दी गई है.

    भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष पी.टी. उषा बनी है. पी.टी. उषा ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीती है. वर्ष 1984 के ओलंपिक 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में चौथे स्थान पर रही है. भारतीय ओलंपिक संघ की स्थापना 1927 में हुई थी. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है. इसके पहले अध्यक्ष दोराबजी टाटा थे.

    हॉर्नबिल महोत्सव, नागालैंड राज्य में आयोजित होता है. यह महोत्सव ‘हॉर्नबिल पक्षी’ के नाम पर रखा गया है, जो नागाओं के लिए सबसे अधिक पूजनीय और प्रशंसित पक्षी है.

    वर्ष 2022 की प्रमुख चर्चित महोत्सव :

    भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवगोवा
    संगई उत्सवमणिपुर
    वार्षिक युवा महोत्सव सोनजलश्रीनगर
    कड़ालेकाई परिशेकर्णाटक
    अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सवहरियाणा
    वैक्सीन इंजेक्शनिंग होपनई दिल्ली
    बांगला उत्सवमेघालय
    41वां भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेलानई दिल्ली
    अमूर फाल्कन फेस्टिवलमणिपुर
    वालोंग मेलाअरुणाचल प्रदेश

    हर घर गंगाजल परियोजना को बिहार राज्य में शुरू किया गया है. यह परियोजना बिहार के सूखे क्षेत्रों में नल के माध्यम से गंगा जल उपलब्ध कराने की एक अनूठी और महत्वाकांक्षी पहल है. इस योजना से मानसून के मौसम के दौरान गंगा के अतिरिक्त पानी का संचयन करने में मदद मिलेगी.

    2022 की प्रमुख योजनाएँ :

    पूण्य कोटि दत्तु योजनाकर्णाटक
    मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजनाउत्तराखंड
    मिशन भूमिपुत्र पोर्टलअसम
    चिराग योजनाहरियाणा
    स्व-निर्भर नारी योजनाअसम
    एक विधायक, एक पेंशन योजनापंजाब
    मुख्यमंत्री नगर सृजन योजनाउत्तर प्रदेश
    नारी को नमन योजनाहिमाचल प्रदेश
    सुरक्षा मित्र योजनाकेरल
    एक जिला एक उत्पाद योजनाउत्तर प्रदेश

    उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने राज्य के प्रत्येक परिवार को ‘फैमिली कार्ड‘ जारी करने की घोषणा की है. इस कार्ड की मदद से सरकार उन परिवारों की पहचान करेगी जिनके पास कोई सरकारी नौकरी या किसी प्रकार का रोजगार नहीं है. और ऐसे परिवारों के कम-से-कम एक सदस्य को नौकरी, रोजगार या स्व-रोजगार प्रदान करने का प्रयास करेगी.

    GST दिवस 1 जुलाई को मनाया जाता है. विश्व में सर्वप्रथम GST लागू करने वाला देश फ्रांस है. इसने वर्ष 1954 में GST लागू किया था. भारत में 1 जुलाई 2017 को GST लागू किया गया, जो कनाडा देश के मॉडल पर आधारित है. भारत में 101वां संविधान संशोधन द्वारा GST लागू किया गया था.



    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें