Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 14 जून 2021

प्रदेश सरकार कैबिनेट बैठक आज लगा सकती है अहम फैसलों पर मुहर



 भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब मिशन 2022 की रणनीति बनाने में जुट गए हैं। उन्होंने सोमवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें आने वाले दिनों में लिए जाने वाले कुछ अहम नीतिगत  फैसलों पर मुहर लगेगी। साथ ही कैबिनेट के बाद मंत्रिपरिषद की बैठक भी बुलाई गई है.

इसमें भाजपा सरकार के कामकाज को जनता के बीच ले जाने और विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई जाएगी। यह बैठकें दोपहर 12 बजे से होंगी। लखनऊ से बाहर सभी मंत्रियों को तुरंत पहुंचने को कहा गया है। इसमें पंचायत चुनाव के जीतने से लेकर कोरोना काल में मंत्रियों के किए गए कामों को लेकर भी बात होगी। मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिले व अपने विधानसभा क्षेत्र वाले जिलों का दौरा करने को कहा जा सकता है।

 माना जा रहा है कि मंत्रियों के विभागों के अधूरी विकास परियोजनाओं को समय से पूरा कराने, क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराने  पर भी निर्देश दिए जा सकते हैं। इस साल कोरोना की दूसरी लहर में यह पहली कैबिनेट बैठक है। अभी तक यह बैठकें वर्चुअली हुआ करती थीं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें