Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 1 जुलाई 2021

पीआरएसयू में अब सभी संबद्ध कॉलेजों में शुरू होगी पीएचडी

               



                   पीआरएसयू में अब सभी संबद्ध कॉलेजों में शुरू होगी पीएचडी
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर का पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। इसमें बीए के तीन और बीकाम के एक पाठ्यक्रम को शामिल किया गया है। बीए के पाठ्यक्रम में दो विषय कला संकाय के होंगे। तीसरे विषय के रुप में छात्र कला अथवा कॉमर्स संकाय से चुन सकेगा। यह जानकारी बुधवार को कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि स्नातक के हर पाठक्रम में 60-60 सीटें तय की गई है। शैक्षिक सत्र 2021-22 से इंटर की मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। यह पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर में ही संचालित होंगे।  

प्रो. सिंह ने बताया कि नए शैक्षिक सत्र में संबद्ध  सभी कॉलेजों में पीएचडी शुरू होगी। कला संकाय के तीन इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन आर्ट्स (आईपीए) संचालित होंगे। पहला कॉम्बिनेशन संस्कृत और हिन्दी मुख्य विषय के साथ कला संकाय अथवा कामर्स का एक विषय चुन सकेगा। दूसरे कॉम्बिनेशन दर्शन शास्त्र व राजनीति विज्ञान के अलावा तीसरा विषय कला संकाय अथवा कामर्स से चुनने का विकल्प होगा। वहीं, तीसरे कॉम्बिनेशन में अर्थशास्त्र व रक्षा अध्ययन के अलावा कला अथवा कॉमर्स संकाय का एक विषय चुनने की आजादी होगी।

 इसी प्रकार कॉमर्स के लिए पाठ्यक्रम में मुख्य विषय के साथ चार सेमेस्टर के लिए कला संकाय का कोई एक विषय चुन सकेगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक छात्र को प्रथम दो वर्ष यानी चार सेमेस्टर एवं चतुर्थ वर्ष में एक अन्य विषय का भी चयन करना होगा, जो अनिवार्य तौर पर अन्य विभाग अथवा अन्य संकाय से होगा। छात्रों को प्रथम चार सेमेस्टर में एक-एक व्यवसायिक कोर्स और प्रथम छह सेमेस्टर में एक-एक अनिवार्य सह-पाठ्यक्रम का भी अध्ययन करना होगा। यह पाठ्यक्रम च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम एवं सेमेस्टर प्रणाली आधारित होंगे। नई व्यवस्था इस बार लागू की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें