Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 1 जुलाई 2021

IGNOU July 2021: री-रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी

         

                IGNOU July 2021: री-रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी
 इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने जुलाई सेशन 2021 के री-रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in  से आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि री-रजिस्ट्रेशन का मतलब होता है, अगले साल या सेमेस्टर के लिए रजिस्टर करना। 
  
The last date of Re-Registration for the July 2021 Session has been extended till 15th July 2021https://t.co/ZjTOm5lhiG

यह अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, तीन साल के सेमेस्टर बेस्ड प्रोग्राम पर ही एप्लीकेबल है। आप अगले साल या सेमेस्टर के लिए तभी री रजिस्टर कर सकते हैं जब आपने पिछले सेमेस्टर के टर्म एंड एग्जामिनेशन के असाइंनमेंट सब्मिट किए हों। इसके साथ ही इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने टर्म एंड एग्जाम जून 2021(TEE June 2021) के लिए असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट आदि के जमा करने की लास्ट डेट 15 जुलाई तक बढ़ा दी है। अब इग्नू के छात्र 15 जुलाई 2021 तक अपने असाइनमेंटध्प्रोजेक्ट रिपोर्ट और परीक्षा फॉर्म 9 जुलाई तक जमा करा सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें