यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों पर भर्ती के लिए दोबारा आवेदन आज से
उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन का एक और मौका दिया गया है। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग अभ्यर्थियों के अनुरोध पर एक जुलाई से वेबसाइट फिर खोल रहा है। अभ्यर्थी एक से सात जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ ही ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं। अंतिम रूप से फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 8 जुलाई है। जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में गलती की है उन्हें एक से 8 जुलाई तक संशोधन का मौका दिया गया है।
पीएचडी वालों ने मांगा अधिभार
अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के 2003 पदों पर भर्ती में अधिभार की मांग लेकर अभ्यर्थियों ने बुधवार को उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग में ज्ञापन दिया। छात्रों का कहना है कि यूजीसी ने एक जुलाई 2021 से विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक (असिस्टेंट प्रोफेसर) पद पर नियुक्ति के लिए पीएचडी अनिवार्य कर दी है। कई राज्य एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय तथा कई राज्यों के आयोग पूर्व में ही पीएचडी धारी अभ्यर्थियों को चयन में अधिभार दे रहे हैं। चूंकि उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग अभी भर्ती के लिए आवेदन ले रहा है, इसलिए उन्हें भी अधिभार मिलना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें