बीएचयू प्रवेश परीक्षा को ऑनलाइन आवेदन शुरू, 600 रुपए लगेगा शुल्क
BHU Entrance Exam 2021: काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई। यह छह सितंबर तक चलेगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) इस वर्ष पूरे देश में दो सौ केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा कराएगी। अभी तिथियों की घोषणा नहीं की गई है लेकिन परीक्षा हाईब्रिड मोड में होगी। परीक्षार्थी अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा का चुनाव कर सकते हैं।
ऐसा अनुमान है कि परास्नातक के 93 और स्नातक के 23 पाठ्यक्रमों के लिए सितंबर के अंत तक प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। स्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्य अभ्यर्थियों को छह सौ रुपये और अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को तीन सौ रुपये फीस देनी होगी। परास्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्य अभ्यर्थियों के लिए चार सौ रुपये और अनुसूचित जाति-जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए दो सौ रुपये फीस निर्धारित की गई है।
कोविड-19 के चलते नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अभ्यर्थियों के घर से महज 100 किमी के दायरे में परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय किया है। पूर्व में परीक्षा केंद्र दो सौ किमी के दायरे में होते थे। कंप्यूटर आधारित इस प्रवेश परीक्षा में मल्टीपल च्वाइस के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज पांडेय ने बताया कि आवेदन फार्म भरने वाले छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bhuonline.in पर प्रवेश परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकरियां ले सकते हैं। https://bhuet.nta.nic.in लिंक पर जाकर छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा शुल्क व अन्य खास बातें:
600 रुपये शुल्क है स्नातक के सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए।
300 रुपये शुल्क लगेगा स्नातक में एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों का।
400 रुपये शुल्क पीजी कोर्स में प्रवेश के इच्छुक सामान्य अभ्यर्थियों के लिए।
200 रुपये शुल्क पीजी कोर्स में प्रवेश के इच्छुक एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों का।
100 किमी के दायरे में ही बनेंगे प्रवेश परीक्षा केन्द्र।
परास्नातक के 93 और स्नातक के 23 पाठ्यक्रम में होगा प्रवेश।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें