महंगाई भत्ता बहाली के लिए आंदोलन की तैयारी में कर्मी
लखनऊ। कर्मचारियों ने सरकार पर फ्रीज महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को बहाल करने के निर्णय में टालू रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। इससे नाराज कर्मचारी आंदोलन की तैयारी में हैं। इस पर अंतिम फैसले के लिए उप्र कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति 14 अगस्त को आपात बुलाई है। बैठक में महासंघों, परिसंघों, संघों के शीर्ष पदाधिकारियों को बुलाया गया है।
समन्वय समिति के समन्वयक अमरनाथ यादव और प्रवक्ता बीएल कुशवाहा ने बताया कि पिछले वर्ष जब केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को फ्रीज करने की घोषणा की थी तो, योगी
सरकार ने दूसरे दिन ही प्रदेश में भत्ता रोकने का शासनादेश जारी कर दिया था। अब जब केंद्र सरकार ने बीती 22 जुलाई को भत्ता बहाली का आदेश कर दिया है, तो राज्य सरकार टालमटोल कर रही है। राज्य कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसपी सिंह, अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री डॉ. आरपी मिश्र समेत कई अन्य संगठनों ने सरकार के रवैये पर रोष जताते हुए आपात बैठक में आंदोलन का निर्णय लेने की बात कही है।
सचिवालय संघ ने महंगाई भत्ते की किस्त जारी न किए जाने पर नाराजगी जताई है। संघ ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर तत्काल भत्ते का आदेश जारी कराने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष यादवेंद्र मिश्र एवं सचिव ऑंकार नाथ तिवारी ने कहा कि कर्मचारियों में बढ़ रही नाराजगी कभी भी बड़े आंदोलन में बदल सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें