UPSSSC PET EXAM 2021 : पीईटी पड़ोसी जिलों में परीक्षा देंगे अभ्यर्थी
लखनऊ। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी ) के
लिए अभ्यर्थियों को निकटतम जिलों में परीक्षा केंद्र आवंटित करने का फैसला किया है। किस जिले अथवा राज्य के अभ्यर्थी किस-किस जिले में परीक्षा देने जाएंगे, आयोग ने तय कर सूचना जिलों को
भेज दी है।
आयोग समूह “ग' की भर्तियों के लिए 24 अगस्त को दो पालियों में पीईटी का आयोजन कर रहा है। पीईटी के लिए सभी 75 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रदेश की महिला ब दिव्यांग अभ्यर्थियों को अपने जिले में ही परीक्षा देने की सुविधा दी जा रही है। अन्य अभ्यर्थियों को पड़ोसी जिलों में किस जिले के अभ्यर्थी किस जिले में जाएंगे, सूची तैयार महिला व दिव्यांग अभ्यर्थी अपने जिले में ही दे सकेंगे परीक्षा देने जाना होगा।
राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों के लिए हवाई अडडों व रेलबे स्टेशनों से जुड़े जिलों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। आयोग ने अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र आवंटन की ऑनलाइन प्रणाली तैयार की है। यह जिम्मेदारी एनआईसी को सौंपी गई है। परीक्षा से एक सप्ताह पूर्व सॉफ्टवेयर तय फॉर्मूले पर अभ्यर्थियों को केंद्र का आवंटन कर देगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें