Allahabad University UGAT result 2021 : बीकॉम में आस्था, बीएससी गृह विज्ञान में जिया टॉपर
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में नए शैक्षिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए गुरुवार को बीकॉम और बीएससी होम साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। दोनों पाठ्यक्रमों में बेटियों ने बाजी मारी है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं। जौनपुर के देवकली की आस्था सिंह ने बीकॉम में 230 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। उनके पिता मनीष विक्रम सिंह इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं, वह इविवि में दाखिला लेंगी। वहीं, बलिया की जिया ओझा ने 214 अंक प्राकर बीएससी गृह विज्ञान की टॉपर हैं। वह प्रवेश नहीं लेंगी। जिया ने बताया कि उनकी प्राथमिका बायोटेक्नोलॉजी थी। वह ईसीसी में बायोटेक्नोलॉजी में प्रवेश ले चुकी हैं।
प्रवेश प्रकोष्ठ के चेयरमैन प्रो. आशीष सक्सेना और निदेशक प्रो. आईआर सिद्दीकी की तरफ से जारी सूची के अनुसार ओवरऑल टाप-5 की सूची भी जारी कर दी गई है। बीएससी गृह विज्ञान में बलिया के सूघरछपरा गांव की जिया ओझा ने सर्वोच्च 214.70 अंकों के साथ टॉप किया है। इसके अलावा प्रयागराज के सलोरी स्थित बड़ी बगिया की आयुषी यादव ने 206 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। आयुषी के पिता अरुण यादव किराने की दुकान चलाते हैं और मां जूली यादव गृहणी हैं। सौम्या गिरि, तनुश्री खरवार और अलमना अरशद ने बराबर 200 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर जगह बनाई है। बीकॉम में जौनपुर के केराकत तहसील के लकठेपुर गांव की आस्था सिंह ने सर्वोच्च 230 अंकों के साथ टॉप किया है। वहीं, अनिकेत जायसवाल 218 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर हैं। प्रतापगढ़ के सरायमुरार सिंह की नागरी सिंह के अलावा छवि अग्रहरि, भाविका पुरसवानी ने समान 212 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें